Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

‘नमो 2.0’ कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

Cabinet Ministers Modi Government 2019 : राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय अमित शाह बने नए गृह मंत्री

Cabinet Ministers Modi Government 2019 : 30 मई 2019 दिन गुरुवार को नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही एक बार फिर देश की बागडौर संभाल ली है.

23 मई को मिले विशाल जनादेश के बाद से ही कयास लगाने शुरू हो गए थे कि इस बार की सरकार में किन नए चेहरे को जगह मिलेगी और किसे फिर से सरकार में शामिल होने का दोबारा सौभाग्य दिया जाएगा.
बता दें कि गुरुवार को राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा और एनडीए के कुल 57 लोगों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी.
आज यानी की शुक्रवार को इन सभी मंत्रियों की विभागों की सूचि भी सामने आ गई है जिससे ये पता चल गया है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है.
पढ़ेंJ&K में इस वर्ष अप्रैल तक हुई 177 आतंकी घटनाएं, 61 सुरक्षाकर्मी शहीद – गृहमंत्रालय
गौरतलब है कि कल अपने शप के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि उनकी नई कैबिनेट अनुभव और युवा जोश का अच्छा मेल है जो देश की तरक्की में गंभीरता से काम करेगी.
आइए फिर जानते हैं किस व्यक्ति को मिला कौन सा विभाग
नमो कैबिनेट मंत्रियों का विभाग
नामपार्टीमंत्रालय
राजनाथ सिंहबीजेपीरक्षा मंत्री
अमित शाहबीजेपीगृह मंत्री
नितिन गडकरीबीजेपीसड़क परिवहन
डी वी सदानंद गौड़ाबीजेपीरसायन एवं उर्वरक
निर्मला सीतारमणबीजेपीवित्त
राम विलास पासवानएलजेपीउपभोक्ता एवं खाद्य
नरेंद्र सिंह तोमरबीजेपीकृषि एवं ग्रामीण विकास
रवि शंकर प्रसादबीजेपीकानून एवं संचार
हरसिमरत कौर बादलशिरोमणि अकाली दल (SAD)खाद्य प्रसंस्करण
थावरचंद गहलोतबीजेपीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
डॉ. एस. जयशंकरपूर्व राजनयिकविदेश मंत्री
रमेश पोखरियाल निशंकबीजेपीमानव संसाधन विकास
अर्जुन मुंडाबीजेपीअनुसूचित जनजाति कल्याण
स्मृति इरानीबीजेपीमहिला, बाल विकास एवं कपड़ा
डॉ. हर्षवर्धनबीजेपीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान
प्रकाश जावड़ेकरबीजेपीपर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण
पीयूष गोयलबीजेपीरेलवे, वाणिज्य और उद्योग
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपीपेट्रोलियम, स्टील, नैचरल गैस
मुख्तार अब्बास नकवीबीजेपीअल्पसंख्यक मामले
प्रहलाद जोशीबीजेपीसंसदीय कार्य, कोयला, खनन
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेबीजेपीस्किल डिवेलपमेंट
अरविंद सावंतशिवसेनाभारी उद्योग
गिरिराज सिंहबीजेपीपशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपीजल शक्ति
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विभाग 
नामपार्टीमंत्रालय
संतोष कुमार गंगवारबीजेपीश्रम और रोजगार
राव इंद्रजीत सिंहबीजेपीसांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
श्रीपाद नाइकबीजेपीआयुर्वेद, योग, आयुष व रक्षा राज्य मंत्री
डॉ. जितेंद्र सिंहबीजेपीराज्य मंत्री PMO, पूर्वोत्तर विकास, स्पेस, परमाणु ऊर्जा
किरण रिजिजूबीजेपीयुवा मामले, खेल और अल्पसंख्यक
प्रहलाद सिंह पटेलबीजेपीसंस्कृति और पर्यटन
आर के सिंहबीजेपीबिजली, अक्षय ऊर्जा, स्किल डिवेलपमेंट
हरदीप सिंह पुरीबीजेपीहाउसिंग ऐंड अर्बन अफेयर्स, सिविल ऐविएशन
मनसुख लाल मंडावियाबीजेपीशिपिंग और रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री
राज्य मंत्रियों के विभाग 
नामपार्टीमंत्रालय
फग्गन सिंह कुलस्तेबीजेपीस्टील मंत्रालय 
अश्विनी कुमार चौबेबीजेपीस्वास्थ्य और परिवार कल्याण
अर्जुन राम मेघवालबीजेपीसंसदीय कार्य मंत्री, भारी उद्योग
जनरल वीके सिंहबीजेपीसड़क एवं परिवहन
कृष्णपाल गुर्जरबीजेपीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
रावसाहेब दानवेबीजेपीउपभोक्ता मंत्रालय
जी किशन रेड्डीबीजेपीगृह मंत्रालय
पुरुषोत्तम रुपालाबीजेपीकृषि और किसान कल्याण
रामदास आठवलेआरपीआईसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
साध्वी निरंजन ज्योतिबीजेपीग्रामीण विकास
बाबुल सुप्रियोबीजेपीपर्यावरण, जंगल और जलवायु परिवर्तन
संजीव बालियानबीजेपीपशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
संजय धोत्रेबीजेपीHRD, संचार, IT
अनुराग ठाकुरबीजेपीवित्त/कॉरपोरेट अफेयर्स
सुरेश अंगड़ीबीजेपीरेलवे
नित्यानंद रायबीजेपीगृह
रतन लाल कटारियाबीजेपीजल शक्ति/सामाजिक न्याय अधिकारिता
वी मुरलीधरनबीजेपीविदेश/संसदीय कार्य
रेणुका सिंह सरुताबीजेपीअनुसूचित जनजाति कल्याण
सोम प्रकाशबीजेपीवाणिज्य एवं उद्योग
रामेश्वर तेलीबीजेपीखाद्य प्रसंस्करण
प्रताप सारंगीबीजेपीसूक्ष्म एवं लघु उद्योग
कैलाश चौधरीबीजेपीकृषि एवं किसान कल्याण
देबोश्री चौधरीबीजेपीमहिला एवं बाल विकास


The post ‘नमो 2.0’ कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट appeared first on HumanJunction.

Share the post

‘नमो 2.0’ कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×