Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आज से हुए कई बदलाव, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटे, यह 5 नियम भी बदले

Six Major changes coming into effect from today including LPG gas cylinder prices cut by ₹171.50
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Pinterest
  • YouTube
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज महीने की 1 तारीख यानी 1 मई है। आज से कई बड़े बदलाव हो गए हैं। यह बदलाव सीधे ही आप से जुड़े हुए हैं। पंजाब नेशनल बैंक जानी पीएनबी एटीएम चार्ज से लेकर जीएसटी के नियम और मेट्रो में छूट को लेकर 6 बड़े बदलाव हुए हैं। वहीं आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम भी सस्ते हो चुके हैं। इसकी कीमत में करीब 172 रुपये की कमी आई है, जिससे दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर के दाम 1856.50 रुपये हो चुका है।

हर माह की 1 तारीख को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां गैस का दाम रीवाइज करती हैं। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिल रहा है। कोलकाता में दाम 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गए हैं। मुंबई में ये 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा है। चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपए में मिल रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। हालांकि इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम वाला) के दाम 1103 रुपए पर बने हुए हैं।

देश की तीनों प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगा लिए हैं। कंपनियों का दावा है कि एआई की मदद से स्पैम मैसेज और कॉल्स नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जाएंगे। सरल शब्दों में कहें तो अब तक हमें कॉल आने के बाद पता चलता था कि यह स्पैम कॉल है। फिर हम उसे ब्लॉक करते थे। अब वह नेटवर्क पर पहले ही ब्लॉक हो जाएंगे और कॉल हम तक नहीं पहुंचेंगे। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कंपनियों को 30 अप्रैल की डेडलाइन दी थी।

ऐसे ही टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में औसतन 0.6% की बढ़ोतरी की है। 2023 में यह दूसरी बार है जब टाटा ने कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले बढ़ती इनपुट लागत के कारण जनवरी में कीमत 1.2% बढ़ा दी थी।

पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम से ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके अनुसार एटीएम से पैसे निकालते वक्त अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो 10 रुपए चार्ज देना होगा।

इसी प्रकार सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो। यानी अब निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं। KYC के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं। डिटेल्स के साथ KYC के लिए एक फॉर्म भरना होता है।

वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने/बिलिंग साइकिल में अधिकतम 5000 रुपए कैशबैक मिलेगा। पहले शॉपिंग कैटेगरी में अधिकतम 10 हजार कैशबैक मिलता था। इसके अलावा कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा अब नहीं मिलेगी। पहले कार्ड होल्डर को हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार फ्री एक्सेस दिया जाता था।



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

आज से हुए कई बदलाव, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटे, यह 5 नियम भी बदले

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×