Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ICT Full Form क्या है व ICT कैसे काम करता है व इसका उपयोग

आज हम ICT Full Form क्या होता है और ICT किसको कहते है इसके बारे में बताने वाले है कई लोगो को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती जिसके कारण कई लोगो ने हमे इसके बारे में पूछ भी था तो यह आर्टिकल इसीलिए लिखा जा रहा है ताकि हम आपको आईसीटी के बारे में पूरी जानकारी बता सके 

आज का युग इंटरनेट का युग माना जाता है इसके बारे में तो आप जानते ही है व आज के समय पर हम सभी लोग इंटरनेट पर काफी हद तक निर्भर है कुछ लोग मनोरंजन के लिए तो कुछ लोग जानकारी प्राप्त करने के लिए 

आपकी हर एक electronic device internet के साथ जुडी हुई होती है जिसमे कोई न कोई technology  का इस्तमाल किया जाता है इसके द्वारा ही हम इंटरनेट का इस्तमाल कर के कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और दुनिया से जुड़ सकते है इस प्रकार की technology ICT के अंतर्गत आती है 

यह भी पढ़े – MC Full Form in Hindi व MC किसे कहा जाता है व इसके लक्षण

ICT Full Form In Hindi

ICT क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में जानने से पहले हम इसके पुरे नाम के बारे में जान लेते है 

ICT Ka Full Form – Information and Communication Technology होता है 

हिन्दी मे इसे सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है आज के समय मे ये कई लोगो के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है ICT का Health, Agriculture, Governance और Education जैसे कई सारे क्षेत्रों के विकास पर गहरा प्रभाव पड़ा है। ICT कई तरह का Collection है इसमें विभिन्न Technology Tools स्थित होता हैं.

 इसके अलावा भी ICT Full Form के कई सारे अलग अलग प्रकार के नाम होते है जिसका इस्तमाल जरुरत अनुसार अलग अलग स्थानों पर भी किया  जाता है जैसे की –

  • ICT – Information and Computer Technology
  • ICT – Information and Communications Technology
  • ICT – Intermittent cervical traction
  • ICT – Influence Coefficient Tests 
  • ICT – Interface Control Tooling 
  • ICT – Information and Communication Technologies

यह सभी ICT के ही अर्थ होते है इसके अधिकांश अर्थ Technologies  से जुड़े हुए होते है 

यह भी पढ़े – FD Full Form in Hindi और Fixed Diposit क्या होता है

ICT Kya Hai 

 इस डिजिटल दुनिया में INFORMATION और COMMUNICATION के लिए जिन technology का इस्तमाल होता है वो सभी ICT के अंतर्गत ही आती है और सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी को सामान्यत ICT कहा जाता है 

आज आपके कम्प्यूटर मोबाइल और अन्य उपकरण हो भी इंटरनेट से connect हो पा रहे है उसके पीछे ICT का ही हाथ होता है इसके द्वारा ही आपका कोई भी डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो पाता है इसके अंतर्गत कई प्रकार की अलग अलग टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया जाता है

यह भी पढ़े – PCS Officer कैसे बने और PCS Full Form क्या होता है

Definition of ICT

ICT की परिभाषा क्या है तो आज आपके कम्प्यूटर या मोबाइल आदि पर आपको कई प्रकार की अलग अलग जानकारी प्राप्त होती है व बहुत सी जानकारी इन उपकरण के माध्यम से आपको प्राप्त होती है तो यह सभी इस टेक्नोलॉजी के द्वारा ही संभव है 

आज आप अपने फोन से internet का इस्तमाल करते है या calling, video calling, massage, whatsapp, telegram, facebook जैसे उपकरण का इस्तमाल करते है तो यह सभी ICT के माध्यम से ही होता है 

यह भी पढ़े – ITI Full Form क्या है व ITI क्या है और कैसे करें

ICT की आवश्यकता 

आज के समय में सभी लोग किसी न किसी टेक्नोलॉजी पर निर्भर है जैसे की अगर हमारा इंटनेट बंद हो जाए तो एक दिन निकालना भी बहुत मुश्किल हो जाता है  ऐसे में यह एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे है व इसके माध्यम से व्यापार करने में बहुत आसानी हो चुकी है 

आज इसके द्वारा कई लोग ऑनलाइन व्यापार कर रहे है और यह सुरक्षित तरीका भी होता है हमे  व्यापार से  सम्बंधित सही सुचना प्राप्त  होने के कारण हम व्यापार का उत्पादन भी बढ़ा सकते है क्युकी व्यापार में हमे सही समय पर सही जानकारी नहीं मिलेगी तो हम व्यापार भी नहीं बढ़ा सकते ऐसे में व्यापार के क्षेत्र में यह बहुत उपयोगी है 

यह भी पढ़े – CEO Full Form क्या होता है व CEO की Salary कितनी होती है

दैनिक जीवन में आवश्यकता 

इसका दैनिक जीवन में भी बहुत अधिक उपयोग होता है आमतौर अधिकांश लोग इसका इस्तमाल देणोक जीवन में ही करते है आप सभी जानते है की हम प्रतिदिन मोबाइल या कम्प्यूटर से कई प्रकार massage, calling, chat आदि करते है जिसके लिए हम facebook व whatsapp जैसे application का इस्तमाल करते है 

व बहुत से लोग मनोरंजन के लिए youtube आदि का इस्तमाल भी करते है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की दैनिक जीवन में इसका कितना अधिक महत्त्व होता है 

यह भी पढ़े – BC Full Form क्या होता है व BC Meaning के बारे में जानकारी

शिक्षा के क्षेत्र में 

इसका इस्तमाल आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत अधिक होता है आज कई सारे विधार्थी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए  इंटरनेट का इस्तमाल करते करते है वही बहुत से लोग online classes भी join करते है तो यह सब इसी के माध्यम से ही संभव हो पाया है 

व इसके द्वारा किसी भी क्लास के विधार्थियो को कही से भी ऑनलाइन  पढ़ाया जा सकता है जिससे आपको बच्चे ऑनलाइन पढ़ सकते है और शिक्षा के क्षेत्र में भी यह बहुत अधिक उपयोगी शाबित हुआ है 

इसके अलावा आप देख  सकते है की कोई भी सरकारी नौकरी के आवेदन आते है तो उसमे भी आपको online apply करना होता है व result आदि भी ऑनलाइन जारी किये जाते है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ICT का शिक्षा के क्षेत्र में कितना अधिक महत्त्व होता है 

यह भी पढ़े – SSC Full Form क्या है व SSC CGL की तैयारी कैसे करे

Information और Communication Technology का इस्तमाल कहा होता है 

कोई भी तकनीक जिसके द्वारा हमे किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है उसको Information Technology कहा जाता है इसके द्वारा आपको आपके डिवाइस पर कई अलग अलग  प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकती है 

आपको आपके फोन से आप कोई कॉल या massage करते  है या आप internet का  इस्तमाल करते है जैसे की फेसबुक, whatsapp व youtube आदि तो यह सभी आपके  डिवाइस में ICT के माध्यम से ही काम करते है 



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

ICT Full Form क्या है व ICT कैसे काम करता है व इसका उपयोग

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×