Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Former India all-rounder Ajit Agarkar appointed chairman of Senior Men’s Selection Committee

तेज गेंदबाज अजित अगरकर बने टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता, चुनेंगे वर्ल्ड कप की टीम

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Pinterest
  • YouTube
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के विजेता अजीत आगरकर को बीसीसीआई ने टीम लिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज क्षेत्र शर्मा के कार्यकाल खत्म होने के बाद अजीत आगरकर को उनकी जगह मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है भारतीय क्रिकेट टीम का चुनाव वर्ल्ड कप के लिए करेंगे.

फरवरी में खाली हुआ था पद: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद फरवरी में खाली हो गया था बता दें कि चेतन शर्मा ने फरवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था इसके 2 महीने बाद अजीत आगरकर का चुनाव मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए किया गया है.

चुनी गई नई सेलेक्शन कमेटी: अजित अगरकर की अगुवाई में एक नई सेलेक्शन कमेटी का चुनाव हुआ है जिसमें सलिल अंकोला शिव सुंदर दास सुब्रतो बनर्जी श्रीधरन शरथ शामिल है. सेलेक्शन कमेटी अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का चुनाव करेगी.

अजीत आगरकर का अंतरराष्ट्रीय करियर:

अजीत आगरकर भारत के लिए 26 टेस्ट 191 वनडे और चार टी20 मैच खेल चुके हैं आपको बता दें कि 191 वनडे में अजीत आगरकर के 288 विकेट हैं वहीं उनके नाम क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में एक टेस्ट शतक भी दर्ज है.
अक्टूबर में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होगा जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम कड़ी मेहनत और तैयारी भी कर रही है आपको बता दें कि भारत ने 2011 के बाद से कोई भी आईसीसी का वर्ल्ड कप नहीं जीता है



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

Former India all-rounder Ajit Agarkar appointed chairman of Senior Men’s Selection Committee

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×