Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ॐ हनुमते नमः मंत्र: उसके फायदे और सही जाप विधि

ॐ हनुमते नमः मंत्र: उसके फायदे और सही जाप विधि – आज के समय में सबसे सक्रिय देव हनुमान जी को माना जाता है क्योंकि जो आदमी सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसको हनुमान जी बहुत मदद करते है हनुमानजी को कलयुग का देवता भी कहा जाता है जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है वह कभी मास और मदिरा का सेवन नहीं करता है।

श्री राम की कठिन परिस्थियों में हनुमान जी ने श्री राम जी का साथ दिया था इसलिए हनुमान जी ने धरती पर रहकर अपने सभी भक्तो की मदद एव मनोकामना पूरी करने का वादा श्री राम जी से किया था इसलिए जो भक्त आज हनुमान जी की पूजा करता है उसकी हर एक मनोकामना पूर्ण होती है

आज हम इस लेख में आपको ॐ हनुमते नमः मंत्र: उसके फायदे और सही जाप विधि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े और अपने दोस्तों में शेयर करें।

ॐ हनुमते नमः मंत्र के फायदे | Benefits of Om Hanumate Namah Mantra

Image Credit : Pexels

ॐ हनुमते नमः मंत्र के जाप करने से बहुत फायदा मिलता है यदि आप इस मंत्र का जाप नियमित रूप करें रहे है तो यह मंत्र आपकी पुरानी से पुरानी बीमारी खत्म कर सकती है यदि आप हनुमान जी के नियम और नियमित रूप से पूजा करते है और हनुमान जी का मंत्र जाप करते है तो हनुमान जी अपने भक्तो के सभी मनोकामना पूरी करते है और हमेशा खुश रखते है यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा कष्टों में और रोग से पीड़ित है तो उसका यह मंत्र जाप अवश्य करना चाहिए।

( om ) ॐ हनुमते नमः मंत्र का अर्थ यह होता है कि hanuman ji हम आपको नमन करते है भक्त इस मंत्र के माध्यम से पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान जी को याद करता है।

यह भी पढ़े : साइटिका झाड़ने का मंत्र / साइटिका का सरल इलाज

ॐ हनुमते नमः मंत्र सही जाप विधि | Om Hanumate Namah Mantra Correct Chanting Method

  1. हनुमान जी के मुख्य वार शनिवार और मंगलवार होते है इसलिए हमेशा इस मंत्र का जाप आप इस दो वार कर सकते है
  2. हनुमान जी के वस्त्र पीले रंग के होते है इसलिए शनिवार और मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नाह कर पीले रंग के वस्त्र पहने।
  3. इसके पश्चात आसन लगाकर उस पर बैठकर हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप क्रिया करना है।
  4. आप इस मंत्र जाप को शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमानजी के मंदिर जा कर भी कर सकते है और मंदिर में हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते है।
  5. यदि आप इस मंत्र जाप क्रिया को शनिवार और मंगलवार को मंदिर जा कर करते है तो आपको मंदिर में गुड़ , सिंदूर , तेल अवश्य चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से हनुमानजी बहुत खुश होते है और आपको इस मंत्र क्रिया का बहुत फायदा मिलता है।

 हनुमते नमः मंत्र का आध्यात्मिक महत्व | Spiritual significance of the mantra Om Han Hanumate Namah.

इस मंत्र जाप करने का बहुत महत्व है यदि आप कही जा रहे है और आपको अंधेरा हो गया और आपको डर लग रहा तो आपको इस मंत्र जाप शुरू कर देना चाहिए इस मंत्र का जाप करने डर दूर होता है क्योकि हनुमान जी को हमेशा संकट समय ही याद किया जाता है इसलिए हनुमान जी को संकट मोचन हनुमान कहते है यदि आपको नींद नहीं आती है या फिर नींद आती है लेकिन नींद में बुरे सपने आते है तो आप इस मंत्र का जाप करे आपको नींद भी अच्छी आएगी और बुरे सपनो से छुटकारा भी मिलेगा।

इस मंत्र का जाप करने से बहुत फायदे होते है इस मंत्र का जाप हमेशा करना चाहिए। यदि आप इस मंत्र का जाप करते है तो हनुमान जी बहुत खुश होते है आपको हर एक काम फायदा मिलेगा और आपके कष्टों का निवारण होगा। आप हमेशा खुश रहेंगे।

ऐसा माना जाता है कि आप कोई कार्य की शुरवात करते है तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए और शनिवार और मंगलवार के दिन आपको मंदिर जा कर पूजा अर्चना करनी चाहिए।

समापन

दोस्तों आज हमनें इस लेख आपको ॐ हनुमते नमः मंत्र: उसके फायदे और सही जाप विधि के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है आशा करते है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस लेख शेयर करे धन्यवाद।

हम आपको इस तरह के टॉपिक पर और भी लेख पढ़ने के लिए इस ब्लॉग पर डालते रहेंगे। Image Credit : Pexels

The post ॐ हनुमते नमः मंत्र: उसके फायदे और सही जाप विधि appeared first on Zaneu.



This post first appeared on Vashikaran Specialist Astrologer, please read the originial post: here

Share the post

ॐ हनुमते नमः मंत्र: उसके फायदे और सही जाप विधि

×

Subscribe to Vashikaran Specialist Astrologer

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×