Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Kabhi Fursat Ho to Jagdambe Lyrics | माता रानी के 10 खूबसूरत भजन

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में जिसका नाम है, Kabhi Fursat Ho to Jagdambe Lyrics, आज हम आपको इसके अलावा 10 बहुत ही मन लुभाने वाले भजनों का संग्रह लेकर आये हैं, वैसे तो माता रानी के भजन कभी भी गाये तथा सुने जा सकते हैं, लेकिन जब मौका नवरात्रों का हो तो क्या ही कहने, मुझे याद है जब मैं छोटा था तब लगभग हर घर से माता रानी के भजनों की आवाज सुनाई पड़ती थी, लेकीन अब जब हम फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब में इतना व्यस्त हो गए हैं की शायद वो सब अब ख़त्म सा हो गया है. ये 10 भजन माता रानी के उन सबसे सुन्दर भंजनो में से एक है, जिन्हे मैं अक्सर सुना करता था और आज भी सुनता हूँ. आशा है यह आपको भी पसंद आएंगे!

Kabhi Fursat Ho to Jagdambe Lyrics

Table of Contents

Kabhi Fursat Ho to Jagdambe Lyrics

Song NameKabhi Fursat Ho to Jagdambe
LyricsManoj Burman
SingerSonu Nigam
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥

ना छत्र बना सका सोने का,
ना चुनरी घर मेरे टारों जड़ी ।
ना पेडे बर्फी मेवा है माँ,
बस श्रद्धा है नैन बिछाए खड़े ॥
इस श्रद्धा की रख लो लाज हे माँ,
इस विनती को ना ठुकरा जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।

जिस घर के दिए मे तेल नहीं,
वहां जोत जगाओं कैसे ।
मेरा खुद ही बिछौना डरती माँ,
तेरी चोंकी लगाऊं मै कैसे ॥
जहाँ मै बैठा वही बैठ के माँ,
बच्चों का दिल बहला जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।

तू भाग्य बनाने वाली है,
माँ मै तकदीर का मारा हूँ ।
हे दाती संभाल भिकारी को,
आखिर तेरी आँख का तारा हूँ ॥
मै दोषी तू निर्दोष है माँ,
मेरे दोषों को तूं भुला जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥

Kabhi Fursat Ho to Jagdambe Lyrics

Meri Akhiyon ke Samne hi Rehna Lyrics | मेरी अँखियों के सामने ही रहना

Song NameMeri Akhiyon ke Samne hi Rehna
LyricsSurinder Kohli
SingerLakhbir Singh Lakkha
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के ॥

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ ॥

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ॥

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ।
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली ॥
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics

Song NameTune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics
LyricsANAND BAKSHI
SingerMOHAMMED RAFI, NARENDRA CHANCHAL
LableGoldmines Gaane Sune Ansune
mata ke bhajan lyrics

साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार
जय जय कार जय जय कार

तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

मैं आया मैं आया शेरावालिये

सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा
ऊँचे परबत लम्बा रस्ता,
पर मैं रह ना पाया शेरा वालिये

मैं आया मैं आया शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये

मैं आया मैं आया शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये

तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

मैं आया मैं आया शेरावालिये

हो प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
आते बोलो जय माता दी
जाते बोलो जय माता दी

वो कष्ट निवारे जय माता दी
देवी माँ भोली जय माता दी
तू भर दे झोली जय माता दी
माँ दे दे दर्शन जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी …..

शेरावालियाये की जय ….
पहाड़ावालिये की जय ……
अम्बेरानी की जय …..

Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Lyrics

Song NamePyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Lyrics
LyricsGuru Ji Ram Lal Sharma,Saral Kavi,Santosh Singh
SingerLakhbir Singh Lakkha
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास एहमियत रखता है ।
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है ॥

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी

ऊँचे पर्बत भवन निराला
आ के शीश निवावे संसार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

जगमग जगमग ज्योत जगे है
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

सावन महीना मैया झूला झूले
देखो रूप कंजको का धार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

पल में भरती झोली खाली
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

लक्खा को है तेरा सहारा माँ
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी
प्यारा सजा है द्वार भवानी

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी

mata ke bhajan lyrics

Leke Pooja ki Thali Lyrics – लेके पूजा की थाली 

Song NameLeke Pooja ki Thali Lyrics
LyricsNaqsh Layalpuri
SingerSuresh Wadkar
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारू भोली माँ,
तू जो देदे सहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ..

