Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

New Maruti Suzuki Swift Launched In India: मारुति ने आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ नई स्विफ्ट लॉन्च की, पहले से ज्यादा मिलेगा एवरेज, कंपनी ने कार की कीमत से भी हटाया पर्दा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्विफ्ट कार राजधानी दिल्ली में धमाकेदार अंदाज में लॉन्च की। मारुति स्विफ्ट के लॉन्चिंग का कई दिनों से देश में इंतजार किया जा रहा था। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट भारत में आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस लॉन्च कर दी है। 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट बेहतर लुक-डिजाइन और काफी सारे नए फीचर्स, स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग, नया इंजन और बेहतर माइलेज के साथ आई है। चलिए, आपको नई एपिक स्विफ्ट की कीमत और खासियत बताते हैं। इस हैचबैक कार में कंपनी कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी कंपनी की ओर से ऑफर किया गया है। मारुति ने पुरानी स्विफ्ट के डिजाइन को और बेहतर करते हुए नई स्विफ्ट को पेश किया है। इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं, जिससे इसे नया लुक मिलता है। गाड़ी के फ्रंट बंपर, लाइट्स, ग्रिल को बदला गया है। इसके बोनट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा गाड़ी के रियर में भी टेल लाइट्स को बेहतर किया गया है। साइड प्रोफाइल में सी पिलर पर डोर हैंडल को हटाकर पारंपरिक जगह पर फिर से दिया गया है।

New Maruti Suzuki Swift Launched In India, Price Starts At Rs 6.49 Lakh

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई ऑप्शनल, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे ट्रिम के कुल 11 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6,49,000 रुपये से लेकर 9,64,500 रुपये तक है। नई एपिक स्विफ्ट को नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू जैसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया किया है। नई स्विफ्ट को आप 17,436 रुपये प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन मॉडल पर भी ले सकते हैं। New Swift थोड़ी बड़ी है। ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची होगी। हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है। कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है। इसके अलावा नए डिजाइन के अलॉय व्हील इसे और खूबसूरत बनाते हैं। कंपनी ने बताया कि नई स्विफ्ट के इंजन से इसका माइलेज पहले से बेहतर होगा। कंपनी ने दावा किया नया इंजन पिछले साल के मुकाबले मैन्युअल ट्रांसमिशन में 10 प्रतिशत और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14 प्रतिशत माइलेज में सुधार करेगा। नई Swift 2024 में कंपनी ने जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। 1197 सीसी के नए जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से इसे 81.6 पीएस की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Swift 2024 को भी 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। गाड़ी में नई तकनीक के साथ नए इंजन को देने का फायदा यह हुआ है कि इसके एवरेज में भी बढ़ोतरी हो गई है। अब नई स्विफ्ट को एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

The post New Maruti Suzuki Swift Launched In India: मारुति ने आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ नई स्विफ्ट लॉन्च की, पहले से ज्यादा मिलेगा एवरेज, कंपनी ने कार की कीमत से भी हटाया पर्दा appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

New Maruti Suzuki Swift Launched In India: मारुति ने आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ नई स्विफ्ट लॉन्च की, पहले से ज्यादा मिलेगा एवरेज, कंपनी ने कार की कीमत से भी हटाया पर्दा

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×