Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bihar Diesel Anudan Yojana: DBT agriculture.bihar.gov.in registration

बिहार डीजल अनुदान योजना 2023| Bihar Diesel Anudan Yojana| Diesel Anudan Yojana Registration| किसान डीज़ल अनुसान सब्सिडी स्कीम | डीजल अनुदान फॉर्म | Bihar Diesel Anudan Yojana Status

Bihar Diesel Anudan Yojana: जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का गठन किया जाता है। सरकार समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं गठित करती रहती है जिससे कि किसानों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के लाभ उपलब्ध करा सके। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत हाल ही में बिहार सरकार ने की है जिसका नाम है बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 (Bihar Diesel Anudan Yojana)।

इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के किसानों को सिंचाई हेतु रबी व खरीफ की फसलों के लिए Bihar Diesel Anudan Yojana के तहत Diesel Anudan का लाभ प्रदान किया जाएगा । बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 के अंतर्गत किसानों को ₹50 प्रति लीटर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा । जिससे कि किसान रबी और खरीफ फसल की सिंचाई के लिए डीजल का उपयोग कर सकेगें।

डीजल अनुदान योजना बिहार 2023 ऑनलाइन पंजीकरण

जैसा कि हम सब जानते हैं किसानों को सिंचाई करने के लिए सिंचाई पंप की आवश्यकता होती है।  इस सिंचाई पंप को चलाने के लिए डीजल का उपयोग किया जाता है। बढ़ते हुए डीजल के दामों को देखते हुए बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है कि किसानों को डीजल अनुदान के लिए आर्थिक राशि उपलब्ध कराई जाए ।

जैसा कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को पहले ₹40 के आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाती थी परंतु अब उसमें ₹10 की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसकी वजह से डीजल अनुदान राशि ₹50 (Bihar Diesel Anudan Yojana Amount rs 50 ) हो गई है। इस Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान अपनी आय में वृद्धि कर सके तथा फसल की गुणवत्ता को बेहतर बना सके। यदि आप भी बिहार क्षेत्र के किसान हैं और आपने अब तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है तो इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन (Diesel Anudan Scheme Bihar 2023 Online Registration) कर सकते हैं।

आइए जानते हैं क्या है Bihar Diesel Anudan Yojana

बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 के अनुसार किसानों को धान की सिंचाई के लिए ₹400 प्रति एकड़ डीजल अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए यह अनुदान राशि दी जाएगी। खरीफ की फसलें जैसे कि तिलहन दालें और मौसमी सब्जियां तथा सुगंधित पौधों की सिंचाई हेतु किसानों को डीजल सब्सिडी का अवसर प्रदान किया जाएग।

 इसी कड़ी में कृषि कार्य में खर्च होने वाली बिजली के लिए किसानों से बिजली दर के रूप में 95 पैसे वसूल किए जाते थे जिसे सरकार ने dbtagriculture.bihar.gov.in Bihar Diesel Anudan Yojana के अंतर्गत इसे 95 पैसे से कम कर 75 पैसे कर दिया है । यह दर राज्य में निजी और सरकारी ट्यूबवेल दोनों पर लागू होती है।

डीजल अनुदान योजना बिहार के अंतर्गत यह ध्यान रखा जाएगा कि किसानों को सिंचाई हेतु ₹50 प्रति लीटर डीजल का अनुदान दिया जा सके । जिससे कि किसानों को कृषि कार्य में सिंचाई हेतु मदद मिल सके। इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने कृषि विभाग के साथ मिलकर की है।

बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2023 के उद्देश्य

  • किसानों को कृषि सिंचाई हेतु डीज़ल प्रदान करना ताकि बिना किसी समस्या वे खेतों में सिंचाई कर सकें।
  •  इसके अलावा सरकार के द्वारा किसानों को सिंचाई  पंप भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।
  • आर्थिक सामर्थ्य नहीं होने की वजह से सिंचाई के लिए डीजल पंप नहीं खरीद पाते जिसकी वजह से सिंचाई नहीं कर पाने की वजह से उन्हें काफी हानि होती है।
  •  बिहार डीज़ल योजना के अंतर्गत ऐसे किसान  योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Diesel Yojana 2023 के लाभ

इस  योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए डीजल खरीदने पर सब्सिडी (Bihar Diesel Subsidy Yojana 2023) दी जाएगी। बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति लीटर ₹50 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