धुल तेरे चरणों की लेकर
माथे तिलक लगाया,
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मै आया,


रहु मैं तेरा होके तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारु देवी माँ,
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारु देवी माँ,

सफल हुआ ये जन्म के मैं था
जन्मो से कंगाल,
तूने भक्ति का धन देके
कर दियां मालामाल,


रहे जबतक ये प्राण
करूँ तेरा ही ध्यान
नाम तेरा पुकारू भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारु देवी माँ.

Aaye Tere Bhawan Lyrics | आये तेरे भवन देदे अपनी शरण

Song NameAaye Tere Bhawan Lyrics
LyricsBharat Acharya
SingerAnuradha Paudwal, Sonu Nigam
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण,
रहे तुझ में मगन, थाम के यह चरण ।
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥

उत्सव मनाये, नाचे गाये,
चलो मैया के दर जाएँ ।
चारो दिशाए चार खम्बे बनी हैं,
मंडप में आत्मा की चारद तानी है ।
सूरज भी किरणों की माला ले आया,
कुदरत ने धरती का आँगन सजाया ।

करके तेरे दर्शन, झूमे धरती पवन,
सन नन नन गाये पवन, सभी तुझ में मगन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥

फूलों ने रंगों से रंगोली सजाई,
सारी धरती यह महकायी ।
चरणों में बहती है गंगा की धरा,
आरती का दीपक लगे हर एक सितारा ।
पुरवैया देखो चवर कैसे झुलाए,
ऋतुएँ भी माता का झुला झुलायें ।

पा के भक्ति का धन, हुआ पावन यह मन,
कर के तेरा सुमिरन, खुले अंतर नयन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥

Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye Lyrics

Song NameSher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye Lyrics
LyricsSaral
SingerSonu Nigam
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
सोये हुए भाग्य जगा जा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

ज्योत माँ जगाके तेरी आस ये लगायी है 

जिनका ना कोई उनकी तु ही माँ सहाई है 

रोशनी अंधेरो में दिखाजा शेरावालिये 

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

रखियो माँ लाज इन अँखियों के तारों की
डूबने न पाए नैयां हम बेसहारों की
नैया को किनारे पे लगा जा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ
कटा हुआ शीश तूने घोड़े का लगाया माँ
भक्तों की आन को बचा जा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

मन लेके आया माता रानी के भवन में | Man Leke Aaya Mata Rani ke Bhawan Mein Lyrics

मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं – Main Pardesi Hoon Pehli Baar Aaya Lyrics

Song NameMain Pardesi Hoon Pehli Baar Aaya Lyrics
LyricsSaral Kavi
SingerAnuradha Paudwal,Udit Narayan
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ ।

ऐ लाल चुनरिया वाली बेटी ये तो बताओ माँ के भवन जाने का रास्ता
किधर से है इधर से है या उधर से

सुन रे भक्त परदेशी, इतनी जल्दी है कैसी
अरे जरा घूम लो फिर, लो रौनक देखो कटरा की

जाओ तुम वहां जाओ, पहले पर्ची कटाओ
ध्यान मैया का धरो, इक जैकारा लगाओ
चले भक्तों की टोली, संग तुम मिल जाओ,
तुम्हे रास्ता दिखा दूँ, मेरे पीछे चले आओ
ये है दर्शनी डयोढ़ी, दर्शन पहला है ये
करो यात्रा शुरू तो जय माता दी कह
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ…

इतना शीतल जल ये कौन सा स्थान है बेटी

ये है बाणगंगा, पानी अमृत समान,
होता तन मन पावन, करो यहाँ रे स्नान
माथा मंदिर में टेको, करो आगे प्रस्थान,
चरण पादुका वो आई, जाने महिमा जहान
मैया जग कल्याणी माफ़ करना मेरी भूल,
मैंने माथे पे लगाई तेरी चरणों की धूल
अरे यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ…

ये हम कहा आ पहुंचे ये कौन सा स्थान है बेटी

ये है आदि कुवारी महिमा है इसकी भारी
गर्भजून वो गुफा है, कथा है जिसकी न्यारी
भैरों जती इक जोगी, मास मदिरा आहारी,
लेने माँ की परीक्षा बात उसने विचारी
मास और मधु मांगे मति उसकी थी मारी
हुई अंतर्ध्यान माता, आया पीछे दुराचारी
नौ महीने इसी मे रही मैया अवतारी
इसे गुफा गर्भजून जाने दुनिया ये सारी

