Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

संपूर्ण रामायण भाग 2 | Ramayan Ch-2 | Ayodhya Nagari

Ramayan Ch-2 | Ayodhya Nagari – जय श्री राम दोस्तों हमने एक नयी कड़ी प्राम्भ की जय जिसमे हम आपको रामायण के अलग अलग 12 अध्याय लेकर आएंगे जिसमे आप Ramayan की कहानी को अच्छे से समझ पाएंगे, साथ ही हर अध्याय के आखिर में हम आपसे कुछ सवाल भी पुछेंगे, जिससे आप यह ज्ञात कर पाएंगे की आपने अध्याय कितने अच्छे से पढ़ा है, इस रामायण की सभी बातें एवं कहानियां हमने श्री बाल्मीकि कृत रामायण से ली हैं।

Ramayan Ch-2 | Ayodhya Nagari

Ramayan Ch-2 | Ayodhya Nagari

Table of Contents

त्रेता युग में दशरथ नाम के एक प्रसिद्ध राजा थे। उनके पिता का नाम अज था। वे सरयू नदी के किनारे स्थित कोसल नामक राज्य के राजा थे। कोसल राज्य की राजधानी अयोध्या थी । यह नगर अत्यन्त सुन्दर था। अयोध्या नगरी का विस्तार 96 मील लंबे तथा 24 मील चौड़े क्षेत्र में था। इस नगरी के चारों ओर ऊँची चारदीवारी थीं। दीवार के बाहरी क्षेत्र में स्थित खाई बहुत गहरी थी। इस नगरी की रक्षा हेतु सहस्रों सैनिक हर समय तैनात रहते थे। अयोध्या नगरी में राजमहल के अलावा वहाँ की प्रजा के घर भी अत्यन्त आकर्षक थे। अयोध्या नगरी हर दृष्टि से समृद्ध थी। नगर के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से एक परकोटा बना हुआ था।

राजा दशरथ का महल अयोध्या नगरी के ठीक मध्य में स्थित था। महल से परकोटे तक आठ सड़कें बनाई गई थीं। नगर में भवनों के अलावा उपवन, सरोवर तथा मनोरंजन-स्थल आदि भी मौजूद थे। अयोध्या के निवासी वीर, विद्वान और धार्मिक विचारों के थे। ये लोग धन सम्पन्न थे तथा आनंदपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करते थे। राजा दशरथ कुशल योद्धा और न्यायप्रिय शासक थे तथा धर्म के अनुसार राज्य का कार्य चलाते थे। वे दिलीप, रघु व सगर आदि राजाओं के वंशज थे। राजा दशरथ के प्रधानमंत्री का नाम सुमंत्र था।

राजा दशरथ राजकाज चलाने के लिए राजपुरोहितों से सलाह भी लेते थे। इन राजपुरोहितों में प्रमुख थे ऋषि वशिष्ठ, वामदेव, जाबालि आदि।

संतान प्राप्ति हेतु यज्ञ

(राजा दशरथ की तीन रानियाँ थीं जिनके नाम थे- कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी। राजा और रानियों को समस्त सुख प्राप्त थे किन्तु संतान न होने के कारण वे अत्यन्त दुखी थे। राजा ने राजगुरु वशिष्ठ से राज्य के उत्तराधिकारी के बारे में चिंता बताई। ऋषि वशिष्ठ ने उन्हें पुत्रेष्टि यज्ञ करने की सलाह दी।

इसके लिए सरयू नदी के किनारे यज्ञशाला बनाई गई और राजा दशरथ स्वयं जाकर ऋष्यश्रृंग को पुरोहित का कार्य करने के लिए बुलाकर लाए। रानियों, मंत्रियों, राजपुरोहितों एवं प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति में यज्ञ आरम्भ किया गया। राजा दशरथ के द्वारा अग्निकुंड में अंतिम आहुति देते ही अग्निदेव हाथ में सोने से बने बर्तन में प्रसाद के रूप में खीर लेकर उपस्थित हो गए। ऋष्यश्रृंग ने अग्निदेव से बर्तन लेकर दशरथ से कहा यह खीर रानियों को खाने के लिए दीजिए।

राजा दशरथ ने सर्वप्रथम कौशल्या को सोने का बर्तन दिया जिसमें खीर थी। कौशल्या ने आधी खीर लेकर बर्तन सुमित्रा को दे दिया, सुमित्रा ने भी उसमें से आधी खीर लेकर खीर का बर्तन कैकेयी को दे दिया और कैकेयी ने भी उसमें से आधी खीर लेकर शेष खीर सुमित्रा को वापस दे दी। इस प्रकार तीनों रानियों ने प्रसाद आदरपूर्वक आपस में बांटकर ग्रहण किया।

