Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें?

आज हम आपको इस आर्टिकल में mobile से delete photo & video recover कैसे करते हैं इसके बारे मे बताने वाले हैं हम सब के फोन में कई सारे फोटो व video होते हैं जिसमें से कई बेहद जरुरी भी होते हैं व कई परिवार के लोगों को फोटो हिते हैं जिनको हम कभी खोना नही चाहते‌ पर कई बार किसी कारण से हमारे फोन से photo और video delete हो‌ जाते हैं उनको recovery कैसे करना हैं इसके बारे में आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे.

बहुत से लोगों ने हमसे कई बार इसके बारे में पूछा था की हमारे फोन से photo delete हो गये हैं या video delete हो गये हैं उनको हम वापिस recover कैसे करे तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बेहद आसानी से अपने किसी भी delete photo & video को recovery कर सकते हैं इसके लिए आप हमारी पूरी process को follow करे ताकि आप बेहद आसानी से अपने photo recover कर सकते है.

यह भी पढ़े – Photo Banane Wala Apps कौनसा हैं व इसे Download कैसे करे

Delete Photo व Video Recover 

आपको वैसे तो कई सारे तरीके मिल जायेगे किसी भी photo video recovery के पर उसमे कई सारे तरीके काम नही करते व कई तरीके काम तो करते हैं पर उनमे आपको सभी photo video नही मिल पाते पर अब हम आपको जो तरीका बतायेगे उससे आप‌ सभी delete photo videos को recover कर सकते हैं हम आपको photo और video दोनो को अलग अलग तरीके से recovery करने के बारे में बतायेगे.

Delete Photo Recover कैसे‌ करें

पहले हम आपको photo recover करने का तरीका बतायेगे इससे आप सिर्फ photo को recover कर सकते हैं photo recover करने के लिए आप ये तरीका follow करें.

यह भी पढ़े – Passport Size Photo कैसे बनाये पुरी जानकारी

1. App Install करें

सबसे पहले आपको photo recover करने के लिए play store से एक application install करना होगा आप Restore Image (Super Easy) पर click कर direct इस app को install कर सकते हैं.

2. Open Restore image App

अब आपको ये app open कर लेना हैं व बादमे आपको Search The Image You Want To Restore पर click कर देना है.

3. Processing Start

अब आपके Mobile में photo restore की  process शुरू हो जायेगी व आपको all delete photo show होगे उसमे आप जिसको भी restore करना चाहते हैं आप उसको select कर के restore image पर click कर दे.

इस तरह से आप बेहद आसानी से अपने किसी भी delete हुए photo को बेहद आसानी से restore कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – YouTube Video Download करने का सबसे आसान तरीका

Delete Video Recover कैसे करे

अब हम बात करते हैं video की तो अगर आपके phone से कोई video delete हो गया हैं व आप उसको restore करना चाहते हैं तो आप ये तरीका follow कर के किसी भी delete video को restore कर सकते हैं.

1. App Install करें

सबसे पहले आपको अपने phone में एक app install करना हैं आप Dumpster Photo & Video Restore पर click कर के भी इस app को direct install कर सकते हैं.

2. App Open करें

जब आप ये app Install करते हैं तो उसके बाद आपको इस app को open कर लेना हैं व अब आपके सामने वो सभी video show होगे जो आपके phone से delete हुए हैं आप उसमे से जिसको restore करना चाहते हैं उनको select कर ले.

यह भी पढ़े – Jio Phone में Video Download कैसे करें

3. Restore करें

जब आप सभी delete video select कर लेते हैं तो उसके बाद आपको restore का option मिलेगा उसपर click कर दे अब आपके device में वो सभी video restore होने शुरु हो जायेगे.

Restore होने में कुछ minute का समय लग सकता हैं इसलिए पुरे video restore होने तक आप app को बन्द ना करे व उसके बाद आपके द्वारा delete किये गये सभी video आपके phone में save हो जायेगे.

यह भी पढ़े – Best Video Editing Software कौनसा हैं जिससे Movie जैसे Video बनते है

यह बहुत ही आसान से तरीके होते है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो या वीडियो को डिलीट होने के बाद भी बहुत ही आसानी से recover कर सकते है और और आप जो फोटो वीडियो रिकवर करते है उसकी क्वालिटी भी आपको same पहले के जैसे ही मिल जाती हैं अगर आपको delete photo या video download करने में कोई परेशानी होती है तो आप हमे बता सकते हैं.

The post Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें? appeared first on PMO योजना.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें?

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×