Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पल पल दिल के पास, फिल्म आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, देखे रिव्यू और रेटिंग

‘पल पल दिल के पास’ एक रोमांटिक कहानी है जिसमें प्यार के साथ दर्द भी है। इस फिल्म में रोमांस के साथ ड्रामा, एडवेंचर और थ्रिलर का भी जबरजस्त मसाला है।

फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल हिंदी सिनेमा में कदम रख चुके हैं। पल पल दिल के पास एक रोमांटिक कहानी है जिसमें प्यार के साथ दर्द भी है। सनी देओल वाला एक्शन भी है क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे है, और फिल्म के निर्माता भी हैं।

एक और लीक से हटकर फिल्म के साथ तैयार आयुष्मान खुराना

सनी देओल ने अपनी फिल्म पल पल दिल के पास में अपने ही बेटे करण देओल को लांच किया हैं। इस फिल्म में रोमांस के साथ ड्रामा, एडवेंचर और थ्रिलर का भी जबरजस्त मसाला है। इस फिल्म से करन देओल के साथ सहर बांबा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। मेकर्स का दावा है कि ये इस जेनेरेशन की सबसे बड़ी लव स्टोरी है।

पल पल दिल के पास फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होने के बाद समीक्षक काफी निराश हुए हैं। RJ स्तुति ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें फिल्म शुरु होने के 20 मिनट बाद ही ऐसा लगा कि घर चले जाना चाहिए। उन्होंने ये भी लिखा है कि वो इस फिल्म को देखने से बेहतर पल पल दिल के पास ओरिजिनल गाना सुनना पसंद करेंगी, स्तुति ने आगे लिखा- मुझे माफ कर दो प्लीज।

 फिल्म क्रिटिक सुमित ने इस फिल्म को सिरदर्द बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ये फिल्म आउटडेटेड है, और उसे ठीक तरह से नहीं बनाया गया है। उन्होंने फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की है। करण देओल के बारे में उन्होंने लिखा है कि पूरी फिल्म में उनके चेहरे का भाव एक ही जैसा रहता है, वहीं सहर ठीक- ठाक हैं।

तो वहीँ अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि समीक्षकों ने इस फिल्म को क्या रिव्यू और रेटिंग दी है? जाने माने समीक्षक सैबल चटर्जी ने इस फिल्म को पांच में से एक स्टार देते हुए लिखा है कि करन देओल अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं। नई जोड़ी होने के बावूजद ये फिल्म पर्दे पर कोई ताज़गी नहीं ला पाई, वजह है कि ये कहानी बहुत पुरानी है।

IIFA Awards 2019, सितारों से सजी एक शाम



This post first appeared on Top 10 News, please read the originial post: here

Share the post

पल पल दिल के पास, फिल्म आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, देखे रिव्यू और रेटिंग

×

Subscribe to Top 10 News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×