Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए उमड़ा तीर्थयात्रियों का सैलाब, लंबे समय के बाद मार्ग पर लौटी रौनक, व्यवस्था भी चरमराई

Uproar over heavy pilgrim rush to Char Dham

छह महीने बाद 10 मई को देवभूमि में अलग नजारा दिखाई दिया। धार्मिक नगरी ऋषिकेश से चार धाम मार्ग पर रौनक शुरू हो गई। हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाकर धाम की ओर बढ़े जा रहे थे। चार धाम यात्रा मार्ग पर छोटे व्यापारियों की दुकान फिर सज गई हैं। यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए सड़कों पर पुलिस की दौड़ती गाड़ियां तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के साथ इंतजाम करने में जुट गई हैं। अब यह सिलसिला करीब छह महीने तक यूं ही जारी रहेगा।


पहली बार चार धाम यात्रा मार्ग पर 400 से ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती। इनमें 256 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। शुक्रवार सुबह विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए । इसके साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई। पहले दिन ही बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा। रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का भारी दवाब बन गया है। भारी संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम के अलावा बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। सोनप्रयाग में भी यात्रियों की लंबी कतार सुबह के समय देखने को मिली। केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग पुल से सोनप्रयाग बाजार तक यात्री धाम जाने के लिए कतार में लगे रहे। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पांव रखने की जगह नहीं मिली। यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की पोल खुली । भारी भीड़ के चलते श्रद्धालु बड़कोट से जानकीचट्टी तक जगह-जगह फंसे रहे। यमुनोत्री धाम के सड़क पड़ाव स्थल जानकी चट्टी और खरसाली में पार्किंग की व्यवस्था भी चरमराई । पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़ा संचालन और डंडी कांडी संचालन की सही व्यवस्था नहीं है। पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में 32,000 श्रद्धालु पहुंचे और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के साथ केदारनाथ के दर्शन किए। पिछले साल पहले दिन 21,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जो रिकॉर्ड था। चार धाम यात्रा मार्ग पर खराब मौसम ने तीर्थ यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया। हाईवे बंद होने के कारण तीर्थ यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग जगह-जगह फंसे रहे। बाद में यात्रा शुरू होने पर श्रद्धालु आगे के लिए रवाना हुए। ‌ वहीं दूसरी ओर सरकार के द्वारा चार धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित करने पर कहीं-कहीं विरोध प्रदर्शन भी दिखाई दिया। चार धाम के लिए अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 23 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। ‌कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या पहुंचने की आशा है, जो एक रिकॉर्ड भी बना सकती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर के मुताबिक पहली बार चारधाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। इसमें 4 लोग एक धाम की यात्रा साढ़े तीन लाख रुपए में कर सकते हैं। यदि चारों धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 1.95 लाख देने होंगे। किराए में आना-जाना, रुकना, खाना शामिल है। हेलिकॉप्टर भी वहीं रहेगा। एक ही दिन में वापसी का रेट 1.05 लाख रुपए रहेगा। प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू हुई है। केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग 20 जून तक फुल हो चुकी है। यह बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये की जा रही है। इस बार हेली टिकटों के दाम में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस वर्ष बदरीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा शुरू हो रही है। नागरिक उड्डयन विभाग गौचर से बदरीनाथ के लिए हेली सेवा शुरू कर रहा है। इसका एक तरफ का किराया 3970 रुपये रहेगा। इसमें जीएसटी और हेली बुकिंग करने वाली आईआरसीटीसी का सुविधा शुल्क शामिल नहीं है। यह शुल्क अलग से देय होगा।

भगवान बदरीनाथ की डोली पहुंची, कल खोले जाएंगे धाम के कपाट–

केदारनाथ के बाद यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट भी पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। जिला प्रशासन के मुताबिक गंगोत्री धाम में पहले दिन 12 हजार से अधिक और यमुनोत्री धाम में 2500 श्रद्धालु पहुंचे। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट मंत्रोचारण के साथ खोल दिए गए। इस मौके पर तुंगनाथ मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलते समय ढाई हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। भगवान बदरीनाथ की डोली शनिवार को धाम पहुंच गई । बदरी विशाल के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। 15 कुंतल फूलों से बदरीनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है। रविवार सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

The post Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए उमड़ा तीर्थयात्रियों का सैलाब, लंबे समय के बाद मार्ग पर लौटी रौनक, व्यवस्था भी चरमराई appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए उमड़ा तीर्थयात्रियों का सैलाब, लंबे समय के बाद मार्ग पर लौटी रौनक, व्यवस्था भी चरमराई

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×