Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शक्ल से पिता मगर दिल से चोपड़ा ही है Priyanka Chopra की लाडली ‘Malti Marie’ 

बच्चों की हरकतें या तो माता से मिलती हैं या पिता से। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि अपने ज़माने में मिस वर्ल्ड रह चुकीं एक्ट्रेस Priyanka Chopra की बेटी Malti Marie किस पर गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Priyanka Chopra ने अपनी बेटी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि मालती देखने में जोनस फैमिली पर गई है लेकिन वह दिल से चोपड़ा है।

इन दिनों Priyanka Chopra भारत आई हुईं हैं। हाल ही में उन्होंने नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के इवेंट में शिरकत की थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते वह अपनी बहन परिणीती कि शादी भी अटेंड करेंगी। प्रियंका इस बार बेटी मालती को लेकर भी आई हैं।

Priyanka Chopra ने बताया कि मालती स्ट्रीट फूड्स की शौकीन है। मोमोज उसके फेवरिट हैं। वह चटपटा खाना पसंद करती है। बता दें कि Priyanka Chopra की बेटी जनवरी 2023 में एक साल की हुई है। प्रियंका और निक की बेटी प्रीमच्योर पैदा हुई थी। पैदा होते ही उसे अस्पताल में रहना पड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक Priyanka Chopra ने एक मीडिया इंटरैक्शन में बताया कि उनकी बेटी असली चोपड़ा है। Priyanka Chopra बताती हैं कि वह चोपड़ा फैमिली की तरह फूडी है। मालती को खाने में बिरयानी और मटर पनीर पसंद है।

Priyanka Chopra ने बताया कि उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के लुक्स बिल्कुल जोनस फैमिली पर गए हैं। प्रियंका और उनके पति विदेश में रहने के बाद भी भारत के ट्रडिशंस दिल से फॉलो करते हैं। अपनी बेटी को अभी से इंडिया के कल्चर से रूबरू करवाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें – भारत बनेगा बलशाली, रूस संग मिलकर बनाएगा ‘BrahMos Hypersonic Missile’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

The post शक्ल से पिता मगर दिल से चोपड़ा ही है Priyanka Chopra की लाडली ‘Malti Marie’  first appeared on AbStar News.


This post first appeared on Top 10 News, please read the originial post: here

Share the post

शक्ल से पिता मगर दिल से चोपड़ा ही है Priyanka Chopra की लाडली ‘Malti Marie’ 

×

Subscribe to Top 10 News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×