और गुफा से निकलकर माता वैष्णो रानी ऊपर पावन गुफा में पिंडी रूप मे प्रकट हुई

धन्य धन्य मेरी माता, धन्य तेरी शक्ति
मिलती पापों से मुक्ति करके तेरी भक्ति
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ…

ओह मेरी मइया इतनी कठिन चढ़ाई ये कौन सा स्थान है बेटी

देखो ऊँचे वो पहाड़ और गहरी ये खाई
जरा चढ़ना संभल के हाथी मत्थे की चढ़ाई
टेढ़े मेढ़े रस्ते है, पर डरना न भाई
देखो सामने वो देखो सांझी छत की दिखाई

परदेशी यहाँ कुछ खा लो पी, थोडा आराम कर लो लो बस थोड़ी यात्रा और बाकी है

ऐसा लगता है मुझको मुकाम आ गया
माता वैष्णो का निकट ही धाम आ गया
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ…

वाह क्या सुन्दर नज़ारा आखिर हम माँ के भवन पहुंच ही गए न
ये पावन गुफा किधर है बेटी

देखो सामने गुफा है मैया रानी का दुआरा
माता वैष्णो ने यहाँ रूप पिण्डियों का धारा
चलो गंगा में नहा लो थाली पूजा की सजा लो
लेके लाल लाल चुनरी अपने सर पे बंधवा लो
जाके सिंदूरी गुफा में माँ के दर्शन पा लो
बिन मांगे ही यहाँ से मन इच्छा फल पा लो

गुफा से बाहर आकर कंजके बिठाते हैं, उनको हलवा पूरी और दक्षिणा देकर आशीर्वाद पातें है, और लौटते समय बाबा भैरो नाथ के दर्शन करने से यात्रा संपूर्ण मानी जाती है

आज तुमने सरल पे उपकार कर दिया
दामन खुशियों से आनंद से भर दिया
भेज बुलावा अगले बरस भी परदेशी को बुलाओ माँ
हर साल आऊंगा जैसे इस बार आया हूँ
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ…

Barisho ki Cham Cham me Lyrics – बारिशों की छम छम में

Song NameBarisho ki Cham Cham me Lyrics
LyricsSaral Kavi
SingerAnuradha Paudwal, Udit Narayan
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे,
बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे,

कोई बूढी माँ के संग आया, कोई तनहा हुआ तैयार,
कोई आया भक्तो की टोली में, कोई पूरा परिवार,
सबकी आँखे देख रही, कब पहुंचे तेरे द्वार,
छोटे छोटे बच्चो को, संग लेकर आए है,
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे,

काली घनघोर घटाओ से, जम जम कर बरसे पानी,
आगे बढ़ते ही जाना है, भक्तो ने यही है ठानी,
सबकी आस यही है, के मिल जाए तेरा प्यार,
भीगी भीगी पलकों पर, सपने सजाए है,
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे,

तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे, रहते है लगे मेले,
मीठा फल वो ही पाते है, जो तकलीफे झेले,
दुःख पाकर ही, सुख मिलता है भक्ति का ये सार,
मैया तेरे दरश के दिवाने आए है,
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे,

रिम झिम ये बरस रहा पानी, अमृत के लगे समान,
इस अमृत में भीगे पापी, तो बन जाए इंसान,
कर दे मैया रानी कर दे, हमपे भी उपकार,
हमने भी जयकारे, जम जम के लगाए है,
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे

Suno Suno ek Kahani Suno Lyrics| सुनो सुनो एक कहानी सुनो

Song NameSuno Suno ek Kahani Suno Lyrics
LyricsSaral Kavi
SingerVipin Sachdeva
LableT-Series
mata ke bhajan lyrics

सुनो सुनो, सुनो सुनो
सुनो सुनो एक कहानी सुनो,
सुनो सुनो एक कहानी सुनो,

ना राजा की ना रानी की,
ना आग हवा ना पानी की,
ना कृष्णा की ना राधा रानी की,
दूध छलकता है आँचल से हो ओ ओ,
दूध छलकता है आँचल से,
आँख से बरसे पानी,
माँ की ममता की है ये कहानी,
सुनो सुनो एक कहानी सुनो ।

एक भक्त जो दिन हिन था,
कटरे में रहता था,
माँ के गुण गाता था,



This post first appeared on Nurturing Bonds, please read the originial post: here

Share the post

Kabhi Fursat Ho to Jagdambe Lyrics | माता रानी के 10 खूबसूरत भजन

×

Subscribe to Nurturing Bonds

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×