Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कठिन सवालों पर CM Yogi ने कही ये बात, – परीक्षा का मतलब छात्रों को परेशान करना नहीं हो सकता

परीक्षा कोई सी भी हो उसमें कठिन सवाल मौजूद न हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। छात्र-छात्रों की परेशानी समझते हुए CM Yogi Adityanath ने भी ऐतराज़ जताया है। CM Yogi ने बुधवार (14 जून) को लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित मेधावियों के सम्‍मान कार्यक्रम में कहा कभी-कभी परीक्षा में इतने कठिन सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनके जवाब परीक्षक को ही पता न हों। ऐसे कठिन सवाल पूछने से क्‍या फायदा? परीक्षा का मतलब छात्र-छात्रों को परेशान करना नहीं हो सकता। परीक्षा में एक सामान्य प्रकृति के प्रश्न होने चाहिए।

CM Yogi ने कहा कि छह साल पहले उत्‍तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं नकल के लिए बदनाम थीं। स्‍कूलों में पढ़ाई कम होती थी। परीक्षाएं काफी लंबे समय तक चलती थीं। तीन-तीन महीने तक परीक्षाएं चलती थीं। हमारे समय में नकल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। सीएम ने कहा कि मैंने विभाग को पहले ही कहा था कि क्या परीक्षा की प्रक्रिया में लगने वाले समय को हम सीमित नहीं कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस लक्ष्य को प्राप्त किया जिसमें 15 दिन के अंदर परीक्षा, 14 दिन के अंदर परिणाम आए।’

CM Yogi ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपए का चेक, टैबलेट आदि देकर सम्‍मानित किया। जनपद की मेरिट सूची में आए मेधावियों काे भी जिला स्‍तर पर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में 1,745 मेधावियों को सम्‍मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें टैबलेट भी दिए गए। इस मौके पर 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों और 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण भी सीएम योगी ने किया।

CM Yogi ने कहा कि नकल कराने वाले देश के दुश्‍मन हैं। यह मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने जैसा है। नकल विहिन परीक्षाएं होनी चाहिए। हमने नकल पर लगाम लगाई। सीएम योगी ने कहा कि यूपी के प्राइमरी स्‍कूलों में पहले फर्नीचर नहीं था। व्‍यवस्‍था खस्‍ताहाल थी। भवन खंडहर हो गए थे। पिछले छह साल के दौरान यूपी में 1.33 लाख प्राइमरी स्‍कूलों को कायाकल्‍प हुआ है। अब स्‍कूलों में आज अच्‍छी बिल्डिंग, स्‍मार्ट क्‍लास और लैब हैं। मिशन कायाकल्‍प एक उदाहरण है। हमने 1.62 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की। माध्‍यमिक शिक्षा के विद्यालयों के पास भी मौका है।

CM Yogi ने मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री चलाई जा रही अभ्‍युदय कोचिंग का उल्‍लेख करते हुए कहा कि कई मेधावियों ने इसके जरिए सफलता प्राप्‍त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सीएम ने कहा कि मुझे प्रसन्‍नता है कि यूपी के छात्रों ने अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्‍छा स्थान प्राप्‍त करना शुरू किया है। मंगलवार को आए नीट के परिणाम में भी यूपी के छात्रों ने बहुत अच्‍छे परिणाम लाए हैं, और अच्‍छे परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। सीएम ने स्‍कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।

यह भी पढ़ें – Shah Rukh Khan ने दिया हेटर्स को जवाब, बोले -‘बस कुत्ते भी मेरी फिल्म पसंद करने लग जाएं’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

The post कठिन सवालों पर CM Yogi ने कही ये बात, – परीक्षा का मतलब छात्रों को परेशान करना नहीं हो सकता first appeared on AbStar News.


This post first appeared on Top 10 News, please read the originial post: here

Share the post

कठिन सवालों पर CM Yogi ने कही ये बात, – परीक्षा का मतलब छात्रों को परेशान करना नहीं हो सकता

×

Subscribe to Top 10 News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×