Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BCCI ने किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और Test Series में मौका

एक तरफ क़यामत की गर्मी पड़ रही है वहीं BCCI ने शुक्रवार (23 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और Test Series के भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भी रोहित टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है।

टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ वनडे औऱ टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और तेज़ गेंदबाज़ मुकेश पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

अनुभवी स्पिनर मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया। बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। Test Series का आगाज़ 12 जुलाई से होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 27 जुलाई से शुरू होगी और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ 3 अगस्त से खेली जाएगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

यह भी पढ़ें – Sunny Deol के बेटे की शादी में ‘डर’ की वजह से नहीं आए थे Shah Rukh Khan

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

The post BCCI ने किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और Test Series में मौका first appeared on AbStar News.


This post first appeared on Top 10 News, please read the originial post: here

Share the post

BCCI ने किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और Test Series में मौका

×

Subscribe to Top 10 News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×