Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SBI ATM Card का PIN Generate कैसे करें 3 आसान तरीके

नमस्कार मित्रो आज हम आपको SBI ATM Card का PIN Generate कैसे करें या SBI Debit card का पिन कोड कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी दे रहे है व हम आपको सभी तरीको के बारे में बतायेगे जिससे की आप किसी भी आसान से तरीके का चुनाव कर के उसके माध्यम से अपने पिन कोड को Generate कर सके.

आप सभी जानते है की हाल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी बड़ी बैंको ने अपने ग्राहकों को ATM के साथ में पिन कोड भेजना बंद कर दिया है ऐसे में आपको खुद अप्पने debit card के पिन Generate करने होते है व आप अपनी इच्छानुसार अंको को अपने पिन कोड के रूप में इस्तामल कर सकते है इस आर्टिकल में हम SBI ATM Card का PIN Generate कैसे करें इससे सम्बंधित आपको पूरी जानकारी बतायेगे.

  • Bike Insurance क्या हैं व वाहन इन्शुरन्स कैसे करते है
  • Health Insurance क्या हैं और स्वास्थ्य बीमा कैसे लेते है
  • BHIM App Customer Care Toll Free Helpline Number
  • Onlinesbi क्या होता हैं व SBI Online Personal Banking कैसे करे
  • State Bank Of India किस देश की है व SBI का मालिक कौन है

SBI ATM Card का PIN Generate कैसे करें

पहले सभी ग्राहकों को बैंक के द्वारा स्पीड पोस्ट के लिफाफे में डेबिट कार्ड के साथ में ही उनका पिन कोड भेजा जाता है जिससे की लोग आसानी से अपने डेबिट कार्ड का इस्तमाल कर सके उस वक्त आपको डेबिट कार्ड के पिन बनाने की जरुरत नहीं होती थी पर अब ऐसा नहीं है क्युकी बेहतरीन सुरक्षा के लिए इसमें कुछ बदलाव किये गए है व अब आपको खुद ही अपने डेबिट कार्ड के पिन बनाने होते है इसके कई अलग अलग तरीके है जिससे की आप अपने पिन कोड बना सकते है.

अगर आप अपने डेबिट कार्ड के पिन कोड Generate करना चाहते है तो इसके कई सारे अलग अलग तरीके होते है जिसके द्वारा आप अपने पासवर्ड बना सकते है इसके लिए हम आपको कुछ अलग अलग तरीके बता रहे है जिसके माध्यम से आप अपने नए डेबिट कार्ड के पिन कोड बना सकते है.

ATM मशीन द्वारा PIN Generate करना

यह सबसे आसान व अच्छा तरीका माना जाता है पिन कोड बनाने के लिए इसके लिए आपको  कुछ आसान से प्रक्रिया को फॉलो करना होता है उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने डेबिट कार्ड के पिन कोड बना पाएंगे इसके लिए आप इस तरीके को follow करें.

  • सबसे पहले आपको ATM मशीन में जाकर अपने डेबिट कार्ड को उसमे स्वाइप करना है.
  • अब आपको उसमे कई विकल्प दिखाई देंगे उसमे आपको एक विकल्प PIN Generate का दिखाई देगा उसके ऊपर आप क्लिक कर ले.
  • उसके बाद आपको अपने account number डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप अपने बैंक खाता संख्यां को दर्ज करे व confirm पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको मोबाइल नंबर डालने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर enter कर ले उसके बाद confirm पर क्लिक कर दे.
  • उसके बाद आपको एक massage दिखाई देगा उसमे आपको बताया जाता है की SMS के माध्यम से आपको पिन भेजा गया है जो की 24 घंटे के लिए वैध होता है.

इस प्रकार से आप अपना पिन कोड बना सकते है व इसमें आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से चार अंको का पिन कोड भेजा जाता है पर यह केवल 24 घंटो के लिए ही वैध होता है इसलिए आपको जल्दी ही पिन कोड को एक बार चेंज कर लेना चाहिए इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उसको फॉलो कर के अपने डेबिट कार्ड का पिन बदल सकते है.

