Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गर्मी से राहत: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम हुआ ठंडा, दिल्ली में तेज आंधी ने किया अस्त-व्यस्त, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Relief from heat: Weather turned cold in most states of the country, severe storm caused chaos in Delhi, rain alert in 20 states

देश में गर्म सियासी माहौल के बीच मौसम राहत दे रहा है। पिछले दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बाद लोगों को सुकून मिला । इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में तापमान कम है। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। राजधानी दिल्ली से लेकर दक्षिण के राज्यों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी चलने से कई जगह होर्डिंग्स गिरे और कुछ फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया। कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर पड़े, जिससे लंबा देखने को मिला। नोएडा में तेज आंधी की वजह से एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई। उसके नीचे चार मजदूर दब गए। पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई। इसके नीचे चार मजदूर दब गए। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंधी के कारण तापमान में कमी आने का अनुमान भी लगाया गया है। विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। रात के वक्त हल्की बारिश होगी। मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी शुक्रवार रात दिल्ली-एनसीआर में 50 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी ने एक एडवाइजरी जारी कर निवासियों से घर के अंदर रहने, अपनी खिड़कियां और दरवाजे सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है। इससे पहले आईएमडी ने आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और तूफान आने की संभावना जताई थी। वहीं बेंगलुरु में गुरुवार रात से हुई बारिश के बाद पूरे शहर में पानी भर गया। कर्नाटक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 में पानी लीक होने के चलते 17 फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा। 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया । मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 5 दिन तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मध्य प्रदेश में आज बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि 3 उत्तरी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ जिलों में भी हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों में तेज बारिश होगी। उधर, देश के 7 राज्यों में गर्मी का असर भी देखने को मिला । शुक्रवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा और तेलंगाना में तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। अगले तीन इन राज्यों में बारिश और अच्छे मौसम की जताई संभावना। स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान नॉर्थ ईस्ट, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यहां बिजली गिरने के साथ आंधी के आसार भी बन रहे हैं। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

The post गर्मी से राहत: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम हुआ ठंडा, दिल्ली में तेज आंधी ने किया अस्त-व्यस्त, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

गर्मी से राहत: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम हुआ ठंडा, दिल्ली में तेज आंधी ने किया अस्त-व्यस्त, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×