Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

10 best career option in digital marketingडिजिटल मार्केटिंग का परिचय

Digital marketkingडिजिटल मार्केटिंग बारे मैं जानेने से पहले हमें (डिजिटल) के अर्थ को जानना चाहिए डिजिटल यानी (इंटरनेट) मार्किट यानी बाजार यानी के इंटरनेट के माद्यम से अपने काच्चे माल को बेचना |Digital marketing डिजिटल मार्केटकिंग कहलाता है |

Digital marketingडिजिटल मार्केटकिंग की क्या आवयकता है

जब आप अपने किसी चीज़ को बनाते है तो हम Wholesaler व्होलसेलर retailer रिटेलर और salesman सेलसमैन की अवस्यक्ता होती है लेकिन कई बार आपकी साम्रगी ज्यादासे ज्यादा लोगो तक नहीं पहुँच पाता | या तो सेलेमन की ठीक प्रकार से काम नहीं करने की वजह से या फिर आपके साम्रगी के बारे मै लोगो को पता नहीं हो पता है इसके लिए आपको अपना बिज़नेस business को online ऑनलाइन लाने की जरुरत होती है जिससे आपके बिज़नेस अधिक से अधिक लोग जान सके| क्युकी आज कल सभी के लिए फ़ोन की जरुआत आम बात हो गयी है अगर आप अपने फ़ोन के माध्यम घेर बैठे आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सकता है |आपने अपने घर के आस पास एक फेरी वाले या सब्जी बेचने वाले आदमी को देखा होगा वो एक माइक का उपयोग करके अपनी बात को दूर तक पहुँचता है तो आप और हम क्यों नहीं अब आप ये सोचगे के ये एक धोकेबाज़ी भी हो सकती है लेकिन आपने अपने फ़ोन मई youtube यूट्यूब पर या facebook फेसबुक पैर किसी चित्र को देखा होगा जिसको पोस्ट कहते है वो एकONLINE digital marketing ऑनलाइन डिजिटल मार्केटकिंग का ही हिस्सा होता है जो offline marketkingऑनलाइन मार्केटिंग करते है अब आप ये सोचगे की आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है | या आपकी अंग्रेजी भाषा नहीं आती है तो digital marketing डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए ये इतना ज्यादा समस्या वाली बात नहीं है अगर आप पोस्ट करना जानते है रील reel बनाने जानते है पत्र लिखना जानते है तो आपके कोशिश मात्र से आप धीरे धीरे जान जायेगे इसके लिए कई सारे चॅनेल channel आपको youtube यूट्यूब मिल जायेगे

Digital marketing Strategies डिजीटल मार्केटिकिंग की रणनिति:

digital marketing डिजीटल मार्केटिकिंग की रण निति को समझने के लिए हम ऐसे समझ सकते है जैसे की हमने instagram इंस्टाग्राम में एक पोस्ट किया या रील बनाई जाती है अब उस पोस्ट को अपलोड करने के बाद हम उसमे ये देख़ते है की हमें कितने लाईक मिले हमारे कितने वीवर्स हुए | और हमरे अनुसार रिजल्ट मिला या नहीं ऐसा ही होता है कभी कभी हमें अपने हिसाब से रिजल्ट नहीं मिल पाता फिर हम उसको अधिक से अधिक रिजल्ट पाने के लिए टैग,करते है या अपना इंस्टाग्राम का यूजर नाम और अपनी जी मेल आयी डी देते है या ऐप इंस्टाल करते है जिससे की हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ जाते है और फिर हम उससे माद्यम से पैसे कामने लगते है ठीक ऐसे ही digital marketing डिजिटल मार्केटकिंग की दुनिया में होता है हम social media सोशल मीडिया ,google गूगल ,websiteवेबसाइट ,apsअप्स कई चीज़े का उपयोग करते है

Digital marketing develovpentडिजिटल मार्केटिंग का विकास

E mail ई-मेल से लेकर के social networking सोशल नेटवर्किंग एवं E governance ई गवर्नेंस तक digital marketing डिजिटल मार्केटिंग का विकास धीरे-धीर प्रगति कर रहा है online ऑनलाइन सेवा Mobile Rechargeमोबाइल रिचार्ज हो या फिर आपके पैसों का भुगतान करना हो Ticket Book  टिकट बुक करनी हो या फिर आपको अपने किसी भी सामान को घर बैठे मंगाना हो यह सारा काम अब ऑनलाइन होता जा रहा है। शहर के अलावा आप लोग गांव में भी नेटवर्किंग उपकरणों का उपयोग करने लगे हैं डिजिटल वित्तीय उपकरण का भी प्रयोग तेजी से विस्तार कर रहा है  इसीलिए Digital marketing डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता अधिक हो गई है 

