Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

उसने कहा था- चंद्रधर शर्मा गुलेरी

उसने कहा था- चंद्रधर शर्मा गुलेरी
बड़े-बड़े शहरों के इक्के-गाड़िवालों की जवान के कोड़ों से जिनकी पीठ छिल गई हैऔर कान पक गए हैंउनसे हमारी प्रार्थना है कि अमृतसर के बम्बूकार्ट वालों की बोली का मरहम लगाएं. जब बड़े-बड़े शहरों की चौड़ी सड़कों पर घोड़े की पीठ चाबुक से धुनते हुएइक्केवाले कभी घोड़े की नानी से अपना निकट-सम्बन्ध स्थिर करते हैंकभी राह चलते पैदलों की आंखों के न होने पर तरस खाते हैंकभी उनके पैरों की अंगुलियों के पोरे को चींघकर अपने-ही को सताया हुआ बताते हैं. और संसार-भर की ग्लानिनिराशा और क्षोभ के अवतार बने नाक की सीध चले जाते हैंतब अमृतसर में उनकी बिरादरी वाले तंग चक्करदार गलियों में,हर-एक लड्ढी वाले के लिए ठहर कर सब्र का समुद्र उमड़ा कर 'बचो खालसाजी' 'हटो भाई जी' 'ठहरना भाई जी।' 'आने दो लाला जी.' 'हटो बाछा'.. कहते हुए सफेद फेटोंखच्चरों और बत्तकोंगन्नें और खोमचे और भारेवालों के जंगल में से राह खेते हैं.
क्या मजाल है कि 'जीऔर 'साहबबिना सुने किसी को हटना पड़े. यह बात नहीं कि उनकी जीभ चलती नहींपर मीठी छुरी की तरह महीन मार करती हुई,यदि कोई बुढ़िया बार-बार चितौनी देने पर भी लीक से नहीं हटतीतो उनकी बचनावली के ये नमूने हैं, 'हट जा जीणे जोगिएहट जा करमा वालिएहट जा पुतां प्यारिएबच जा लम्बी वालिए।समष्टि में इनके अर्थ हैं कि तू जीने योग्य हैतू भाग्योंवाली हैपुत्रों को प्यारी हैलम्बी उमर तेरे सामने हैतू क्यों मेरे पहिये के नीचे आना चाहती हैबच जा.
ऐसे बम्बूकार्टवालों के बीच में होकर एक लड़का और एक लड़की चौक की एक दुकान पर आ मिले. उसके बालों और इसके ढीले सुथने से जान पड़ता था कि दोनों सिक्ख हैं. वह अपने मामा के केश धोने के लिए दही लेने आया था और यह रसोई के लिए बड़ियां. दुकानदार एक परदेसी से गुंथ रहा था. जो सेर-भर गीले पापड़ों की गड्डी को गिने बिना हटता न था.
"तेरे घर कहां है?"
"मगरे मेंऔर तेरे?"
मांझे मेंयहां कहां रहती है?"
"अतरसिंह की बैठक मेंवे मेरे मामा होते हैं"
"मैं भी मामा के यहां आया हूंउनका घर गुरुबाजार में हैं"
इतने में दुकानदार निबटा और इनका सौदा देने लगा. सौदा लेकर दोनों साथ-साथ चले. कुछ दूर जा कर लड़के ने मुस्कराकार पूछा, "तेरी कुड़माई हो गई?"इस पर लड़की कुछ आंखें चढ़ा कर 'धत्कह कर दौड़ गईऔर लड़का मुंह देखता रह गया. दूसरे-तीसरे दिन सब्जीवाले के यहां फिर दूधवाले के यहां अकस्मात दोनों मिल जाते. महीना-भर यही हाल रहा. दो-तीन बार लड़के ने फिर पूछा, 'तेरी कुड़माई हो गई?' और उत्तर में वही 'धत्मिला. एक दिन जब फिर लड़के ने वैसे ही हंसी में चिढ़ाने के लिए पूछा तो लड़कीलड़के की संभावना के विरुद्ध बोली, "हां हो गई"
"कब?"
"कलदेखते नहींयह रेशम से कढ़ा हुआ सालू"
लड़की भाग गई. लड़के ने घर की राह ली. रास्ते में एक लड़के को मोरी में ढकेल दिया. एक छावड़ीवाले की दिन-भर की कमाई खोई. एक कुत्ते पर पत्थर मारा और एक गोभीवाले के ठेले पर दूध उड़ेल दिया. सामने नहा कर आती हुई किसी वैष्णवी से टकरा कर अन्धे की उपाधि पाई. तब कहीं घर पहुंचा.
