Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गुरुद्वारे में सरदार प्रीतम सिंह बग्गा की बरसी पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गया गुरुद्वारा स्थित श्री गुरु सिंह सभा में स्वर्गीय सरदार प्रीतम सिंह बग्गा की बरसी श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।सुबह 8:00 बजे सहज पाठ की समाप्ति हुई। इसके उपरांत 8:30 बजे से सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ 10:00 बजे से तबला वाचक बेयंत सिंह के साथ ज्ञानी दयाल सिंह जी ने कीर्तन किया उपरांत परिवार एवं सिख समाज के लोगों ने कीर्तन किया। पाठ की समाप्ति के बाद उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 12:00 बजे अरदास के उपरांत लोगों ने लंगर छका। मौके पर इनके पुत्र अधिवक्ता अंकुश बग्गा ने बतलाया कि पिताजी की कमी हमेशा खलती रहती है।उनके कुशल व्यक्तित्व के कारण शहर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता एवं बुद्धिजीवी वर्गों  ने अपनी हाजिरी लगाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में रमेश सलूजा,भगवान सिंह, शरब सिंह,मंजीत सिंह गांधी, मसउद मंजर, अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, विनय सिन्हा, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, उदय श्रीवास्तव,अनुज सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, धनंजय कुमार सिंह उर्फ टिब्लू, सहित नगर विकास परिषद के सदस्य गण एवं पंजाबी समाज के लोग उपस्थित थे ।

The post गुरुद्वारे में सरदार प्रीतम सिंह बग्गा की बरसी पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

गुरुद्वारे में सरदार प्रीतम सिंह बग्गा की बरसी पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×