Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारतीय तटरक्षक में डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ICG Yantrik Recruitment 2019 : 11 अगस्त से शुरू हो चुके हैं आवेदन

ICG Yantrik Recruitment 2019 : भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) ने अपने 1/2020 बैच के लिए मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन ट्रेड से डिप्लोमा पास युवाओं के लिए यांत्रिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

उपर्युक्त उम्मीदवार 11 अगस्त 2019 से लेकर 17 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
पढ़ेंबिहार में स्टाफ नर्स/ट्यूटर की 9299 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – भारतीय तटरक्षक (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस)
पद का नाम – यांत्रिक1/2020 बैच
पदों की संख्या – तय नहीं
अंतिम तिथि – 17 अगस्त 2019
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष एवं एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में 3 वर्षकी छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के पास आल इंडिया कॉउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60%अंको से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन(रेडियो/पावर) का पास डिप्लोमा होना चाहिए.
वहीं एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के पास आल इंडिया कॉउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 %अंको से पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन(रेडियो/पावर) का डिप्लोमा होना चाहिए.
आवेदन शुल्क – सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
वेतनमान – ₹ 29,200/- (पे लेवल – 5)
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा.
पढ़ें – हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन ने फिर निकाली 3206 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल
फिजिकल फिटनेस –
i)  7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ 1.6 km Run in 7 minutes
ii)  20 उठा बैठक
iii)  10 पुश अप
iv)  लंबाई –157  से.मी.
v)  सीना – कम से कम 5 से.मी.
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. भारतीय तटरक्षक के यांत्रिक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इस www.joinindiancoastguard.gov.in के लिंक पर क्लिक करें.
2. इसके बाद होम पेज के स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Opportunities के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुल जाने पर Yantrik 02/2018 Batch (Diploma in Electrical /Mechanical/Electronics and Telecommunication Engineering) के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी योग्यता अनुसार नीचे दिए गए ट्रेड का चयन करें
(a) यांत्रिक टेक्निकल (मैकेनिकल)
(b) यांत्रिक टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल)
(c) यांत्रिक टेक्निकल (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन)
4. ट्रेड का चयन करने के बाद भर्ती संबंधित सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े और I Agree पर  करके OKकरें.
5. उम्मीदवार आवेदन फार्म खुल जाने पर उसे सावधानी से भरें और हस्ताक्षर, फोटो की स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करके Submit करें.
6. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
पढ़ें –बिहार में महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों के 2276 पदों पर सीधी भर्ती, पढ़ें डिटेल
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 11/08/ 2019
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 17/08/ 2019 शाम 5 बजे तक
ई- एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट की शुरुआत – 01/09/2019 से
परीक्षा की तिथि – सितंबर 2019
यांत्रिक भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदावर इस लिंक http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर क्लिक करें

The post भारतीय तटरक्षक में डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन appeared first on HumanJunction.

Share the post

भारतीय तटरक्षक में डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×