"राम-रामयह भी कोई लड़ाई है. दिन-रात खन्दकों में बैठे हडि्डयांअकड़ गईं. लुधियाना से दस गुना जाड़ा और मेंह और बर्फ ऊपर से. पिंडलियों तक कीचड़ में धंसे हुए हैं. जमीन कहीं दिखती नहीं. घंटे-दो-घंटे में कान के परदे फाड़नेवाले धमाके के साथ सारी खन्दक हिल जाती है और सौ-सौ गज धरती उछल पड़ती है. इस गैबी गोले से बचे तो कोई लड़े. नगरकोट का जलजला सुना थायहां दिन में पचीस जलजले होते हैं. जो कहीं खन्दक से बाहर साफा या कुहनी निकल गई तो चटाक से गोली लगती है. न मालूम बेईमान मिट्टी में लेटे हुए हैं या घास की पत्तियों में छिपे रहते हैं.'
"लहनासिंह और तीन दिन हैं. चार तो खन्दक में बिता ही दिए. परसों 'रिलीफआ जाएगी और फिर सात दिन की छुट्टी. अपने हाथों झटका करेंगे और पेट-भर खाकर सो रहेंगे. उसी फिरंगी मेम के बाग में..मखमल की सी हरी घास है. फल और दूध की वर्षा कर देती है. लाख कहते हैंदाम नहीं लेती. कहती हैतुम राजा होमेरे मुल्क को बचाने आए हो". "चार दिन तक पलक नहीं झपकी. बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही. मुझे तो संगीन चढ़ा कर मार्च का हुक्म मिल जाय. फिर सात जर्मनों को अकेला मार कर न लौटूं तो मुझे दरबार साहब की देहली पर मत्था टेकना नसीब न हो. पाजी कहीं केकलों के घोड़ेसंगीन देखते ही मुंह फाड़ देते हैं और पैर पकड़ने लगते हैं. यों अंधेरे में तीस-तीस मन का गोला फेंकते हैं. उस दिन धावा किया था. चार मील तक एक जर्मन नहीं छोड़ा था. पीछे जनरल ने हट जाने का कमान दियानहीं तो..."
"नहीं तो सीधे बर्लिन पहुंच जाते! क्यों?" सूबेदार हजारसिंह ने मुस्कुराकर कहा, "लड़ाई के मामले जमादार या नायक के चलाए नहीं चलते. बड़े अफसर दूर की सोचते हैं. तीन सौ मील का सामना है. एक तरफ बढ़ गए तो क्या होगा?. 'सूबेदार जीसच हैलहनसिंह बोला, "पर करें क्याहडि्डयों-हडि्डयों में तो जाड़ा धंस गया है. सूर्य निकलता नहीं और खाई में दोनों तरफ से चम्बे की बावलियों के से सोते झर रहे हैं. एक धावा हो जायतो गरमी आ जाय.' "उदमीउठ,सिगड़ी में कोले डाल. वजीरातुम चार जने बालटियां लेकर खाई का पानी बाहर फेंकों. महासिंहशाम हो गई हैखाई के दरवाज़े का पहरा बदल ले.यह कहते हुए सूबेदार सारी खन्दक में चक्कर लगाने लगे.
वजीरासिंह पलटन का विदूषक था. बाल्टी में गंदला पानी भर कर खाई के बाहर फेंकता हुआ बोला, "मैं पाधा बन गया हूं. करो जर्मनी के बादशाह का तर्पण!" इस पर सब खिलखिला पड़े और उदासी के बादल फट गए. लहनासिंह ने दूसरी बाल्टी भर कर उसके हाथ में देकर कहा, "अपनी बाड़ी के खरबूजों में पानी दो. ऐसा खाद का पानी पंजाब-भर में नहीं मिलेगा". हांदेश क्या हैस्वर्ग है. मैं तो लड़ाई के बाद सरकार से दस धुमा जमीन यहां मांग लूंगा और फलों के बूटे लगाऊंगा.'
"लाड़ी होरा को भी यहां बुला लोगेया वही दूध पिलानेवाली फरंगी मेम..."
"चुप कर. यहां वालों को शरम नहीं.'
"देश-देश की चाल है. आज तक मैं उसे समझा न सका कि सिख तम्बाखू नहीं पीते. वह सिगरेट देने में हठ करती हैओठों में लगाना चाहती है और मैं पीछे हटता हूं तो समझती है कि राजा बुरा मान गयाअब मेरे मुल्क के लिए लड़ेगा नहीं.'
"अच्छाअब बोधसिंह कैसा है?"
"अच्छा है।"
"जैसे मैं जानता ही न होऊं ! रात-भर तुम अपने कम्बल उसे उढ़ाते हो और आप सिगड़ी के सहारे गुजर करते हो. उसके पहरे पर आप पहरा दे आते हो. अपने सूखे लकड़ी के तख्तों पर उसे सुलाते हो. आप कीचड़ में पड़े रहते हो. कहीं तुम न मांदे पड़ जाना. जाड़ा क्या हैमौत है और 'निमोनियासे मरनेवालों को मुरब्बे नहीं मिला करते.'
