Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कोल्ड स्टोर की स्थापना से किसानों का झींगा उत्पादन व्यवसाय होगा सुरक्षित एवं स्थाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

जिला में मत्स्य पालन व झींगा उत्पादन बन रहा किसानों की आमदनी बढ़ाने वाला व्यवसाय
Dabwali News
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को जिला के गांव चौरमार खेड़ा में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लगभग तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाले दो कोल्ड स्टोर का नींव पत्थर रखा।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि लवणीय भूमि में मत्स्य पालन करके किसान अपनी आमदनी को बढा सकता है, जिसके लिए सरकार द्वारा मत्स्य पालन विभाग के माध्यम से अनेक किसान हितैषी कल्याणकारी योजनाएं शुरु की गई है, जिनमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, अनुसूचित जाति कल्याण योजना, इंटेंसिव योजना मुख्य रुप से शामिल हैं। सरकार द्वारा मत्स्य पालन पर 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। सिरसा जिला प्रदेशभर में खारे पानी में झींगा उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, जिला के लगभग 500 किसान सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला के गांव चौरमार खेड़ा में पहला कोल्ड स्टोर स्थापित किया गया है। इस कोल्ड स्टोर के माध्यम से किसानों को मत्स्य उत्पाद / झींगा बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और वे अपने गृह जिले में ही अपना उत्पाद आसानी से बेच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष किसानों को झींगा बेचने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जैसे रेट में कमी व बिचौलियों द्वारा कम रेट देना। कोल्ड स्टोर की स्थापना के बाद किसानों को अपने तैयार फसल के अच्छे दाम मिल सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिला के 22 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत एक करोड़ 77 लाख रुपये की अनुदान राशि वितरित की।
जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रदेशभर में लगभग 4200 एकड़ लवणीय भूमि में झींगा पालन किया जा रहा है जिसमें से अकेले सिरसा जिला में लगभग 1800 से 2000 एकड़ भूमि में झींगा पालन किया जा रहा है। सिरसा जिला आज झींगा उत्पादन में प्रदेशभर में पहले स्थान पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में विभाग द्वारा जिला के 297 लाभार्थियों को लगभग 19 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। जिला में आठ से दस प्रस्तावित कोल्ड स्टोर व रैफ्रिजेटर / इंस्यूलेटिड व्हीकल भी मत्स्य किसानों को वितरित किए जाएंगे।
किसानों द्वारा उपायुक्त पार्थ गुप्ता के समक्ष झींगा उत्पादन से संबंधित अनेक समस्याएं रखी गई। बिजली के कनेक्शन का लोड बढ़ाने व यूनिट दर कम करने की समस्या पर उपायुक्त ने कहा कि उनकी यह समस्या मुख्यालय तक पहुंचा दी जाएगी और जल्द ही उचित समाधान किया जाएगा। इस मौके पर गांव चौरमार खेड़ा के सरपंच जितेंद्र सिंह, रघुआना के पूर्व सरपंच जगतार सिंह, संजु देवी, मनीष कुमार, सतविंद्र कौर, गुरदीप सिंह, दर्शन सिंह, अरुण साहु, रमन, मंजु, अनन्या, दलवीर सिंह, सुनीता सहित विभिन्न गांवों के किसान मौजूद रहे।


This post first appeared on DabwaliNews.Com, please read the originial post: here

Share the post

कोल्ड स्टोर की स्थापना से किसानों का झींगा उत्पादन व्यवसाय होगा सुरक्षित एवं स्थाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

×

Subscribe to Dabwalinews.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×