  • अपने डेबिट कार्ड को वापिस मशीन में स्वाइप करें.
  • अब आपको कई प्रकार के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको BANKING के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको पिन कोड डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपना पुराना पिन कोड दर्ज करें जो आपको SMS में प्राप्त हुआ है.
  • अब आपके सामने कई विकल्प आएंगे उसमे आपको PIN CHANGE का विकल्प दिखाई देगा आप उसपर क्लिक कर ले.
  • अब आपको नया पिन रखने के लिए कहा जाएगा उसमे आप अपनी पसंद से कोई भी 4 अंको का नया पिन सेट कर ले.

इस प्रकार से आप अपने नए डेबिट कार्ड के पिन को बदल सकते है व इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है व सुरक्षा के लिए समय समय पर अपने पिन को बदलते रहे ताकि भविष्य में आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हो.

SMS द्वारा Pin Generate करे

अगर आप घर बैठे अपने डेबिट कार्ड के पिन कोड बनाना चाहते है तो इसके लिए SMS के द्वारा भी आप अपने डेबिट कार्ड के पिन कोड generate कर सकते है इसके लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना जरुरी है जो की आपके खाते के साथ बैंक में रजिस्टर है अगर आपके पास वो मोबाइल है तो आप इस तरीके को follow करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में एक sms लिखना है (PIN space xxxx space yyyy)
  • इसमें आपको xxxx की जगह पर अपने नए डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक डालने है व  yyyy के स्थान पर आपको अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक डालने है.
  • अब आपको इस SMS को 567676  पर भेज देना है इसके लिए आपसे 3 रूपए का चार्ज भी लिया जा सकता है.
  • अब आपको SMS के माध्यम से एक पिन कोड मिलेगा वो 24 घंटो तक वैध होगा इसलिए आप 24 घंटो के भीतर एटीएम मशीन जाकर पिन कोड बदल दे.

इस प्रकार से आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भी बहुत ही आसानी से अपने डेबिट कार्ड के पिन कोड Generate कर सकते है.

Call द्वारा Pin Generate करे

जिस तरीके से आप SMS के माध्यम से अपने पिन कोड को Generate कर सकते है उसी प्रकार से आप कॉल के माध्यम से भी अपने पिन कोड बना सकते है इसके लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होता है.

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से  18004253800 या 1800112211 पर कॉल करना होता है.
  • अब आपसे डेबिट कार्ड के नंबर पूछे जाते है उसमे आप डेबिट कार्ड के नंबर दर्ज करे.
  • उसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर दर्ज करने है उसमे आप अपने खाता संख्या दर्ज करनी है.
  • इसके बाद आप आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसमे आपको आपका डेबिट कार्ड का पिन कोड भेजा जाएगा.
  • ये पिन कोड 24 घंटे के लिए वैध होगा इसलिए आपको इसे 24 घंटे के भीतर एटीएम मशीन में जाकर पिन कोड बदलने होते है.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसनी से कॉल के माध्यम से भी अपने डेबिट कार्ड के पिन कोड को Generate कर सकते है यह भी एक बहुत ही आसान तरीका होता है पिन कोड बनाने के लिए.

  • Bajaj Finance किस देश की कंपनी है व बजाज फाइनेंस के मालिक कौन है
  • Seva Sindhu Portal : Online Registration and Login
  • Bank Balance Check कैसे करे [ सभी बैक के miss call नम्बर ]
  • EPF क्या है व EPF Account में Mobile Number Registration कैसे करे
  • Bank में Registered Mobile Number Change कैसे करें

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको SBI ATM Card का PIN Generate कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको डेबिट कार्ड के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर  जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

The post SBI ATM Card का PIN Generate कैसे करें 3 आसान तरीके appeared first on PMO योजना.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

SBI ATM Card का PIN Generate कैसे करें 3 आसान तरीके

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×