Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Haryana Political Crisis: हरियाणा में सियासी संकट के बीच एक और नया मोड़, दुष्यंत चौटाला के तीन विधायकों ने पूर्व सीएम खट्टर से की मुलाकात

हरियाणा में चार दिनों से जारी सियासी संकट के बीच एक और नया मोड़ आ गया है । कांग्रेस के साथ मिलकर हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार को गिराने के लिए जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थे। लेकिन अब दुष्यंत को अपने ही विधायकों को संभालना मुश्किल पड़ रहा है। जिस समय दुष्यंत कांग्रेस नेताओं के साथ रणनीति बना रहे थे, उसी दौरान उनकी अपनी पार्टी के तीन विधायकों ने चुपके से बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करके सबको चौंका दिया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने दावा किया कि कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और चिंता की कोई बात नहीं’ है। विपक्षी दलों द्वारा सरकार के अल्पमत में होने के दावे का जिक्र करते हुए खट्टर ने कहा, जैसा वे सोच रहे हैं उनके पास संख्या बल नहीं है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने भी कहा कि राज्य सरकार स्थिर है और उसे कोई खतरा नहीं है। बता दें कि हरियाणा की सैनी सरकार से तीन दिन पहले 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लिया था। इसके बाद से दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में टूट के आसार हैं। जेजेपी के 3 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। जेजेपी के देवेंदर बबली (टोहाना), रामनिवास सुरजाखेड़ा (नरवाना) और जोगी राम सिहाग (बरवाला) का नाम बताया जा रहा है। जेजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पिछले दिनों इन्हीं तीन विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है। दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लेटर लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। बहुमत के लिए दो और विधायकों की जरूरत है।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

The post Haryana Political Crisis: हरियाणा में सियासी संकट के बीच एक और नया मोड़, दुष्यंत चौटाला के तीन विधायकों ने पूर्व सीएम खट्टर से की मुलाकात appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

Haryana Political Crisis: हरियाणा में सियासी संकट के बीच एक और नया मोड़, दुष्यंत चौटाला के तीन विधायकों ने पूर्व सीएम खट्टर से की मुलाकात

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×