Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

विधायक कंवरपाल का जनता दरबार

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं हल्का जगाधरी के विधायक श्री कंवरपाल ने वीरवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह छछरौली में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने गांव छौली निवासी पौली देवी पत्नी शिया राम को कृषि कार्य के दौरान बिजली का करंट लगने से पति की मृत्यु होने पर मार्किट कमेटी छछरौली की ओर से 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक भी प्रदान किया। गौरतलब है कि कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है अथवा अंग भंग हो जाता है तो पीडि़त परिवार को सरकार द्वारा संबंधित मार्किट कमेटी के माध्यम से समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। 
    साप्ताहिक जनता दरबार में विधानसभा अध्यक्ष श्री कंवर पाल के समक्ष क्षेत्र के लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन लगवाने, बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने,  मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, गलियां-नालियां बनवाने, सड़क, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित समस्याएं रखी, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे और यदि कहीं से पेयजल पाईप लाईन लिकेज होने की शिकायत मिलती है तो उसे तुरन्त ठीक करवाया जाए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को निर्धारित शैडयूल अनुसार बिजली की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें और यदि  कही से बिजली की तारें ढीली होने या ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत मिलती है तो उसे ठीक करवाएं ताकि लोगो को अपने रोजमर्रा के कार्यो में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का समाधान करने में पूरी रूचि लें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष गांव ताहरी निवासी जसविन्द्र सिंह, राजबीर, संजीव व धर्मबीर आदि ने गांव की पंचायती भूमि से अवैध कब्जे हटवाने, गांव मुकारबपुर निवासी सुदेश रानी, मोहन लाल, राकेश कुमार, रमेशो देवी, जरनैलो देवी आदि ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने, गांव छौली निवासी प्रेम चन्द ने लाडली सामाजिक सुरक्षा पैंशन लगवाने, ग्राम पंचायत शहजादवाला की सरपंच सुमन देवी ने गांव शहजादवाला व चिकन में बिजली की पुरानी तारें बदलने एवं ट्रांसफार्मर का स्वीच ठीक करवाने, टिब्बी अराईया निवासी सकुरी व इकबाल ने बरसात के दौरान कच्चा मकान गिरने व मकान क्षतिग्रस्त होने पर मकान बनवाने व मकान की मुरम्मत करवाने हेतू आर्थिक सहायता दिलाने, गांव दसौरा के सरपंच दयाल सिंह ने गांव दसौरा से दसौरी जाने वाली सड़क में बरसाती पानी की निकासी हेतू पुलिया लगवाने, गांव कोट वासियो ने कोट से हरिजन बस्ती में जाने वाली सड़क पर पुलिया लगवाने,छछरौली निवासी रेखा देवी, प्रवेश रानी आदि ने वार्ड नम्बर 20 में पठान वाली गली बनवाने व स्ट्रीट लाइट लगवाने, गांव जटहेडी व गांव तेलीपुर वासियों ने गांव में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखवाने व बिजली की ढीली तारंे ठीक करवाने आदि मांगें रखी।

इस अवसर पर छछरौली के तहसीलदार अश्वनी गंभीर, नायब तहसीलदार दिनेश सिंह, बिजली निगम के एसडीओ पंकज देसवाल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय भाटी, कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ सतीश गर्ग, मार्किट कमेटी छछरौली के सचिव संत कुमार, ब्लाक समिति छछरौली के वाईस चेयरमैन काला राम, भाजपा नेता कपिल मुनीष गर्ग, बंसी लाल सैनी, अशोक बहादूरपुर, तेजपाल, जन स्वास्थ्य विभाग के जेई महावीर सिंह, जेई पंचायती राज दिनेश चैहल आदि भी उपस्थित थे।


This post first appeared on यमुनानगर हलचल, please read the originial post: here

Share the post

विधायक कंवरपाल का जनता दरबार

×

Subscribe to यमुनानगर हलचल

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×