पुत्र की प्राप्ति

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को कौशल्या ने राम को जन्म दिया। सुमित्रा के दो पुत्र हुए जिनके नाम थे-लक्ष्मण और शत्रुघ्न। कैकेयी ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम भरत रखा गया। राजा दशरथ को बहुत अधिक प्रसन्नता हुई। महल के साथ-साथ पूरी अयोध्या नगरी में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी घरों में मंगल गीत गाए जाने लगे। समय के साथ-साथ चारों राजकुमार बड़े होने लगे। राम और लक्ष्मण आपस में अधिक प्रेम करते थे। इसी प्रकार ‘भरत को शत्रुघ्न से विशेष प्रेम था। इन चारों भाइयों को देखकर अयोध्यावासियों को बहुत अधिक प्रसन्नता होती थी। इन सभी भाईयों में राम का व्यक्तित्व सबसे अधिक आकर्षक था।

विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण का जाना

राजा दशरथ ने चारों राजकुमारों की शिक्षा की उचित व्यवस्था की। वे चारों भाई आश्रम में रहकर वेद, शास्त्र, पुराण, राजनीति, धनुष-संचालन और अन्य विद्याओं का अध्ययन करने लगे। योग्य शिक्षकों ने उन्हें सभी प्रकार की विद्याओं का उचित ज्ञान कराया। चारों राजकुमार विनय, सदाचार, शील आदि गुणों से भी परिपूर्ण हो गए। उन्हें देखकर राजा और रानियों के हृदय विशेष स्नेह से भर जाते थे।

राजकुमारों के युवा होने पर एक दिन राजा उनके विवाह के विषय में मंत्रियों और पुरोहितों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे तभी द्वारपाल ने महर्षि विश्वामित्र के आने का समाचार दिया। राजा दशरथ ने उनका उचित स्वागत किया और प्रणाम करके बैठाया। इसके बाद राजा दशरथ् ने उनके आने का कारण पूछा। विश्वामित्र ने बताया- “राक्षसराज रावण के दो अनुचर मारीच और सुबाहु हमें यज्ञ नहीं करने देते। यज्ञ की रक्षा करने के लिए हमें राम की आवश्यकता है। हम राम को लेने के लिए आए हैं।

विश्वामित्र के कथन को सुनकर राजा दशरथ चिंतित हो गये तथा विश्वामित्र से बोले— “ऋषिवर! राम तो अभी बालक ही हैं। दानव, देव, गंधर्व आदि भी रावण का सामना नहीं कर पाते । उससे दुश्मनी लेना आसान काम नहीं है। यदि ऐसा है, तो मैं आपके साथ सेना को लेकर चलता हूँ। राम को ले जाकर मुझे पुत्र-वियोग का कष्ट न पहुँचाएँ। यह सुनकर महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ से कुछ नहीं बोले। वे यज्ञ के नियमों के अनुसार क्रोध से यज्ञ को खंडित नहीं करना चाहते थे। अतः विश्वामित्र ने राजा से केवल इतना कहा “हे दशरथ! आप रघुवंशियो जैसा व्यवहार नहीं कर रहे हैं।” यह कहकर वे उठकर जाने लगे। यह देखकर राजगुरु वशिष्ठ ने दशरथ को समझाते हुए कहा- “हे राजन् ! यदि विश्वामित्र राम को अपने साथ ले जा रहे हैं, तो इसमें कोई-न-कोई कारण अवश्य होगा। आप निश्चित होकर राम को उनके साथ जाने की आज्ञा दें।

महर्षि वशिष्ठ की बात सुनकर राजा दशरथ ने विश्वामित्र के साथ राम को जाने की आज्ञा दे दी लक्ष्मण भी राम के साथ चले गए।

सवालों के जवाब दें :

  • Q1 – राजा दशरथ की कितनी रानियां थी ?
  • Q2 – राजा दशरथ के पिता का क्या नाम था?
  • Q3 – रावण के दो अनुचर कौन कौन थे?
  • Q4 – शिक्षा प्राप्ति के बाद चारों पुत्र किन किन गुणों से परिपूर्ण हुए?
  • Q5 – विश्वामित्र राम को कहाँ ले जाना चाहते थे? और क्यूँ?

आप अपने जवाब हमें कमेंट करके बताएं और यह अध्याय आपको कैसा लगा यह भी जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें : The Cast of Ramayan

Ramayan in English Ch-2 | Ayodhya Nagari

Ramayana Ch-2 | Ayodhya Nagari – In Treta Yuga there was a famous King named Dasaratha. His father’s name was Aj. He was the king of a kingdom named Kosala situated on the banks of river Saryu. The capital of Kosala kingdom was Ayodhya. This city was very beautiful. The expansion of the city of Ayodhya was 96 miles long and 24 miles wide. There were high walls around this city. The moat in the outer area of the wall was very deep. Thousands of soldiers were deployed all the time to protect this city. Apart from the palace in the city of Ayodhya, the houses of the people there were also very attractive. The city of Ayodhya was prosperous in every sense. A wall was built around the city for security.

