Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट देने के आरोपी शिव भगवान व डॉ. गुरप्रीत कौर सेठी को लगा भारी झटका

एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब को व्यक्तिगत रूप से मिलकर सौंपा शहरवासियों का निंदा व कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव
डबवाली।
कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट देने के आरोप में फंसे शिव पैथ लैब के संचालक शिव भगवान एवं डॉ. गुरप्रीत कौर सेठी को उस समय भारी झटका लगा जब शहर डबवाली के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, पार्षदों एवं समाज के हर वर्ग की संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एकमत से शिव भगवान एवं डॉ. गुरप्रीत कौर सेठी द्वारा दीपक गर्ग के परिवार के सदस्य की कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट देने पर कड़ी निंदा करते हुए इनके खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी कानूनी कारवाने के लिए दीपक गर्ग के समर्थन में आ गए हैं। इस संदर्भ में विस्तरित जानकारी देते हुए कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट का दंश झेल रहे संघर्षशील व्यक्तित्व दीपक गर्ग ने बताया कि शिव पैथ लैब द्वारा पैसों के लालच में दी गई कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट के कारण समाज के हरवर्ग के प्रतिनिधि ने आरोपियों के इस कृत्य की लिखित एवं व्यक्तिगततौर पर कड़ी निंदा की एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल फर्जीवाड़े की पोल खोल अभियान में पूरी तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया। दीपक गर्ग ने आगे बताया कि उन्होंने सोमवार को एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब स. उपेन्द्रजीत सिंह धुमन से मिलकर डबवाली शहर के प्रमुख व्यक्तियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ दिए गए निंदा प्रस्ताव सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के प्रस्ताव की प्रतियां सौंपी और तथ्यों सहित पूरे मामले की जानकारी देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर एसएसपी महोद्य ने पूरी कानूनी कर्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
दीपक गर्ग ने बताया कि डबवाली नगरपरिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, नप उपप्रधान अमन बांसल, पार्षद सुलेखा रानी, पार्षद मोनिका रानी, पार्षद अमरनाथ बागड़ी, पार्षद विकास छाबड़ा, पार्षद मनीश कुमार, पार्षद सुमित अनेजा, पार्षद सुनील छिंदा, पार्षद संदीप शर्मा, अग्रवाल सभा रजि. के अध्यक्ष सतीश गर्ग काला केपी, आर्य समाज के अध्यक्ष सुदेश आर्य, अरोड़वंश सभा अध्यक्ष परमजीत सिंह सेठी लभु, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री कम्युनीटी परमजीत कोचर, नामधारी संगत के अध्यक्ष एकओंकार नामधारी, अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष असीम बांसल, श्री ब्राहम्णसभा के महासचिव मोहन लाल कौशिक, श्री परशुराम ब्राह्मणसभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा, आरएमपी डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, होम्योपैथी एसोसिएशन के प्रतिनिधि डा. अनिल गोयल, बीएएमएस एसोसिएशन की प्रतिनिधि सुनीता गोयल सहित डबवाली लैबोरेटरी एसोसिएशन, कैमिस्ट एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों ने निंदा प्रस्ताव जारी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गर्ग ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह उनके द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल फर्जीवाड़े की पोल खोल अभियान में जागरूक होकर भाग ले ताकि समाज के हर वर्ग को इस तरह क फर्जीवाड़ों से राहत मिल सके।




This post first appeared on DabwaliNews.Com, please read the originial post: here

Share the post

कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट देने के आरोपी शिव भगवान व डॉ. गुरप्रीत कौर सेठी को लगा भारी झटका

×

Subscribe to Dabwalinews.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×