"मेरा डर मत करो. मैं तो बुलेल की खड्ड के किनारे मरूंगा. भाई कीरतसिंह की गोदी पर मेरा सिर होगा और मेरे हाथ के लगाए हुए आंगन के आम के पेड़ की छाया होगी"
वजीरासिंह ने त्योरी चढ़ाकर कहा, "क्या मरने-मारने की बात लगाई हैमरें जर्मनी और तुरक! हां भाइयोंकैसे?"
दिल्ली शहर तें पिशोर नुं जांदिए,
कर लेणा लौंगां दा बपार मडिए
कर लेणा नादेड़ा सौदा अड़िए
(ओय) लाणा चटाका कदुए नुं
क बणाया वे मजेदार गोरिये
हुण लाणा चटाका कदुए नुं
कौन जानता था कि दाढ़ियावाले घरबारी सिख ऐसा लुच्चों का गीत गाएंगे. पर सारी खन्दक इस गीत से गूंज उठी और सिपाही फिर ताजे हो गएमानों चार दिन से सोते और मौज ही करते रहे हों.
दोपहररात गई है. अन्धेरा है. सन्नाटा छाया हुआ है. बोधासिंह खाली बिसकुटों के तीन टिनों पर अपने दोनों कम्बल बिछा कर और लहनासिंह के दो कम्बल और एक बरानकोट ओढ़ कर सो रहा है. लहनासिंह पहरे पर खड़ा हुआ है. एक आंख खाई के मुंह पर है और एक बोधासिंह के दुबले शरीर पर. बोधासिंह कराहा.
"क्यों बोधा भाईक्या है?"
"पानी पिला दो"
लहनासिंह ने कटोरा उसके मुंह से लगा कर पूछा, "कहो कैसे हो?" पानी पी कर बोधा बोला, "कंपनी छूट रही है. रोम-रोम में तार दौड़ रहे हैं. दांत बज रहे हैं".
"अच्छामेरी जरसी पहन लो!"
"और तुम?"
"मेरे पास सिगड़ी है और मुझे गर्मी लगती है. पसीना आ रहा है"
"नामैं नहीं पहनता. चार दिन से तुम मेरे लिए..."
"हांयाद आई. मेरे पास दूसरी गरम जरसी है. आज सबेरे ही आई है. विलायत से बुन-बुनकर भेज रही हैं मेमेंगुरु उनका भला करें." यों कह कर लहना अपना कोट उतार कर जरसी उतारने लगा.
"सच कहते हो?"
"और नहीं झूठ?" यों कह कर नहीं करते बोधा को उसने जबरदस्ती जरसी पहना दी और आप खाकी कोट और जीन का कुरता भर पहन-कर पहरे पर आ खड़ा हुआ. मेम की जरसी की कथा केवल कथा थी.
आधा घण्टा बीता. इतने में खाई के मुंह से आवाज आई, "सूबेदार हजारासिंह."
"कौन लपटन साहबहुक्म हुजूर!" कह कर सूबेदार तन कर फौजी सलाम करके सामने हुआ.
"देखोइसी समय धावा करना होगा. मील भर की दूरी पर पूरब के कोने में एक जर्मन खाई है. उसमें पचास से जियादह जर्मन नहीं हैं. इन पेड़ों के नीचे-नीचे दो खेत काट कर रास्ता है. तीन-चार घुमाव हैं. जहां मोड़ हैवहां पन्द्रह जवान खड़े कर आया हूं. तुम यहां दस आदमी छोड़ कर सब को साथ ले उनसे जा मिलो. खन्दक छीन कर वहींजब तक दूसरा हुक्म न मिलेडटे रहो. हम यहां रहेगा".
"जो हुक्म"
चुपचाप सब तैयार हो गए. बोधा भी कम्बल उतार कर चलने लगा. तब लहनासिंह ने उसे रोका. लहनासिंह आगे हुआ तो बोधा के बाप सूबेदार ने उंगली से बोधा की ओर इशारा किया. लहनासिंह समझ कर चुप हो गया. पीछे दस आदमी कौन रहें. इस पर बड़ी हुज्जत हुई. कोई रहना न चाहता था. समझा-बुझाकर सूबेदार ने मार्च किया. लपटन साहब लहना की सिगड़ी के पास मुंह फेर कर खड़े हो गए और जेब से सिगरेट निकाल कर सुलगाने लगे. दस मिनट बाद उन्होंने लहना की ओर हाथ बढ़ा कर कहा, "लो तुम भी पियो."
