Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BrahMos Supersonic Cruise missile successfully test fired Tazaa Khabar

 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का ओडिशा के चांदीपुर में सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल का निशाना एक जहाज था।

भुवनेश्वर, पीटीआई। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

भुवनेश्वर, पीटीआई। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार 17 दिसंबर को ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ब्रह्मोस का यह संस्करण डीआरडीओ और ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया है। यह मिसाइल 290 किमी तक हमला करने में सक्षम है और 300 किलोग्राम वजन तक ले जा सकती है।
ऑप्शन ट्रेडिंग करके डेली पैसा कमाओ 5000  से भी जयादा इनकम कीजिये   : ATGNSE Nifty Option Trading Tips

रक्षा सूत्रों ने कहा, 'मिसाइल का परीक्षण सुबह 8.30 बजे चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज

रक्षा सूत्रों ने कहा, 'मिसाइल का परीक्षण सुबह 8.30 बजे चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) के लॉन्च कॉम्प्लेक्स -3 में एक मोबाइल स्वायत्त लांचर (Mobile Autonomous Launcher)से किया गया था। सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण सभी मापदंडों के साथ पूरा हुआ।'

ब्रह्मोस, दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और जमीन से लॉन्च किया जा सकता है। यह रूसी संघ के DRDO और NPO Mashinostroyenia के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसने संयुक्त रूप से BrahMos Gospace का गठन किया है।

मिसाइल के भूमि-लॉन्च सतह से सतह संस्करण को पहली बार 2007 में भारतीय सेना के साथ शामिल किया गया था। समुद्री लॉन्च संस्करण को 2017 के बाद भारतीय नौसेना के साथ तैनात किया गया है।
ऑप्शन ट्रेडिंग करके डेली पैसा कमाओ 5000  से भी जयादा इनकम कीजिये   : ATGNSE Nifty Option Trading Tips


This post first appeared on Tazaa Khabar Hindi News- Latest News In Hindi, Hindi News Headlines India, please read the originial post: here

Share the post

BrahMos Supersonic Cruise missile successfully test fired Tazaa Khabar

×

Subscribe to Tazaa Khabar Hindi News- Latest News In Hindi, Hindi News Headlines India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×