Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शहर थाना डबवाली प्रभारी ने गांव देसू जोधा में लोगों को साइबर क्राइम व नशे के खिलाफ जागरुक किया

Dabwali News
शहर थाना डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने गांव देसू जोधा में लोगों को साइबर क्राइम तथा नशे के बारे में जागरूक किया । उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में साइबर क्राइम बड़ी तेजी से फैल रहा है, इसलिए हमें सावधान व सतर्क रहना चाहिए । उन्होंने कहा की सावधानी व सतर्कता ही हमें साइबरक्राइम से बचा सकती है, इसलिए हमें अपने मोबाइल फोन, व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट पर आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें,और न ही अपनी बैंक संबंधित डिटेल किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने आह्वान किया कि अपने फोन पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक या मोबाइल नंबरो पर कॉल करते समय सावधानी बरतें । उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है । उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ समाज के सभी लोग एकजुट होकर अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि नशा मुक्त एंव अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है । थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से आहवान किया की बेझिझक होकर नशा के सौदागरों की पुलिस को सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । इस अवसर पर थाना प्रभारी ने आमजन को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यातायात नियमों की पालना करने की हिदायत दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे स्वयं भी यातायात नियमों की पालना करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी सहमति से गांव में रात्रि ठीकरी पहरा लगाना सुनिश्चित करें ताकि किसी अपराधिक वारदात की पुनरावृति ना होने पाए। उन्होंने कहा कि रात्रि पहरा के दौरान अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। इस अवसर पर मौजूद गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने थाना प्रभारी को विश्वास दिलाया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान मे संपूर्ण सहयोग करेंगे।



This post first appeared on DabwaliNews.Com, please read the originial post: here

Share the post

शहर थाना डबवाली प्रभारी ने गांव देसू जोधा में लोगों को साइबर क्राइम व नशे के खिलाफ जागरुक किया

×

Subscribe to Dabwalinews.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×