आंख मारते-मारते लहनासिंह सब समझ गया. मुंह का भाव छिपा कर बोला, "लाओ साहब." हाथ आगे करते ही उसने सिगड़ी के उजाले में साहब का मुंह देखा. बाल देखे. तब उसका माथा ठनका. लपटन साहब के पटि्टयों वाले बाल एक दिन में ही कहां उड़ गए और उनकी जगह कैदियों से कटे बाल कहां से आ गए?" शायद साहब शराब पिए हुए हैं और उन्हें बाल कटवाने का मौका मिल गया हैलहनासिंह ने जांचना चाहा. लपटन साहब पांच वर्ष से उसकी रेजिमेंट में थे.
"क्यों साहबहमलोग हिन्दुस्तान कब जाएंगे?"
"लड़ाई ख़त्म होने पर. क्योंक्या यह देश पसन्द नहीं?"
"नहीं साहबशिकार के वे मजे यहां कहांयाद हैपारसाल नकली लड़ाई के पीछे हम आप जगाधरी जिले में शिकार करने गए थे-
हां.. हांवहीं जब आप खोते पर सवार थे और और आपका खानसामा अब्दुल्ला रास्ते के एक मन्दिर में जल चढ़ने को रह गया थाबेशक पाजी कहीं का. सामने से वह नील गाय निकली कि ऐसी बड़ी मैंने कभी न देखी थीं. और आपकी एक गोली कन्धे में लगी और पुट्ठे में निकली. ऐसे अफसर के साथ शिकार खेलने में मजा है. क्यों साहबशिमले से तैयार होकर उस नील गाय का सिर आ गया था नआपने कहा था कि रेजमेंट की मैस में लगाएंगे. हां पर मैंने वह विलायत भेज दिया. ऐसे बड़े-बड़े सींग! दो-दो फुट के तो होंगे?"
"हांलहनासिंहदो फुट चार इंच के थे. तुमने सिगरेट नहीं पिया?"
"पीता हूं साहबदियासलाई ले आता हूं" कह कर लहनासिंह खन्दक में घुसां अब उसे संदेह नहीं रहा था. उसने झटपट निश्चय कर लिया कि क्या करना चाहिए. अंधेरे में किसी सोने वाले से वह टकराया.
"कौनवजीरसिंह?"
"हांक्यों लहनाक्या कयामत आ गईजरा तो आंख लगने दी होती?"
"होश में आओ. कयामत आई और लपटन साहब की वर्दी पहन कर आई है."
"क्या?"
"लपटन साहब या तो मारे गए हैं या कैद हो गए हैं. उनकी वर्दी पहन कर यह कोई जर्मन आया है. सूबेदार ने इसका मुंह नहीं देखा. मैंने देखा और बातें की है. सोहरा साफ उर्दू बोलता हैपर किताबी उर्दू और मुझे पीने को सिगरेट दिया है?"
"तो अब!"
"अब मारे गए. धोखा है. सूबेदार होराकीचड़ में चक्कर काटते फिरेंगे और यहां खाई पर धावा होगा. उठोएक काम करो. पल्टन के पैरों के निशान देखते-देखते दौड़ जाओ. अभी बहुत दूर न गए होंगे. सूबेदार से कहो एकदम लौट आयें. खन्दक की बात झूठ है. चले जाओखन्दक के पीछे से निकल जाओ. पत्ता तक न खड़के. देर मत करो.
"हुकुम तो यह है कि यहीं"
"ऐसी तैसी हुकुम की! मेरा हुकुम... जमादार लहनासिंह जो इस वक्त यहां सब से बड़ा अफसर हैउसका हुकुम है. मैं लपटन साहब की ख़बर लेता हूं"
"पर यहां तो तुम आठ है."
"आठ नहींदस लाख. एक-एक अकालिया सिख सवा लाख के बराबर होता है. चले जाओ."
लौट कर खाई के मुहाने पर लहनासिंह दीवार से चिपक गया. उसने देखा कि लपटन साहब ने जेब से बेल के बराबर तीन गोले निकाले. तीनों को जगह-जगह खन्दक की दीवारों में घुसेड़ दिया और तीनों में एक तार-सा बांध दिया. तार के आगे सूत की एक गुत्थी थीजिसे सिगड़ी के पास रखा. बाहर की तरफ जाकर एक दियासलाई जला कर गुत्थी पर रखने...
बिजली की तरह दोनों हाथों से उल्टी बन्दूक को उठा कर लहनासिंह ने साहब की कुहनी पर तान कर दे मारा. धमाके के साथ साहब के हाथ से दियासलाई गिर पड़ी. लहनासिंह ने एक कुन्दा साहब की गर्दन पर मारा और साहब '&


This post first appeared on Waqt, please read the originial post: here

Share the post

उसने कहा था- चंद्रधर शर्मा गुलेरी

×

Subscribe to Waqt

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×