Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Apple iPhone 14 में दिखेंगे बड़े बदलाव, जानें हर डिटेल

इस साल सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के बारे में पहले भी कई लीक्स सामने आ चुकी है। अब इस सीरीज के डिजाइन के बारे में नई डिटेल आई है, जिसमें आईफोन की अपकमिंग सीरीज के सभी मॉडल के डिस्प्ले साइज का खुलासा हुआ है। Iphone 14 Series के CAD बेस रेंडर सामने आएं हैं, जिनमें अपकमिंग डिवाइसेज के रेगूलर और मैक्स वेरिएंट की साइज का पता चला है। इसके अलावा iPhone 14 सीरीज के कैमरे बंप में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।


केवल दो स्क्रीन साइज में आएगी आईफोन 14 सीरीज

आइफोन 14 सीरीज के CAD बेस रेंडर की डिटेल्स चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किया गया है, जिसमें इसके मेटल मॉड्स में iPhone 14 Series के सभी डिवाइसेज की साइज मेंशन की गई है। आईफोन 14 की नई लीक से मिली डिटेल से एक बात कंफर्म होती है कि एप्पल इस बार iPhone 14 के केवल चार मॉडल्स ही उतारेगा। इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि एप्पल इस बार iPhone 14 के Mini मॉडल को पेश नहीं करेगा।

लीक हुए CAD रेंडर में iPhone 14 और iPhone 14 Pro की स्क्रीन साइज 6.1 बताई जा रही है। वहीं, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स की साइज 6.7 हो सकती है। रेंडर के मुताबिक, रेगूलर मॉडल्स में दो कैमरे दिए जाएंगे। वहीं, मैक्स मॉडल में तीन कैमरे सेंसर देखे जा सकते हैं यानी iPhone 14 सीरीज के Max मॉडल्स में एक टेलीफोटो कैमरे मिलेगा।

Apple iPhone 14 Series के संभावित फीचर्स

  • रेगुलर मॉडल में 6.1 इंच का डिस्प्ले
  • मैक्स मॉडल में मिलेगा 6.7 इंच का डिस्प्ले
  • iPhone 14, iPhone 14 Pro में A15 बायोनिक चिप
  • iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max में A16 बायोनिक चिप
  • Max मॉडल्स में मिलेंगे तीन रियर कैमरे
  • iPhone 14 Mini नहीं होगा पेश
  • iPhone 14 के Max मॉडल में मिलेगा टेलीफोटो कैमरा

कैमरे में होगा यह बदलाव

पिछले दिनों आई iPhone 14 सीरीज के बारे में एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi-Ku0 ने कहा था कि अपकमिंग आईफोन 14 सीरीज में अपग्रेडेड 48MP का सेंसर मिल सकता है। यही नहीं, इसके कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। साथ ही साथ बेहतर डिजिटल जूम फीचर भी मिलेगा। हालांकि, कैमरे में यह अपग्रेड केवल प्रो मॉडल्स में देखने को मिलेगा।

आईफोन 14 सीरीज से जुड़ी एक और लीक सामने आई थी, जिसके मुताबिक, iPhone 14 Series के Pro मॉडल्स में A16 Pro बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, फोन के रेगुलर मॉडल्स में A15 बायोनिक चिप को रीब्रांड करके इस्तेमाल किया जाएगा।

iPhone 14 Series के कैमरे को लेकर एक और लीक रिपोर्ट आई थी, जिसमें यह कंफर्म किया गया था कि अपकमिंग आईफोन 14 सीरीज में पेरीस्कोप कैमरा फीचर नहीं मिलेगा। हालांकि, यह आईफोन लवर्स के लिए बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि वीवो और शाओमी के कई फ्लैगशिप डिवाइसेज में यह कैमरा फीचर दिया गया है।



This post first appeared on Business Speaks, please read the originial post: here

Share the post

Apple iPhone 14 में दिखेंगे बड़े बदलाव, जानें हर डिटेल

×

Subscribe to Business Speaks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×