1.Social networks and e-commerce सोशल नेटवर्क और ई-कॉमर्स

Facebook फेसबुक, Twitterटि्वटर, Linkedinलिंकडइन, instagramइंस्टाग्राम,message मैसेज ,Whatsup व्हाट्सएप, facebook फेसबुक, messenger मैसेंजर और telegramटेलीग्राम जैसी सेवाएं के माध्यम से हम मार्केटिंग कर सकते हैं इन social networks सोशल नेटवर्क्स में जब भी आप किसी पोस्ट को पढ़ते हैं तो वह एक नेटवर्क ही माना जाता है ताकि कई सारे लोगों तक आपकी बात पहुंच सके इन नेटवर्क के जरिए हम अपने मार्केट के बारे में पोस्ट करके कनेक्ट करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं एवं ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस के  बारे मै जान सके| E commerce networks ई कॉमर्स नेटवर्क जैसे के website वेबसाइट ,Amazon ऐमज़ॉन,filpkartफिल्पकार्ट ये सारे कई तरह के platformप्लैटफ्रॉम होते है | जिसके माध्यम से हम अपना चीजों को digital  डिजिटल दुनिया में marketing मार्केटिंग करा सकते हैं।

2.What is website? वेबसाइट क्या है?

आप डिजिटल मार्केटिंग में वेबसाइट का भी अधिक नाम सुनेंगे जब आप एक फोन को खरीदते है तो उसमे अपको एक सिम लगाना पड़ता है और प्लेस्टोर मे आईडी बनाना और फिर आप उसमे अपने हिसाब से फोटो वीडियो बनाते हैं ठीक ऐसे ही आप वेबसाइट बना सकते है वेबसाइट वैसे तो कोडिंग भाषा मै भी होती है लेकिन वर्ड प्रेस से आप बहुत आसान तरीके से बिना किसी परेशानी के साथ वेबसाइट बना सकते वेबसाइट के माध्यम से कई सारे लोग अपनी भाषा मै लिखकर पैसे कमाते है और साथ साथ अपनी बात को पहुंचा सकते है |हमे वेबसाइट की जरूरत इसलिए होती है क्युकी बाकी सोशल नेटवर्क के अल्वा वेबसाइट मै हम कम और जायदा इन्फॉर्मशन दे सकते है जैसे बुक होती है | इसके अलवा आपको टेम्प्लेट विडियो डिजाइन बनाना आता है तो एक लागत के साथ आप इसको शेयर करके एक अच्छा पैसा कमा सकते है|

3.एस ई ओ (SEO)- (Search engine optimization

(Search engine optimization) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जब आप किसी के बारे मै जानना चाहते हैं तो गूगल पर सर्च करते है तो वो आपको एक नीले रंग की एक पंक्ति दिखाई देती है या मिलती है जिस पर आप क्लिक करके अपने हिसाब से अपनी चींजों के जगह पर पहुंच जाते हैं तो उसको यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते है आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को डिजिटल मार्केटिंग Digital marketing का हृदय कह सकते हैं।लेकिन क्या आपने सोचा है ये काम कैसे करते है इसके बारे मै और अधिक बात करे तो इसके माध्यम से कभी कभी साइबर क्राइम का भी शिकार हो जाते है अगर आप इन्टरमीडिएट कर कर रहे हैं और अभी आपकी पढ़ाई भी चल रही है तो आप आपके लिये ये जॉब करने का दूसरा माध्यम हो सकता है एक अच्छी सैलरी भी आपको मिल सकती है और इसके कई सारी जॉब भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगी वैसे एस ई ओ अधिक प्रणाली है लेकिन इसके सीखने मै आपको कम समय लगता है |

4.E-mail marketing ईमेल मार्केटिंग

ईमेल मार्केटिंग तो आप जानते ही होगे किसी को अपने ई मेल के जरिय से की इ- मेल आईडी पर संदेश भेजना पहले ई मेल कराने के साधारण से साधन हुआ करते थे वह एक पेज के तरह ही लगता था लेकिन अब ई-मेल में कई अच्छे-अच्छे चित्र उपलब्ध हो गए हैं जिसके जरिए हम अपनी बात को अच्छी प्रकार से लोगों को समझाने का प्रयास कर सकते हैं । एक समारोह को आयोजित कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल मार्केटिंग करने का एक मार्ग और भी हो गया है।

5.Search engine marketing एस ई एम (SEM)

