Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आप भी हैं ‘Workaholic’ तो जान लें ये बात

किसी भी ऑफिस का मालिक यही चाहता है कि उसके कर्मचारी दिन रात काम करते रहें। आप भी अपने घर में अगर नौकर रखते हैं तो आप भी यही चाहते हैं कि वो बिना वक़्त बर्बाद किए बस काम ही करता रहे। काम करना और काम में बने रहना, बहुत ही अच्छी आदत है लेकिन अगर काम आपके ऊपर हावी होने लगे, तो यह सामान्य नहीं है।

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग अपने करियर में ऊपर जाने के लिए बहुत देर तक काम करते हैं और कभी Boss को न भी नहीं कहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काम के बिना रह नहीं पाते हैं। जो बिना काम के नहीं रह पाते हैं या लगातार काम के बारे में सोचते हैं। वह Workaholic Syndrome के शिकार होते हैं।

इन लक्षणों को देखकर पहचानें, कहीं आप भी तो Workaholic’ नहीं

  • Workaholic लोगों को रोज़ कुछ ना कुछ करने के लिए चाहिए होता है।
  • अगर उनके पास काम नहीं होता है तो उनको दिक्कत होने लगती है।
  • जो इस Syndrome के शिकार हो जाते हैं उन्हें लगातार काम करने का नशा रहता है। उनके पास रोजाना टू डू लिस्ट अगर नहीं है तो उनको उलझन होने लगती है।
  • जरूरत से ज्यादा काम करने वाले अक्सर गलती होने पर कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेते हैं और अपने सिर पर कभी भी किसी गलती की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।
  • ऐसे लोग हमेशा अपने सहकर्मियों के लिए अवेलेबल रहते हैं। फिर चाहे उनकी छुट्टी का दिन ही क्यों ना हो और इनकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि किसी काम के लिए अपने सहकर्मी या टीम पर भरोसा नहीं कर पाते। साथ ही जरूरत से ज्यादा माइक्रोमैनेज भी करने लगते हैं।
  • Workaholic लोगों के लिए यह मायने नहीं रखता है कि परिवार में कोई सेलिब्रेशन, त्यौहार या पार्टनर के साथ डिनर पर जाना है।
  • यहां तक कि अपनी सेहत के साथ ही वह कंप्रोमाइज करते हैं। ऐसे लोग काम को सबसे पहले तवज्जो देते हैं।

यह भी पढ़ें – Monsoon आते ही न करें इन चीज़ों का इस्तेमाल वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

The post आप भी हैं ‘Workaholic’ तो जान लें ये बात first appeared on AbStar News.


This post first appeared on Top 10 News, please read the originial post: here

Share the post

आप भी हैं ‘Workaholic’ तो जान लें ये बात

×

Subscribe to Top 10 News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×