Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर

Lok Sabha Elections 2024: 88 seats up for grabs in phase 2

18वीं लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। यह शाम 6 बजे खत्म होगी। इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं। मतदान को लेकर युवाओं में जोश देखा गया। वहीं पहले चरण में हुई कम वोटिंग प्रतिशत भी निर्वाचन आयोग के लिए चिंता बढ़ा गया है। इस बार आयोग ने वोटरों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। आज केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं बिहार में 4 लोकसभा सीटो पर वोटिंग टाइम में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने यह फैसला भीषण गर्मी (हीट वेव) को देखते हुए लिया है। बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो कर शाम छह की बजाय सात बजे तक चलेगा। यानी 12 घंटे वोट डाले जा सकेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया है। सेकेंड फेज में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। दूसरे चरण कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस) – तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा,अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं यूपी की मेरठ, अमरोहा, मथुरा, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है। कुल 91 उम्मीदवार मैदान हैं। इनमें 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 1 करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सात और एक सीट बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने जीती थी। 2019 में सेकेंड फेज की सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है। दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण के बाद केरल, राजस्थान और त्रिपुरा में चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था:

Lok Sabha Elections 2024: 88 seats up for grabs in phase 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है। राहुल गांधी ने लिखा- देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और संविधान का सिपाही बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा यह दुखद है कि लोकतंत्र कहां जा रहा है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की जरूरत है। सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी। बता दें पहले चरण में कुल 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर पिछले शुक्रवार को हुए वोटिंग में लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ेइलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ेस्वामीनाथन रिपोर्ट: पहले भारत रत्न का सम्मान,अब उन्हीं स्वामीनाथन की कृषि रिपोर्ट कृषि मंत्रालय की वेबसाइट से गायब, जानें कौन हैं स्वीनाथन क्या है इनकी रिपोर्ट

The post लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर appeared first on DW Samachar.



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×