King Dasaratha’s palace was situated right in the middle of the city of Ayodhya. Eight roads were built from the palace to the ramparts. Apart from the buildings in the city, parks, lakes and places of entertainment etc. were also present. The residents of Ayodhya were brave, learned and of religious thoughts. These people were wealthy and lived their lives happily. King Dashrath was a skilled warrior and a just ruler and used to run the work of the state according to religion. They were descendants of kings like Dilip, Raghu and Sagar. The name of King Dasaratha’s prime minister was Sumantra.

King Dashrath also used to take advice from the Rajpurohit for running the Rajkaj. Rishi Vashishtha, Vamdev, Jabali etc. were prominent among these royal priests.

Yagya for getting child

(King Dasaratha had three queens whose names were Kausalya, Sumitra and Kaikeyi. The king and the queens had all the pleasures but they were very sad because of not having children. The king expressed concern about the successor of the kingdom to Rajguru Vashishtha. Sage Vashishtha advised him to perform Putreshti Yagya.

For this, a sacrificial fire was built on the banks of the Saryu river and King Dashrath himself went and brought Rishyasringa to act as a priest. Yagya was started in the presence of queens, ministers, royal priests and prominent citizens. As soon as King Dashrath performed the last oblation in the fire pit, Agnidev appeared with kheer in the form of Prasad in a vessel made of gold in his hand. Rishyashringa took the vessel from Agnidev and told Dashrath to give this kheer to the queens to eat.

King Dashrath first gave Kaushalya a golden pot in which there was pudding. Kaushalya took half of the kheer and gave it to Sumitra, Sumitra also took half of the kheer and gave it to Kaikeyi and Kaikeyi also took half of it and gave the remaining kheer back to Sumitra. In this way, the three queens shared the prasad with respect and received it.

Getting a son

Kaushalya gave birth to Ram on the Navami date of Shukla Paksha of Chaitra month. Sumitra had two sons whose names were Lakshmana and Shatrughan. Kaikeyi gave birth to a son who was named Bharata. King Dasaratha was overjoyed. Along with the palace, a wave of happiness ran in the entire city of Ayodhya. Auspicious songs started being sung in all the houses. With time the four princes started growing up. Ram and Lakshman loved each other more. Similarly, ‘Bharat had special love for Shatrughan. The people of Ayodhya were very happy to see these four brothers. Of all these brothers, Ram’s personality was the most attractive.

Rama Lakshmana goes with Vishwamitra

King Dasaratha made proper arrangements for the education of the four princes. Those four brothers stayed in the ashram and started studying Vedas, Shastras, Puranas, Politics, Bow-Operation and other learnings. Qualified teachers gave them proper knowledge of all types of education. The four princes also became full of virtues like humility, virtue, modesty etc. Seeing him, the hearts of kings and queens were filled with special affection.

When the princes were young, one day the king was discussing with the ministers and priests about their marriage, when the gatekeeper gave the news of the arrival of Maharishi Vishwamitra. King Dashrath welcomed him properly and made him sit after saluting. After this King Dasaratha asked the reason for his arrival. Vishwamitra told- “Marich and Subahu, the two followers of the demon king Ravana, do not allow us to perform the yagya. We need Ram to protect the Yagya. We have come to take Ram.

King Dashrath got worried after listening to Vishwamitra’s statement and said to Vishwamitra – “Sage! Ram is still a child. Demons, Devs, Gandharva etc. are also unable to face Ravana. Taking enmity with him is not an easy task. If so, then I will take the army with you. Don’t give me the pain of separation from my son by taking Ram away. Hearing this, Maharishi Vishwamitra did not say anything to King Dashrath. According to the rules of Yagya, he did not want to break the Yagya with anger. So Vishwamitra only said to the king, “O Dasaratha! You are not behaving like Raghuvanshis.” Saying this, he got up and started leaving. Seeing this, Rajguru Vashishtha explained to Dashrath and said – “O king! If Vishwamitra is taking Rama with him, then there must be some reason or the other. Be sure you allow Ram to go with them.

After listening to Maharishi Vashishtha, King Dashrath ordered Ram to go with Vishwamitra, Lakshman also went with Ram.

Answer the questions:

  • Q1- How many queens did King Dasaratha have?
  • Q2 – What was the name of King Dasaratha’s father?
  • Q3 – Who were the two followers of Ravana?
  • Q4 – What qualities did the four sons become full of after getting education?
  • Q5 – Where did Vishwamitra want to take Ram? Why else?

You tell us your answers by commenting and also tell how you liked this chapter.

Also Read : The Cast of Ramayan

Tgas: Ramayan, Valmiki Ramayan, Sampurn Ramayan, Ramayan Katha, Ramayan Chapter 2.



This post first appeared on Nurturing Bonds, please read the originial post: here

Share the post

संपूर्ण रामायण भाग 2 | Ramayan Ch-2 | Ayodhya Nagari

×

Subscribe to Nurturing Bonds

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×