Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मेघा सम्मान समारोह में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मान पाकर हुए गदगद

गया चाकंद स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष- 2024 में आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण नगर प्रखंड एवं बेला प्रखंड में स्थित विभिन्न उच्च विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए मेघा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 135 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी संजू लाल,विशिष्ट अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो विकल कुमार सिंह एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजू लाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मेघा सम्मान समारोह के जरिए उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। राष्ट्र एवं समाज के बेहतर भविष्य की जिम्मेदारी आप सभी के कंधों पर हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर ही आप लोग विभिन्न क्षेत्रों में सुनहरे भविष्य के सपने बनाएंगे।  वहीं विशिष्ट अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विकल कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न विषयों में बेहतर करियर बनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में विनोद प्रसाद काशीनाथ प्रसाद,विकास मंडल, सुभाष कुमार, मुखिया विजय यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख संजीत पांडेय, सुभाष वर्मा, सुनील कुमार,संजय बरनवाल, राहुल कुमार रोशन, राजेंद्र विश्वकर्मा, नितिन सिंह,रतन यादव, नवीन यादव, पंकज शर्मा, बलवीर कुमार, अश्वनी कुमार गुप्ता एवं सुधीर गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंटू यादव एवं मंच का संचालन विनोद गुप्ता ने किया।

The post मेघा सम्मान समारोह में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मान पाकर हुए गदगद appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

मेघा सम्मान समारोह में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मान पाकर हुए गदगद

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×