Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मुँह के छालों का सरल उपचार (Mouth Ulcers Home Treatment)

मुँह के छालों का सरल उपचार


"फेनिल मदिरा है, मत इसको कह देना उर का छाला"
उर के छालो का इलाज़ हरिवंश राय बच्चन जी की मधुशाला ने कर दिया। पर मुँह के छालों का क्या ?  मुँह के  छाले बहुत कष्ठदायी होते  है। खाना तो दूर पानी पीना भी दुश्वार हो जाता है।


असंतुलित आहार, पेट में दिक्कत, पान-मसालों का अधिक सेवन, छालों का प्रमुख कारण है। मुँह के छाले गालों के अंदर और जीभ पर होते हैं। खाना कहते वक़्त, छालों के कारण  बहुत तेज दर्द होता है। लेकिन, इसका उपचार संभव एवं सरल  है और यह आपके आसपास ही मौजूद है।

मुंह के छालों का घरेलू उपचार:




छाले होने पर कत्था और मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुंह के छालों पर लगाने से आराम मिलता है।

शहद में मुलहठी का मिश्रण  बनाकर,  इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को मुंह से बाहर टपकने दें।

अमलतास के गूदे को मुंह में रखने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।

अमरूद के मुलायम पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुंह के छाले से राहत मिलती है और छाले ठीक हो जाते हैं|

छाले पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लगाएँ.

बर्फ के टुकड़ों को चूसने पर छाले के सूजन में कमी हो सकती है







Share the post

मुँह के छालों का सरल उपचार (Mouth Ulcers Home Treatment)

×

Subscribe to स्वदेशी चिकित्सा Swadeshi Chikitsa (heal Natural Way)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×