(सर्च इंजन मार्केटिंग)- सर्च इंजिन मार्केटिंग से तात्पर्य है वो विज्ञापन जो अपको सोशल नेटवर्क में देखने को मिल जाएगे जैसे यूट्यूब ,अप्स ,गूगल ,बिंग ; हॉटस्टार ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,याहू ,और वेबसाइट हम इस सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने साम्रगी का विज्ञानपन करते ये गूगल के एक टूल्स गूगल एड्स के माद्यम से किया जाता है| यूट्यूब देकते समय आपने वीडियो के बीच आते हुए कुछ छोटे वीडियो को देखा होगा जिनको यूट्यूब ऐड कहा जाता है इसी तरह से सरे एड्स की आवस्यकता अनुसार हम इसके उपकरण का उपयोग करते है| आपने कभी गौर किया होगा या जस्ट डायल के बारे मैं सुना होगा जिसमे हमें फ़ोन करने सुविधा की प्राप्त होती है ये भी सर्च इंजन मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है |

6.Affiliate marketing अफलेट मार्केटिंग

अफलेट मार्केटिंग से तात्पर्य है दूसरे की सामग्री चीजों को सेल कराना जिसे हमें वो सामग्री की बिक्री होने पर जो पैसे मिलते है उसका कुछ रूपये हमें मिलता है उसको अफलेट मार्केटिंग कहते है| अफलेट मार्केटिंग के कई ऑनलाइन स्थान है जैसे की फिलिप कार्ड , अमेजॉन ,किलिक बैंक ,इन्फेसर मार्केटिंग है अगर आप इसको और अच्छे से समझना चाहे तो जैसे की हम सब जब ऑनलइन अमेजॉन जैसे कंपनी में कोई चीज खरीदते है तो एक डेलीवरी के लिए हमारे घर एक व्यक्ति सामान लाने का काम करता है तो उस व्यक्ति को वेतन प्राप्त होती है तो ये एक अफलेट मार्केटिंग का रूप मना जायेगा इसको करने से आप एक महीने में काफी पैसे को कमा सकते है | ये एक घर बैठे कमाने का बहुमुल साधन है

7. Graphic design and video editing ग्रफिक डिज़ाइन एवं विडिओ बनाना :

ग्रफिक यानी के नैचरल चीजों को अपनी कल्पना को एक चित्र में दर्शाते है जैसे आर्ट की कॉपी मे किया करते थे,और व्हाटप ,फेसबुक मे अपनी भावनाओं को इमोजी के जरिये अपनों से बताते है | हसना ,रोना, खाना| रेखा गणित मैं तिकोन ,चौकोर ,त्रिभुज ,जैसे खाने होते है या बीज गणित मई समकोण आदि | ये सभी एक ग्राफ़िक डिजाइन का हिस्सा होते है ऐसे ही जब हम अपने चित्र को एक जादू के रूप मई प्रादर्शित करते है तो वो हमारी वीडियो कहलाती है ,जैसे के जीव विज्ञान में हम लैब में किसी चीज़ को सर्च करते है या फिर एलिमेंट्स का उपयोग करके हम एक चीज को चला देते है वीडियो बनने के लिए हम अक्सर इल्लुज्यन देख़ते है अक्सर वीडियो ग्रापिक मैं हम गलतिया करते है | वीडियो ग्रापिस के जरुरत Digital marketing डिजिटल मार्केटिंग के जरुरत हमें क्यों पड़ती है क्युकी जिस तरह हम किसी सिनेमा या फिर टीवी पैर कोई विज्ञापन को देखकर अंदाजा लगते है की ये वीडियो सरे जगह दिखा रहा है या इस मूवी का नाम अधिक सुनाई देता है तो हम उस पैर विश्वास करते है| अगर आप फोटो शॉप और कोरल ड्रा जैसे उपकरण का उपयोग बेहद अच्छे से जानते है और लोगो बना लेते है तो विडोज़ बनने के लिए Digital marketing डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया मैं लाखो मे आप पैसे कमा सकते है वीडियो ग्रफिके के ऑनलाइन कई सरे कोर्स फ्री में मिलते है ऐसे कई सारे प्लेटफ्रॉम जिनमे बने बनाये आपको चित्रकला की रचना बनावट आपको मिल जाएगी जिससे आपको एक अंदजा भी मिल जाता है आप किस तरह से आपके इ-कॉमर्स हो या यूट्यूब का थंबनेल कितनी आसान तरीके से बनाकर जायदा से जयादा लोगो से जुड़ जायेगे |

