Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Complete nonsense, happy he retired’: Robert Vadra on Sam Pitroda’s racist remark: रॉबर्ट वाड्रा ने राज्यसभा सदस्य बनने की जताई इच्छा, सैम पित्रोदा के रंगभेद पर दिए गए बयान को बताया बकवास

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान से घमासान मचा हुआ है। बुधवार को उन्होंने कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं तो दक्षिण में लोग अफ्रीकी लगते हैं। वहीं पश्चिम में लोग अरबी लगते हैं और उत्तर भारतीय गोरे होते हैं। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला था। गुरुवार को गांधी परिवार के राबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब आप इस (गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। वाड्रा ने कहा, अगर कोई रिटायर होकर दुनिया के किसी कोने में बैठा है, तो उसके मन में भी चर्चा में बने रहने की इच्छा होती है। ऐसे में यदि वह शख्स जमीन हकीकत जाने बगैर सोफे पर बैठकर कुछ भी कहता है, तो यह बकवास है। मुझे बहुत खुशी है कि सैम पित्रोदा रिटायर हो गए हैं। उनका बयान बिल्कुल गलत है। मेरी राय में यही सही होगा कि ऐसे लोगों को समय से पहले रिटायर कर दो। उन्होंने आगे कहा, जब आप गांधी परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। बकवास की बात है। बीजेपी को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल गया। वाड्रा ने कहा कि मैं किसी को जवाब देने के लिए राजनीति में नहीं आना चाहता। मैं देश के लोगों की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए शायद यह राज्यसभा के माध्यम से हो। मैं देश भर के लोगों के लिए काम करता रहूंगा और अमेठी, रायबरेली और मुरादाबाद की यात्रा करूंगा क्योंकि उनका आशीर्वाद पाकर मुझे बहुत खुशी होती है। इसलिए मैं निश्चित रूप से कुछ समय बाद सक्रिय राजनीति में शामिल हो जाऊंगा। विवादित बयानबाजी के बाद बुरी तरह घिरे सैम पित्रोदा को बाद में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसकी जानकारी खुद पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

The post Complete nonsense, happy he retired’: Robert Vadra on Sam Pitroda’s racist remark: रॉबर्ट वाड्रा ने राज्यसभा सदस्य बनने की जताई इच्छा, सैम पित्रोदा के रंगभेद पर दिए गए बयान को बताया बकवास appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

Complete nonsense, happy he retired’: Robert Vadra on Sam Pitroda’s racist remark: रॉबर्ट वाड्रा ने राज्यसभा सदस्य बनने की जताई इच्छा, सैम पित्रोदा के रंगभेद पर दिए गए बयान को बताया बकवास

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×