Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Motivational Story : अभ्यास की महत्वपूर्णता: Pablo Picasso की कहानी

एक ही काम को बार बार करना, तब तक करना जब तक की आप उस काम में Expert ना बन जाये” – यह बात हम सभी जानते हैं, लेकिन इसका असली मतलब क्या है, यह हमें Pablo Picasso की कहानी से समझाई जा सकती है।

एक दिलचस्प घटना Pablo Picasso के जीवन से जुड़ी हुई। एक बार वह New York city की गली में घूम रहे थे जब एक महिला उन्हें पहचान लेती है। उस महिला ने कहा, “आप Pablo Picasso हैं! मैंने आपको पहचान लिया है, सर!” उसने पाइकसो को पेपर और पेन दिया और कहा, “क्या आप मेरे लिए कुछ draw कर सकते हैं?”

Pablo Picasso एक महान Painter थे, एक बार Pablo Picasso New York city की गली में घूम रहे थे तो एक Lady उनसे टकराई उस LADY ने उनको पहचान लिया और कहा you are Pablo Picasso! मैंने आपको पहचान लिया SIR! उन्होंने पेपर और पेन्सिल ली और 30 second में lady की एक sketch draw किया और उस Lady को दे दी |

उसने कहा this for you. This a painting worth 50 lakh rupees.उस औरत को विश्वास ही नहीं हुआ उस औरत ने मन में सोचा 30 second में 50 lakh की पैन्टिन्ग? how is this possible? इसके बाद वो औरत वहां से चली जाती है |उस लेडी को विश्वास नहीं हो रहा था की ये painting 50 लाख हैं इसलिए उसने इस painting को तीन चार जगहों पर दिखाया तो उन्होंने उस पैन्टिन्ग को तुरंत पहचान लिया|

उन्होंने कहा its a Pablo Picasso painting mam. मैडम ने हामी भरी और उनसे कहा कि कितने की खरीदोगे? उस आदमी ने मैडम से कहा की मैडम हम इसके लिए आपको 50 lakh रुपये दे सकते |वह लेडी shocked रह गई! लेडी को विश्वास ही नहीं हुआ की ये 50 लाख की पेंटिंग उन्होंने सिर्फ़ 30 seconds में ही बना दी थी| अब उस लेडी ने खुदसे कहा की वो भी अब ऐसी painting बनाना सीखेगी| उस लेडी ने पता किया Pablo Picasso कहा रहते है| फिर उसने ढूंढ़ना शुरू किया वह लेडी उनको कई दिनों तक ढूंढ़ती है लेकिन वो नहीं मिलते है| फिर कई दिनों बाद Pablo Picasso का Exhibition लगा |

30 seconds में 50 लाख की पेंटिंग का राज़

ढूंढते ढूंढते Pablo Picasso के पास गई और वो painting दिखाते हुवे बोली जो Pablo Picasso ने Draw की थी “सर आपने मुझे पहचाना?”में वही लेडी हूँ जो आपको मिली थी आपने मेरी एक पैन्टिन्ग 30 सेकंड में Draw की थी वह सचमें 50 लाख की painting थी  उन्होंने कहा yes I remember. मैंने आपके लिए वो पेंटिंग बनाई थी | उस लेडी ने कहा “सर में सीखना चाहती हूँ 30 सेकंड में 50 लाख की painting आपने कैसे बनाई”

Pablo ने कहा look mam जो painting आपने 30 सेकंड में 50 लाख की बनी हुई देखी उसको बनाने के लिए मुझे 30 साल लग गए! (उस लेडी ने धीमी आवाज में ) 30 साल लग गए? it took me 30 long years to draw a painting worth 50 lakh rupees in just 30 seconds. (केवल 30 सेकंड में 50 लाख रुपये की पेंटिंग बनाने में मुझे 30 साल लग गए)

 दोस्तों अभ्यास में इतनी ताकत है होती है की लगातार अगर पानी की एक बूँद कई दिनों तक पत्थर पर एक ही जगह गिरे तो पत्थर में भी छेद हो जाता है तो दोस्तों अगर आप किसी भी काम को लगातार करते है तो उस काम में आपको success मिलना तय है

The post Motivational Story : अभ्यास की महत्वपूर्णता: Pablo Picasso की कहानी appeared first on National Thoughts.



This post first appeared on Hyderabadrep Encounter, please read the originial post: here

Share the post

Motivational Story : अभ्यास की महत्वपूर्णता: Pablo Picasso की कहानी

×

Subscribe to Hyderabadrep Encounter

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×