8.Content Marketing कंटेंट मार्केटिंग

कंटेंट राइटर यानी के अपनी बातो को शव्द के माध्यम से कहना जैसे हम न्यूज़ पेपर या मैगजीन बुक्स को पड़ते है एक राइटर अपनी लिखने की कला से लोगो तक सच लाता है हम ग्रापिस बनाये या गूगल पर कोई चीज़ को सर्च करे हमें लिखने की जरुरत होती है एक कंटेंट राइटर में दूसरे की मन की बात को समझना की काबिलियत होती है आप जब भी किसी हैडलाइन को पढ़ते है तो आप उसके अंदर की बातो को पढ़ने की रूचि लेते है | आप ये भी सोचेंगे के आज कल इतना किसी के पास समय नहीं होगा जो किसी न्यूज़ को पड़ेगे लेकिन अगर आप काउंट करेंगे तो लाखो मैं नहीं करोड़ो लोग पढने मैं रूचि लेते है एक कंटेंट राइटर किसी चीज़ को परिभाषित करते समय अपने आप को उस आम आदमी की जगह रखकर देकता है आपके जैसे मैं भी एक आम इंसान के तरह ही हु दोस्तों कसी भी बात को लिखना के लिए आपको शव्दो का तरीका आने चाईए एक इंग्लिश का टीचर इंग्लिश की किताब लिखता है और एक आर्ट का टीचर अपनी कला के बारे मैं Digital marketing डिजिटल मार्केटकिंग के लिए आपको ई -कॉमर्स ;के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाईए कंटेंट राइटर की बहुत ज़्यादा अहम् भूमिका है क्युकी एक शव्द में आप ऐसा क्या लिखा देंते है जिससे आपकी हैडलाइन की चर्चा दूर तक होने लगती है मान लीजिये आप एक फ़ोन बेचने वाले है तो आप अपनी शॉप का क्या ऐसा नाम देंगे के लोग आपकी शॉप में ज्यादा आएंगे है जैसे की ( डिस्काउंट) या कवर फ्री या फिर उस शॉप का नाम या फिर आप क़ुअलिटी देखेंगे ये एक कंटेंट राइटर का ही काम होता है वो अपने शव्दो के माद्यम से चीज़ो को मूल्यवान बना देता है| कंटेंट राइटर के लिए आपको कई सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन के स्थान मिल जायगे जिससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है आजकल कंटेंट राइटर की मांग अधिक बढ़ती जा रही है कंटेंट राइटर सीखने के लिए कई फ्री कोर्स भी आपको मिल जाएगे जिससे आप घेर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है और अपने समय के हिसाब से भी

10.(Lead generation ) नेतृत्व पीढ़ी

नेतृत्व पीढ़ी से अर्थ है आपका सहयोग लेकिन Digital marketing डिजिटल मार्केटकिंग मे इसका अर्थ ये है की आपके पास कितने लोगो की सहमति है कितने लोग आपके जुड़े है कहा से जुड़े है आम नागरिक है या कोई करोड़पति आप अगर किसी स्कूल के टीचर है तो बच्चो और टीचर से लेकर वहां के कर्मचारी की वोटिंग सहमति और उस एरिया के नागरिको का संगठन एक बच्चा अगर अपने टीचर से सहमत होता उसके साथ उसके माता पिता तो वो फिर अपने पड़ोस मैं स्कूल के बारे में बताते है जिससे आपके स्कूल का विश्वास बढ़ता जाता है और ये क्रम चलता रहता है इससे आपके पास एक बड़ी संख्या मे एक डेटाबेस इक्ठा हो जाता है ये डाटा बेस को ही नेतत्व पीढ़ी (Lead generation)कहते है आप किसी फॉर्म को भरते है एडमिशन के लिए तो वो लीड जनरेशन का हिस्सा कहलाता है आपको लीड जनरेशन करना अगर आता है तो डिजिटल मार्केटिकिग की दुनिया मैं पाएंगे के ये एक सहायक आधार है अगर आप एक दिन में पचास लोगो का डेटा ले आते है तो आप सोशल नेटवर्क हो या वेबसाइट डेवेलपर या एक यूटूबर आपको इसका पैसे देते है जैसे हम आम दुनिया मैं सेल्स मैन एवं प्रचार प्रसार करते है

11.youtube Marketing यूट्यूब मार्केटिंग

यूट्यूब मार्केटिंग एक साधारण और कम समय में ऑनलाइन पैसे कमाने आसान तरीका है सभी सोशल नेटवर्क के अल्वा यूट्यूब पैर मार्केटकिंग करना बहुत सरल है क्युकी टूल्स आपको समय समय पर यूट्यूब चैनल देता है अब बात करते है हम यूट्यूब पर कैसे काम करे अगर आपके पास संगीत;डांस या फिर पढ़ाई से जुड़ी कोई जानकारी है तो या कोई भी कला है तो आप यूट्यूब के जरिये आम लोगो तक श



This post first appeared on Best Digital Marketing Jobs, please read the originial post: here

Share the post

10 best career option in digital marketingडिजिटल मार्केटिंग का परिचय

×

Subscribe to Best Digital Marketing Jobs

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×