Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

उत्तरप्रदेश जनसुनवाई की जानकारी ! UP JanSunwai Portal (jansunwai.up.nic.in)

नमस्कार मित्रों आपका Help Guru Group में स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल में up jansunwai के बारे में बताने वाले है उत्तरप्रदेश की सरकार ने एक बहुत अच्छे portal की शुरुआत जिसका नाम जनसुनवाई है व कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है की ये जनसुनवाई क्या है व इसका उपयोग कैसे करते है तो आज का हमारा ये आर्टिकल इसीलिए लिखा गया है ताकि हम आपको जनसुनवाई के बारे में पूरी जानकारी बता सके की ये क्या होता है व  इसके माध्यम से आप किस प्रकार से शिकायत कर सकते हैं।हम सब जानते है की भारत के अन्य राज्यों की तुलना मे उत्तरप्रदेश में प्रतिदिन कई सारे क्राइम होते रहते है जो की बेहद दुखद बात है व सरकार ने इसीलिए इस पोर्टल की शुरुआत की है जिससे की उत्तरप्रदेश में हो रहे क्राइम को कम किया जा सके व jansunwai सरकार द्वारा शुरू किया गया एक बेहद अच्छा व बहुत उपयोगी portal है आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देगे जिससे की आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके

Jansunwai Portal क्या है।

जनसुनवाई पोर्टल को उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा शुरू किया गया है हम सब जानते की अन्य राज्यों की तुलना मे उत्तरप्रदेश में बहुत अधिक क्राइम होते है व इसके रोकथाम के लिए सरकार कई अथक प्रयास कर रही है ये भी उन्हीं में से एक है इसको UP सरकार ने शुरु किया है व यहाँ पर आप कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते है व अपनी किसी भी शिकायत का status भी देख सकते है ये online प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप online complain कर सकते हैं।

  • Aadhar Card Update कैसे करते हैं
  • Railway Group D की तैयारी कैसे करे
  • ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे
  • सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
  • मध्यप्रदेश रोजगार में Online पंजीयन कैसे करें

Jansunwai Complain कैसे करें

सबसे पहले तो हम आपको जनसुनवाई में online complain कैसे करते है इसके बारे में बतायेगे जिससे की आप बहुत आसानी से अपने mobile या PC से complain register करा सकते है इसके लिए आप हमारे बताये तरीके को follow करें।

  1. सबसे पहले‌ आपको जनसुनवाई की official wabsite पर visit करना हैं – jansunwai.up.nic.in
  2. अब आपके सामने एक page open होगा उसमे आपको शिकायत पंजीयन का option मिलेगा आप उसपर click कर दे
  3. अब आपके साममे एक popup page open होगा उसमे लिखा होगा की आप किस प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करा सकते आप उसको सही तरीके से पूरा पढ ले बादमे आप में सहमत हूँ। पर tick कर के submit पर click कर दे
  4. अब आपके सामने ऑनलाइन पंजीयन पटल खुलेगा उसमें आपको आपका mobile number, E-mail और Captcha code डालना हैं।
  5. अब आपके नंबर पर एक otp आयेगा आप वो otp यहाँ पर डाले

अब आपके सामने शिकायत page open होगा उसमे आप सभी जानकारी सही तरीके से भर के व आप किस बारे में शिकायत करना चाहते है वो भर के बहुत आसानी से अपनी शिकायत online register करा सकते हैं।

Jansunwai Status कैसे देखे

हमने आपको जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के बारे‌ मे तो बता दिया है पर आप चाहो तो  आपके द्वारा की गयी शिकायत की जानकारी भी आप इस पोर्टल के माध्यम से  online प्राप्त कर सकते हैं 

  1. सबसे पहले आप इस page पर visit करें jansunwai.up.nic.in/Trackpage.aspx
  2. अब आप अपना शिकायत नंबर दर्ज करे व अपना mobile या email दर्ज करें।
  3. अब आप पिन डाल‌कर submit पर click कर दे

अब आपके सामने आपके द्वारा की गयी शिकायत की पूरी जानकारी आ जायेगी व इस तरीके से आप बहुत आसानी से अपनी complain track कर सकते है व उसका पता कर सकते हैं।

शिकायत पर कार्यवाही ना होने पर क्या करें।

अब आपने शिकायत तो कर दी पर कई दिनों बाद भी आपकी शिकायत पर किसी प्रकार से कार्यवाही नही हुई है तो आप इसके लिए एक reminder भेज सकते है जिसके माध्यम से आपकी शिकायत पर जल्दी ही कार्यवाई की जायेगी इसके लिए आप इसी wabsite पर  send reminder के option मे जाये व वहाँ आपसे मांगी गयी जानकारी सही सही भर ले

अब reminder send कर दे उसके कुछ समय बाद आपके द्वारा की गयी शिकायत पर कार्यवाई शुरु की जायेगी 
Calculation – मित्रों हमे उम्मीद है की आपको jansunwai के बारे मे लिखा गया आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा व अगर आप online complain से सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमें comment कर सकते है व आपको जानकारी उपयोगी लगे तो इसको social media आदि पर share जरुर करे ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे मे जानकारी प्राप्त हो सके

The post उत्तरप्रदेश जनसुनवाई की जानकारी ! UP JanSunwai Portal (jansunwai.up.nic.in) appeared first on Help Guru Group.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

उत्तरप्रदेश जनसुनवाई की जानकारी ! UP JanSunwai Portal (jansunwai.up.nic.in)

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×