Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

किसी भी School की शिकायत कैसे करें घर बैठे आसानी से

नमस्कार मित्रो आज हम आपको School Ki Sikayat Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है अक्सर कई विधालय की कुछ कमियों के कारण बच्चो को सही तरह से शिक्षण प्राप्त नहीं हो पाता ऐसे में यह समस्या अभिभावकों के लिए भी काफी गंभीर बन जाती है पर अब आप स्कूल से जुडी कोई भी परेशानी हो तो बहुत ही आसानी से उसकी शिकायत कर सकते है.

हर व्यक्त चाहता है की उनके बच्चो को अच्छा प्रशिक्षण मिले इसके लिए अभिभावक अपने बच्चो को सबसे अच्छे विधालय में भेजते है पर कुछ विधालय ऐसे भी है जो की इसका गलत फायदा उठाते है और बच्चो को उचित प्रशिक्षण नहीं दे पाते या बच्चो के साथ अभद्र व्यवहार करते है ऐसे में लोगो को पता नहीं होता की वो इसकी शिकायत कैसे कर सकते है तो इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी बतायेगे जिससे की School Ki Sikayat Kaise Kare इसके बारे में आपको पता चल सके.

  • आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
  • Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
  • इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
  • लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने‌ के लिए क्या करें
  • लोको पायलट ( Loco Pilot ) कैसे बनते हैं व ट्रेन ड्राइवर कैसे बने

School Ki Sikayat Kaise Kare

स्कूल की शिकायत आप कई तरह से कर सकते है व कई अधिकारियो को कर सकते है इसके लिए आपके पर पर्याप्त सबूत या गवाह होने चाहिए जिससे की आप आसानी से उस विधालय के खिलाफ कार्यवाही कर सके और आपके सबूत या गवाह पर अधिकारियो को आपको न्याय दिलाने में आसानी हो सके व आप स्कूल की शिकायत कैसे कर सकते है इसके सभी तरीको को हम आपको  बता रहे है जिससे की आप आसानी से शिकायत कर सकते है.

कॉल के माध्यम से शिकायत करना

अब मनमाने तरीके से विधालय का संचालन करने वाले विधालय प्रबंधन को काफी महंगा पड़ सकता है क्युकी अब सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किये है जिसके माध्यम से आम जनता किसी भी विधालय के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके लिए शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को 18003456544 नंबर जारी किये है जिसके माध्यम से कोई भी अभिभावक या विधार्थी किसी भी विधालय के गलत तरीके के संचालन के लिए शिकायत कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है आप बस एक कॉल में ही शिकायत दर्ज करवा पाएंगे.

अगर आपको किसी भी विधालय के ख़राब संचालन के कारण या विधालय द्वारा कोई भी आपत्ति होने पर आप अपने फोन से 18003456544 अथवा 18003456542 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है व शिकायत दर्ज करने के लिए आपको अपना नाम,  पता व संपर्क नंबर के साथ अपनी परेशानी अधिकारियो को बतानी है उसके बाद आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी.

अधिकारी के समक्ष शिकायत करना

अगर आप किसी भी विधालय या वहां के प्रशाशन के खिलाफ कोई भी शिकायत करना चाहते है तो आप खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष भी अपनी शिकायत लिखित में दे  सकते है आपके तहसील या जिला स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय होगा वहा पर आप जाकर उनसे संपर्क कर सकते है और उनको अपनी समस्या बता सकते है इसके साथ ही आप लिखित में भी शिकायत कर सकते है अगर आपके पास उस कार्यालय की ईमेल है तो आप ईमेल के माध्यम से घर बैठे अपनी शिकायत को खंड शिक्षा अधिकारी को भेज सकते है वहां पर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा और आपको उपयुक्त न्याय दिलाया जाएगा.

शिक्षा विभाग में शिकायत करना

हर जिले में शिक्षा विभाग का एक कार्यालय अवश्य होता है और वहां पर आप उस जिले के किसी भी विधालय के खिलाफ शिकायत कर सकते है इसके लिए आपको शिक्षा विभाग कार्यालय में जाना है और वहां पर आपको अपनी परेशानी को अधिकारियो के समक्ष पेश करना है इसके बाद अगर आप लिखित में कोई शिकायत करना चाहते है तो वो भी कर सकते है आप शिकायत के साथ कोई सबूत है तो उसकी प्रति भी संकलित करे ताकि अधिकारियो को आपकी परेशानी को हल करने में आसानी हो.

अगर कार्यवाही से असंतुष्ट है तो क्या करें

अगर आपको लगता है की शिक्षा विभाग की तरफ से आपकी शिकायत पर पर्याप्त कार्यवाही नहीं की जा रही तो ऐसे में प्रत्येक आम नागरिक को अपनी समस्या को जिला कलेक्टर के समक्ष रखने की शक्ति प्राप्त है आप अपनी शिकायत को जिला कलेक्टर के कार्यालय में दर्ज कर सकते है उसके बाद जिला कलेक्टर आपके द्वारा दी गयी शिकायत पर कार्यवाही करना प्रारम्भ करते है और आपकी उचित न्याय मिल जाता है.

  • Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
  • Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
  • Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने पूरी जानकारी
  • District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
  • आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको School Ki Sikayat Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने  मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे सम्बंधित आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है.

The post किसी भी School की शिकायत कैसे करें घर बैठे आसानी से appeared first on PMO योजना.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

किसी भी School की शिकायत कैसे करें घर बैठे आसानी से

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×