Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मानसून सत्र से सस्पेंड किए संजय सिंह के साथ विपक्षी नेताओं ने पूरी रात संसद परिसर में दिया धरना, आप नेता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

Opposition stages overnight protest in Parliament complex over Manipur crisis, suspension of AAP MP Sanjay Singh
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Pinterest
  • YouTube
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मणिपुर हिंसा

सोमवार को मानसून सत्र से सस्पेंड किए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के समर्थन में विपक्ष के नेता भी आ गए हैं। ‌संजय को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को पूरी रात विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा टीएमसी से डोला सेन और शांता छेत्री, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, अमीबेन और जेबी माथेर, सीपीएम से बिनॉय विश्वम, सीपीआई से राजीव के अलावा बीआरएस नेता भी शामिल हुए।

आप नेता संजय ने कहा, ‘कल पूरी रात हम गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की और कहा, हमारी एक ही मांग है कि पीएम मोदी मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम यहां विरोध करते रहेंगे और मैं अभी भी पीएम मोदी से अनुरोध कर रहा हूं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बात करें। मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी देशभर में विरोध- प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर होगा। वहीं संसद के मानसून सेशन को लेकर जॉइंट स्ट्रैटजी बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया मीटिंग करेगा। ये मीटिंग राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में होगी।

आप सांसद संजय सिंह ने संसद के बाहर की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बैठे हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, ‘हर रात की सुबह होती है। संसद का परिसर।संजय सिंह ने कहा, ‘कल पूरी रात हम लोग यहां गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे। पूरा दिन बैठे रहे। हमारी एक ही मांग है प्रधानमंत्री से कि उन्हें मणिपुर की हिंसा पर जवाब देना होगा। देश का एक हिस्सा, जो हमारा बॉर्डर स्टेट है, ऐसे राज्य में अगर 80-90 दिनों से हिंसा चल रही है तो पीएम खामोश कैसे रह सकते हैं? केंद्रीय मंत्री, राज्य की मंत्री का घर जला दिया गया। बच्चों का कत्ल हो रहा है, महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहा है। सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली तस्वीर आई। महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया जा रहा है।

उसमें एक महिला का पति करगिल युद्ध में हिस्सा ले चुका है। आप कल्पना कीजिए कि सेना का रिटायर्ड सूबेदार कहता है कि मैंने करगिल युद्ध में हिस्सा लेकर देश की रक्षा कर ली लेकिन अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाया। संसद के गतिरोध को कम करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की। इसके अलावा, द्रमुक नेता टीआर बालू सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी बात की है, लेकिन बात नहीं बनी। आज मंगलवार को भी सदन में भारी हंगामा होने के आसार हैं।

Opposition stages overnight protest in Parliament complex over Manipur crisis, suspension of AAP MP Sanjay Singh


बता दें कि मंगलवार को 27 विपक्षी सांसदों ने नियम 267 के तहत मणिपुर पर राज्यसभा में चर्चा की मांग के लिए नोटिस दिया था। सभापति ने इसे स्वीकार नहीं किया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई है। फिर दोपहर 12 बजे से उच्च सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ। सांसद संजय सिंह सभापति जगदीप धनखड़ के आसन के पास जाकर बहस करने लगे। धनखड़ ने उन्हें वापस अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, लेकिन संजय सिंह नहीं माने। धनखड़ ने संजय सिंह का नाम लिया और चेतावनी दी। फिर भी संजय सिंह सभापति के पोडियम के पास खड़े होकर बहस करते रहे। इसके बाद धनखड़ ने सरकार से संजय को सस्पेंड करने का प्रस्ताव लाने को कहा। मंत्री पीयूष गोयल प्रस्ताव लाए और उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

मानसून सत्र से सस्पेंड किए संजय सिंह के साथ विपक्षी नेताओं ने पूरी रात संसद परिसर में दिया धरना, आप नेता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×