Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 67.71% वोटिंग हुई, अब तक 379 सीट पर चुनाव संपन्न, कश्मीर, बिहार और यूपी में सबसे कम वोट पड़े

67.71% Voter Turnout in Fourth Phase of Lok Sabha Elections; 379 Seats Voted So Far, Lowest Turnout in Kashmir, Bihar, and UP

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर 67.71% वोटिंग हुई। तेलंगाना की सभी 17 लोक सभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 78.44% वोट जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 37.98% वोट पड़े। वहीं, आंध्र प्रदेश में 68.04 फीसदी, बिहार में 54.14 फीसदी, झारखंड में 63.14 फीसदी, मध्य प्रदेश में 68.01 फीसदी, महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी, ओडिशा में 62.96 फीसदी, तेलंगाना में 61.16 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 56.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में अलग-अलग कारणों से 3 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से वाईएसआर कांग्रेस के विधायक अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक बूथ पर वोटर को थप्पड़ जड़ दिया।एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद चुनाव अधिकारियों ने तेलंगाना की हैदराबाद लोक सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया। वीडियो में वह बुर्का पहने महिला मतदाताओं से कथित तौर पर चेहरा दिखाने के लिए कह रही थीं। आंध्र प्रदेश में, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआरसीपी ने खासकर पलनाडु, कडप्पा और अन्नामय्या जिलों में एक-दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाए। बता दें कि 019 में चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 65.51% वोट पड़े थे। बीते दिन जिन 96 सीटों पर वोटिंग हुई. 2019 में इनमें से भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं।इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। अब तक 4 फेज में 23 राज्यों की 379 सीट पर वोटिंग हो चुकी है। पहले पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14%, दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग और तीसरे फेज में 93 सीटों पर 65.68% हुई थी। अब 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

The post लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 67.71% वोटिंग हुई, अब तक 379 सीट पर चुनाव संपन्न, कश्मीर, बिहार और यूपी में सबसे कम वोट पड़े appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 67.71% वोटिंग हुई, अब तक 379 सीट पर चुनाव संपन्न, कश्मीर, बिहार और यूपी में सबसे कम वोट पड़े

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×