Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IAS Officer क्या होता है और IAS कैसे बनते है पूरी जानकारी

आज हम आपको IAS Kaise bane इसके बारे में बताने  वाले है अगर आप आईएस बनना चाहते है तो  हमारे द्वारा बताई गयी आज की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी  होने वाली है क्युकी आज हम आईएएस की चयन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा आदि के बारे में पूरी जानकारी बतायेगे

आज के समय में सभी लोग चाहते है की वो सरकारी नौकरी प्राप्त करे व इसके लिए लोग  दिन रात मेहनत भी करते है पर बहुत से लोगो को  सफलता नहीं मिल पाती अगर आप आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है तो IAS Officer बनने की पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारा यह पूरा अर्तिकल पढ़ सकते है

यह भी पढ़े – PCS Officer कैसे बने और PCS Officer Salary कितनी होती है

IAS क्या है।

IAS full form Indian Administration Services है जो की अधिकारी की पोस्ट होती है इसमे आपको IPS, COLLECTOR, FOREST OFFICER जैसे कई क्षेत्र मे आपको अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाती है व इसके इस पद के लिए UPSC full form union publish service commission द्वारा  इसके प्रतिवर्ष आवेदन निकाले जाते है जिसमे प्राप्त Rank के अनुसार उम्मीदवारों को नौकरी पर लगाया जाता हैं। .

IAS Education Qualification

Ias के‌ लिए आवेदन करने के लिए आपका किसी भी Subject मे ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है व इसके आवेदन के लिए अधिक Marks की भी जरुरत नही पडती आप Passing Mark से भी इसके लिए online आवेदन कर सकते है अगर अपने ग्रेजुएशन की परीक्षा दे दी है  पर इसका रिजल्ट अभी आना है तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है 

यह भी पढ़े – District Collector जिला कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी

IAS Age Limit व Attempt

आईएस बनने  के लिए सभी वर्गों की  उम्र सीमा अलग अलग निर्धारित की गयी है उसमे कुछ वर्गों को उम्र में छूट भी दी जाती है 

General – न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष.

OBC – न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष.

ST/SC –  Unlimited

 Attempt इसका  अर्थ है की आप आईएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते है इसको वर्गों के अनुसार अलग अलग निर्धारित  किया गया है 

General – 6 बार.

OBC – 9 बार.

ST/SC – Unlimited.

IAS के लिए सिर्फ भारतीय, नेपाल व भूटान के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – BANK MANAGER कैसे बने व बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे

 IAS Kaise Bane

आप‌ IAS बनना‌ चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी भी विषय मे 12th पास करनी जरुरी है बादमें आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा उसके बाद UPSC के आवेदन आने पर आपको उसमे Apply करना होता है उसके बाद तीन चरणो मे परीक्षा ली जाती जो निम्न प्रकार से है।

प्रारम्भिक परीक्षा

ये आवेदन करने के बाद पहली परीक्षा होती हैं जिसमे सभी उम्मीदवार हिस्सा लेते है इसे Preliminary Exam भी कहते है इसमे Objective  सवाल पूछे जाते है व इसमे 200-200 marks की 2 परीक्षा होती है IAS बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना बेहद जरुरी है तभी आप अगले चरण मे पहुच पाओगे 

यह भी पढ़े – 12th Ke Baad Kya Kare : 12th के बाद Career कैसे बनाये

मुख्य परीक्षा

इसमे वो ही उम्मीदवार भाग लेते है जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए‌ हो  व ये इस परीक्षा मे 9 paper होते है व अधिकांश लोग इसमे असफल हो जाते है आपको इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पडेगी व इसमे जितने अधिक marks आयेगे उतने ही IAS बनने के Chance बढेगे.

साक्षात्कार 

दोनो राउंड ‌ मे सफलता प्राप्त करने के बाद सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है इसमे आपको काफी कठिन सवाल व ट्रीकी सवाल भी पूछे जाते है जिसके लिए आपको पहले से उपयुक्त तैयारी करनी होती है व IAS के लिए Interview तेरी 45 मिनिट तक का होता है जिसके Marks आपकी Rank मे‌ जोडे जायेगे.

सभी राउंड क्लियर होने के बाद एक मेरीट जारी की जाती है जिसमे सफल हुए उम्मीदवारों के नाम‌ चुने जाते है व उसमे प्राप्त Rank के अनुसार उन्हें पद दिया जाता हैं.

यह भी पढ़े – Hotel Management Course क्या होता है व यह कोर्स कैसे करे

IAS Ki Taiyari Kaise Kare 

ias की बेहतरीन तयारी के लिए आपको इसके सेलेबस को समझना जरुरी है क्युकी यह बहुत ही important होता है आईएएस की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए और इसके साथ आप इसकी बेहतरीन तयारी के लिए दसवीं बाहरवीं आदि की ncrt की किताबे भी पढ़ सकते है उसमे आपको सिखने के लिए बहुत कुछ मिल जाता है और आईएएस की परीक्षा को उत्तीर्ण करने में भी यह किताबे बहुत मददगार होती है 

इसके अलावा आपको आईएएस की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र जरूर देख लेने चाहिए यह आपको किसी भी स्टेशनरी की दूकान पर आसानी से मिल जाते है और इससे आपको यह पता चल  जाता है की आईएएस की परीक्षा किस प्रकार की होती है और इसमें किस प्रकार के सवाल पूछे जाते  है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी पकर प्राप्त हो जाती है 

यह भी पढ़े – SSC CGL क्या है और इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप  आईएएस की तयारी कर रहे है तो इसमें  आपकी मित्रता भी बहुत ज्यादा मायने रखती है अगर आपकी मित्रता फ़ालतू लोगो के साथ होगी तो वो आपकी सफलता में हमेशा बाधा उत्पन करेंगे वही अगर  आपकी मित्रता आईएएस की या अन्य नौकरी की तयारी करने वाले लोगो से है तो उससे आपको  बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है 

The post IAS Officer क्या होता है और IAS कैसे बनते है पूरी जानकारी appeared first on PMO Yojana.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

IAS Officer क्या होता है और IAS कैसे बनते है पूरी जानकारी

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×