Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

sanju movie review ,

sanju movie review ,

दोस्तों आज हम हालिया रिलीज़ मूवी संजय दत्त की ऑटोबायोग्राफी अर्थात संजू की बात करेंगे , जिसे राजकुमार

हिरानी ने डायरेक्ट किया है , जिसमे स्टार कास्ट है रणवीर कपूर , मनीषा कोइराला , परेश रावल , सोनम कपूर ,

विक्की कौशल , दिया मिर्ज़ा , बोमन ईरानी ।

बतौर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के काम से कौन वाक़िफ़ नहीं है , बेहतरीन डायरेक्शन किया है , इस फिल्म में संजय

दत्त बार बार यही चिल्ला कर के कहा रहा है , मैं ठरकी, शराबी ,ऐय्यास,ड्रगिस्ट , लाख सही मगर मैं टेररिस्ट नहीं हूँ ,

बात सुरु करते हैं एक्टर रणबीर कपूर की तो मेरे ख़याल से संजय दत्त का इससे बेहतरीन कैरेक्टर खुद संजय दत्त भी

नहीं निभा पाता , क्यों की अब उनकी उम्र ढल चुकी है , फिल्म में संजय दत्त के रोमांटिक सीन को भी इस तरह से

दिखाया गया है , की दर्शक सिर्फ लुत्फ़ उठायें , अगर वो पैसे लगाकर फिल्म देख रहे हैं , तो फालतू का रोना धोना देख

कर बोर न हो ,

फिल्म में विक्की कौशल का ख़ास रोल है जो संजय दत्त के गुजराती दोस्त कमलेश का किरदार निभा रहा है , इस

फिल्म में उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए बहुत कम है , इतने बड़े स्टार्स के सामने भी बंदा कहीं किसी से कम

नहीं दिखा है , फिल्म में ज़्यादातर सीन में वो दिखाई दिए हैं , ये फिल्म विक्की कौशल के एक्टिंग कैरियर के लिए मील

का पत्थर साबित होगी , सोनम कपूर ने संजय दत्त की गर्लफ्रेंड रूबी का किरदार निभाया है , जो जितना भी है खूबसूरत

है , सोनम कपूर ने किरदार निभाने में कहीं कोई कमी नहीं की है , फिल्म का ट्रेलर देख कर लोगों को लगा था की इसमें

संजय दत्त की और भी गर्लफ्रेंड को दिखाया जायेगा , मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं ।

परेश रावल ने सुनील दत्त साहेब का का किरदार अच्छा निभाया है , वो बहुत जगह पर लगे हैं की सुनील दत्त साहेब

होते तो सीन ऐसा ही दिखता , मनीषा कोइराला ने नरगिश जी का किरदार निभाया है जो बहुत बड़ा नहीं है मगर फिल्म

में अहम् भूमिका निभाता है , अब बात आती है अनुष्का शर्मा की जो की एक रायटर है , और बायोग्राफी लिखती है , और

संजय दत्त और मान्यता दत्त चाहते हैं की संजू की बायोग्राफी वो लिखें , किस तरह से उन्हें मनाया जाता है और

आखिर में वो लिख भी देती हैं , एकाध डायलॉग के दिया मिर्ज़ा का भी रोल है जो मान्यता दत्त का किरदार निभा रही हैं

, वो कैसे संजय दत्त को इमोशनली सपोर्ट करती हैं , ये दिखाया गया है ।

संगीत अच्छा है दो गाने हिट है , मैं बढ़िया तू भी बढ़िया ,  दूसरा गाना है  कर हर मैदान फ़तेह रे बंदया,  दर्शक को

इंतज़ार रहता है , की कुछ पोलिटिकल कुछ वायलेंस दिखाया जायेगा जैसा की न्यूज़ में दिखाया जाता था , मगर ऐसा

कुछ होता नहीं है , फिल्म संजय दत्त के किरदार के इर्द गिर्द ही घूमती रह जाती है , और खूबसूरत डायरेक्शन में इतना

खो जाती है , की फिल्म कब ख़त्म हो जाती है समझ में ही नहीं आता है , इस फिल्म को राजकुमार हिरानी का जादू

कहना ज़्यादा सही होगा , फिल्म टेरोरिस्ट संजय दत्त जो न्यूज़ में दिखाया जाता था , उससे ताल्लुक नहीं रखती , उस

मासूम संजू के इर्द गिर्द घूमती है कैसे परिस्थितियों का मारा संजू आफतों में फंसता जाता है , और आखिर कार एक दिन

वो अपने मुकाम पर वापस पहुंच जाता है ,

sanju movie trailer 

हालाँकि मैंने भी आज तक बी. एस . थापा सर से संजू के बारे में जितना सुना था उतना ही इस फिल्म में भी पाया ,

जिन्होंने सुनील दत्त साहब के साथ दो फ़िल्में की थी , हिमालय से ऊंचा , रेशमा शेरा , रेशमा शेरा में संजू ने एक छोटा

सा रोल भी प्ले किया था थापा सर दत्त परिवार से जुड़े हुए थे , वो संजू को बहुत करीब से जानते थे ।

तो दोस्तों आप भी बेझिझक इस फिल्म को देखिये , और और इंजॉय करिये । मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई मैं इसे ५ से

४ अंक देता हूँ ।

white tiger safari rewa mp 

pix taken by google

The post sanju movie review , appeared first on Pushpendra Dwivedi.



This post first appeared on Thoughts And Shayari, please read the originial post: here

Share the post

sanju movie review ,

×

Subscribe to Thoughts And Shayari

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×