Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bhamashah Card क्या होता हैं व भामाशाह कार्ड कैसे बनाते हैं

आज हम आपको इस आर्टिकल में Bhamashah Card के बारे मे जानकारी देने वाले हैं की भामाशाह कार्ड क्या होता हैं व भामाशाह कार्ड कैसे बनाते हैं इसके बारे मे जानकारी देने वाले हैं आप सब जानते होगे की आज के समय मे सभी के लिए भामाशाह कितना अनिवार्य हो चुका हैं व सभी लोगों के पास आज भामाशाह होना बहुत जरुरी हैं पर कई लोगो के पास ये नही हैं व इन्हैंं इसकी जानकारी नही हैं की भामाशाह कार्ड कैसे बनाते हैं तो आज का आर्टिकल आपको इसी के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है.

भामाशाह की शुरुआत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्री वसुन्धरा राजे ने की थी व इस योजना का मुख्य कारण नारी शक्ति करण करना था व प्रत्येक परिवार को एक भामाशाह कार्ड दिया जाता हैं जिसमे परिवार के सभी लोगों की सूची होती हैं व इसमे सभी परिवार के लोगो के आधार कार्ड भी link होते हैं bhamashah card को सीधे महिलाओं के बैक खाते से जोडा गया है‌ ताकि सरकार की योजना का लाभ महिलाओं को सीधे बैक खाते आदि के माध्यम से दिया जा सके.

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या हैं व इसमें आवेदन कैसे करे

Bhamashah Card योजना क्या है

जैसा की हमने आपको बताया की ये पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा शुरू की गयी योजना हैं व इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला शक्तिकरण करना‌ हैं राजस्थान के प्रत्येक परिवार को एक भामाशाह कार्ड दिया जाता हैं जिसके माध्यम से वो भामाशाह की योजनाओ का लाभ ले सके व भामाशाह में चल रही किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए भामाशाह कार्ड को तो अनिवार्य किया ही हैं साथ मे प्रत्येक परिवार के लोगों का आधार कार्ड भी भामाशाह से जुडा होना अनिवार्य हैं तभी किसी भी व्यक्ति को भामाशाह का लाभ मिल सकता है.

राजस्थान में भामाशाह योजना 15 अगस्त 2014 से शुरू की गयी थी इस योजना में प्रत्येक नारी को आर्थिक रुप से परिवार पर निर्भर रहने से मुक्त कराया गया हैं व इस योजना में प्रत्येक परिवार की महिलाओं को मुखिया बनाया गया हैं इस योजना का लाभ राजस्थान का कोई भी परिवार ले सकता हैं पर इसके लिए पहले उन्हैंं भामाशाह के लिए आवेदन करना जरुरी हैं

जिनका अभी तक भामाशाह कार्ड नही बना हैं हम आपको भामाशाह के लिए आवेदन कैसे करते हैं इसकी जानकारी इसी आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.

यह भी पढ़े – आयुष्मान भारत योजना क्या हैं व Ayushman Bharat List कैसे देखे

Bhamashah Yojana के उद्देश्य

बहुत से लोगों को पता नही होगा की भामाशाह की शुरुआत करने के सरकार के मुख्य उद्देश्य क्या थे व इस सेवा को क्यु शुरू किया गया था तो इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

  • महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना
  • देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना
  • राज्य मे बहुउद्देश्य पहचान पत्र बनाना
  • सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ सीधे नागरिको तक पहुचाना
  • राज्य का वित्तीय समावेश करना
  • सरकार द्वारा उचित व्यक्ति को आर्थिक योगदान देना

इसके अलावा भी कई सारे उद्देश्य थे जिनके कारण सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कैसे करे

Bhamashah के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप अपना भामाशाह कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने कुछ योग्यता भी रखी गयी हैं जिसको पूरा करना जरुरी हैं अगर आप सरकार द्वारा बनायी योग्यता को पूरा करते हैं तो आप भामाशाह कार्ड बनाने के लिए योग्य माने जायेगे.

  • एक परिवार का एक ही Bhamashah Card बनाया जायेगा
  • भामाशाह महिलाओं के नाम से बनाया जायेगा जो मुखिया है
  • जिस महिला के नाम से भामाशाह बनाया जा रहा हैं उसका  बैक मे खाता होना जरुरी है

अगर कोई परिवार या महिला इन योग्यता को पूरा करते हैं तो वो अपना भामाशाह कार्ड बेहद आसान प्रक्रिया के द्वारा बना सकते हैं.

यह भी पढ़े – Parivarik Labh योजना क्या हैं और इसमें आवेदन कैसे करे।

भामाशाह बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

भामाशाह कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ document होने भी बहुत जरुरी हैं क्युँकि अगर आपको पास निम्न प्रकार के दस्तावेज होगे तभी आप भामाशाह के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  1. पहचान पत्र ( voter I’d )
  2.  आधार कार्ड
  3.  राशन कार्ड
  4.  पैन कार्ड
  5. पानी , बिजली , टेलीफोन आदि का बिल 
  6. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  7. बैंक अकाउंट का विवरण ( bank passbook )

अगर आपके पास उपर बताये गये दस्तावेज हैं तो आप भामाशाह बनाने के लिए योग्य माने जायेगे.

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कैसे करे

भामाशाह कार्ड कैसे बनाये

भामाशाह कार्ड आप online बना सकते हैं व इसके लिए आप हमारे बताये गये तरीको को follow कर के भी अपना भामाशाह कार्ड बेहद आसानी से बना सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको भामाशाह की official website पर जाना हैं आप Bhamashah Rajasthan पर click कर  के भी इसके official website पर visit कर सकते हैं.
  2. अब आपके सामने इसकी official website open होने पर आपको अब Citizens Registration पर click कर देना है.
  3. जब आप citizens registration पर click करेगे तो बादमे आपके सामने एक form open होगा जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी भरने के लिए कहा जायेगा उसमें आप सभी पूछी गयी जानकारी को भर ले.
  4. सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको forum submit कर देना हैं व जैसे ही आप forum submit करेगे तो आपका किया गया आवेदन इसपर upload होगा जायेगा.

आवेदन करने के बाद आपको एक form दिखेगा उसकी आप print out निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ताकि कभी भी भविष्य में आवश्यकता पडने पर आप उसका इस्तेमाल कर सके व अगर आप bhamashah status जानना चाहो तो आप इस website के माध्यम से ही जान सकते हैं इसके लिए आपको registration number या परिवार पहचान क्रमांक डालने होगे जिसके बाद आप आपके भामाशाह कार्ड की स्थिति पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या हैं और उसमे आवेदन कैसे करे

आवेदन करने के कुछ दिन पश्चात भामाशाह कार्ड आपको post के माध्यम से भेजा जायेगा व इसके लिए आपको कुछ दिन इंतजार भी करना पड सकता हैं अगर ज्यादा दिन तक आपको आपका भामाशाह नही मिलता तो आप bhamashah status check कर के पता लगा सकते हैं की आपको अब तक भामाशाह किस कारण से प्राप्त नही हुआ है.

The post Bhamashah Card क्या होता हैं व भामाशाह कार्ड कैसे बनाते हैं appeared first on PMO योजना.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

Bhamashah Card क्या होता हैं व भामाशाह कार्ड कैसे बनाते हैं

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×