Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अप्रैल महीने के पहले ही दिन ‘Amul’ दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी

आज अप्रैल महीने के पहले ही दिन महंगाई की मार जनता पर पड़ गई है। गुजरात में Amul दूध ने एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही Amul ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज़ मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं।

कहना गलत नहीं होगा कि नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही गुजरात के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। ये नई कीमतें आज (1 अप्रैल) से लागू हो गई हैं। नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, Amul शक्ति 58 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। इसके साथ ही भैंस के दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब 34 रुपए प्रति 500 ​​एमएल के भाव से बिकेगा। गौरतलब है कि बीते छह महीने में यह दूसरी बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे अब सबका बजट गड़बड़ाता नज़र आ रहा है।

गुजरात में Amul दूध के दाम में बढ़ाने के बाद कंपनी ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बाद किसानों की लागत मूल्य में तेजी से इजाफा हुआ है। अब राज्य में कंपनी ने दूध की कीमतों में इज़ाफे का फैसला किया है।

देखने वाली बात ये है कि Amul ब्रैंड्स के दाम छह महीने में दूसरी बार बढ़े हैं। गुजरात से पहले पूरे देश में दूध की कीमतें दो रुपये तक बढ़ चुकी हैं। उधर, अमूल डेयरी ने दूध की खरीद में पशुपालकों को 20 रुपये प्रति किलो फैट की दर से मूल्य वृद्धि करने का फैसला किया। ऐसे में अब पशुपालकों को 800 रुपए से बढ़ाकर 820 रुपए प्रति किलो वसा का भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध भरने वाले सदस्यों को दुर्घटना बीमा देने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें – कास्टिंग काउच पर Shiv Thakare का चौंका देने वाला दावा सुनकर उड़े सभी के होश

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

The post अप्रैल महीने के पहले ही दिन ‘Amul’ दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी first appeared on AbStar News.


This post first appeared on Top 10 News, please read the originial post: here

Share the post

अप्रैल महीने के पहले ही दिन ‘Amul’ दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी

×

Subscribe to Top 10 News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×