  • ₹50 प्रति लीटर की दर से डीजल के लिए किसानों को प्रति एकड़ भूमि के आधार पर ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी ।
  • रबी की फसलों में दो बार सिंचाई के लिए डीजल अनुदान राशि ₹800 प्रति एकड़ की दर से दी जाएगी ।
  • इसके अलावा दलहन तिलहन और मौसमी सब्जियों में 3 गुना सिंचाई के लिए ₹1200 प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा ।
  • डीजल अनुदान योजना के तहत बिजली विभाग ट्रांसफार्मर की खराबी पसूचित होने पर 72 के 48 घंटों में एक नया स्थानांतरण किया जाएगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  •  आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन का कृषि प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • डीजल विक्रेता की रसीद
  •  मतदान पहचान प्रमाण पत्र
  •  किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

Intra Haryana (इंट्रा हरियाणा): e salary slip, Intraharyana login (intrahry.gov.in)

Learner License Download Online: Mobile se लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें @ parivahan.gov.in

Bihar Diesel Anudan Yojana की पात्रता एवं मानदंड

  •  इस योजना में आवेदन करने वाला किसान बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  •  योजना में पंजीकृत किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा ।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  •  डीजल रसीद को आवेदन के समय अपलोड करने पर क्रय विक्रय मूल्य, पेट्रोल पंप का नाम, दिनांक, रसीद क्रमांक, संख्या दर्ज होनी आवश्यक है।

Bihar Diesel Anudan Yojana के लिए किस प्रकार करें आवेदन

  • Bihar Diesel Anudan Scheme के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/# में जाना होगा।
  •  वेबसाइट पर जाते ही आपको आवेदन करें के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नेक्स्ट पेज पर Diesel Anudan Yojana Registration Form प्राप्त होगा इस फॉर्म में आप अनुदान का प्रकार और पंजीकरण के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  •  यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आप किसान पंजीकरण करें ।
  • इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में पंजीकरण संबंधित दिशा-निर्देश प्राप्त हो जाएंगे।
  •  आवेदन करने के लिए अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाएगा जैसे कि स्वयं, बटाईदार इत्यादि ।
  • स्वयं की स्थिति में आवेदक को अपना खाता नंबर ,थाना नंबर, खसरा नंबर तथा अपने आसपास के 2 किसानों के नाम और डीजल रसीद को अपलोड करना होगा।
  •  बटाईदार में आवेदक किसान को खाता नंबर ,खसरा नंबर ,थाना नंबर ,अपने आसपास के किसानों के नाम तथा उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज और डीजल रसीद को अपलोड करना होगा।

 इस प्रकार आसान से स्टेप से किसान बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन कर सकते हैं और सिचाईं हेतु डीज़ल में सब्सिडी पा सकते हैं।

Free Sauchalay Yojana: नि:शुल्क शौचालय के लिए पाएं ₹12000, अभी भरें Free Toilet Yojana Form

MP Gehu Panjiyan 2023-24 Slot Booking: गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग @ mpeuparjan.nic.in

Bihar Diesel Anudan Yojana Application Status की जांच कैसे करें?

  • Bihar Diesel Anudan Status जांचने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यहां होम पेज पर Application Status / Application Print के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब सभी योजनाओं की सूची से “Print Diesel Anudan Application” पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके कंप्यूटर में डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति आ जाएगी, इसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • रसीद प्रिंट करने के लिए प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करें अब आपकी रसीद आ जाएगी इसे प्रिंट कर लें।

Payment Status:

जैसा की हमने आपको ऊपर चित्र में दिखाया है आप Bihar Diesel Anudan Yojana payment status online check कर सकते हैं।

Bihar Diesel Anudan YojanaClick Here
SarkariinewsClick Here

How much subsidy will be given to farmers under the Bihar Diesel Anudan Scheme?

Under the diesel subsidy scheme bihar, a subsidy of up to Rs 50 per liter will be provided to the farmers.

For which crops can the farmers get the grant through the scheme?

For irrigation of both Rabi and Kharif crops, farmers and citizens can get the benefit of diesel subsidy.

From where can farmers apply to get the benefit of the Bihar diesel subsidy scheme 2023?

From the official website of Department of Agriculture, Government of Bihar, dbtagriculture.bihar.gov.in.



This post first appeared on MParivahan App Download, please read the originial post: here

Share the post

Bihar Diesel Anudan Yojana: DBT agriculture.bihar.gov.in registration

×

Subscribe to Mparivahan App Download

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×