Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बिहार बोर्ड ने 10वीं का भी परीक्षा परिणाम किया जारी, टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का रहा दबदबा, 81.04 प्रतिशत छात्र हुए सफल

Bihar Board (BSEB) Matric Result 2023: Once Again girls dominated the Toppers List, 81.04 percent students were Successful
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Pinterest
  • YouTube
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बिहार बोर्ड (बीएसईबी) ने 12वीं के बाद आज दोपहर 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। यानी मार्च के महीने में बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ‌बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की मदद से घोषित किया गया है। इससे पहले बीएसईबी ट्विटर हैंडल ने इसकी पुष्टि की थी। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की तरह कक्षा 10वीं रिजल्ट टॉपर्स लिस्ट में भी छात्राओं का दबदबा देखने को मिल रहा है।

इस परीक्षा में प्रदेश भर से 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राएं शामिल हुईं थीं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। मोहम्मद युम्मान अशरफ ने टॉप किया है जो इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा का छात्र है। 489 अंक मिला है। राज्य में प्रथम स्थान है। दूसरे स्थान पर दो लड़कियां हैं। नम्रता कुमारी (भोजपुर) और ज्ञानी अनुपना (औरंगाबाद) 486 अंक मिले हैं। नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंनदन कुमार पंडित तीसरे स्थान पर हैं। आनंद किशोर ने बताया कि 5 साल से बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट देश भर में सबसे पहले जारी किया जाता रहा है। देश भर में बिहार बोर्ड ने कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बार टॉप 5 की लिस्ट में 11 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा।
वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा। इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा के चौथा, पांचवां एवं छठा स्थान पाने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा।परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसे वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in की मदद से अब अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।



This post first appeared on Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous, please read the originial post: here

Share the post

बिहार बोर्ड ने 10वीं का भी परीक्षा परिणाम किया जारी, टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का रहा दबदबा, 81.04 प्रतिशत छात्र हुए सफल

×

Subscribe to Digital Women - Daring ! Inspiring ! Courageous

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×