Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बस कुछ ही देर में जारी होगा AIIMS MBBS Admit Card 2019, ऐसे करें डाउनलोड

AIIMS MBBS Admit Card 2019 : 25 और 26 मई को आयोजित होगी परीक्षा

AIIMS MBBS Admit Card 2019 : ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने अपने नई दिल्ली,पटना, भोपाल,भुबनेश्वर,जोधपुर,ऋषिकेश,रायपुर,गुंटूर (आंध्रप्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) समेत अन्य संस्थानों में MBBS सीटों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने एम्स में डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए MBBS कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया हो वो अपना एडमिड कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 मई 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि MBBS प्रोग्राम के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 25 मई 2019 और 26 मई 2019 को किया जाएगा.
पढ़ें पौधों एवं जानवरों की 10 लाख प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर – UN
ये परीक्षा दिन में दो पाली में आयोजित की जाएगी पहली सुबह 9 से 12:30 बजे और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे.
इस बार AIIMS MBBS के लिए 1120 सीट उपलब्ध हैं जिसके लिए लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार एंट्रेस परीक्षा में बैठेंगे.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1.AIIMS MBBS एडमिशन टेस्ट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के इस लिंक http://mbbs.aiimsexams.org पर क्लिक करें.
2. उम्मीदवार खुले हुए होम पेज पर नज़र आ रहे बॉक्स में अपनी आई.डी,पासवर्ड और दिए गया कैप्चा कोड डालकर LOG IN ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदनकर्ता का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नज़र आ जायेगा जिसका उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल लें.
पढ़ें 99 साल के इतिहास में जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला कुलपति
इस विषय से इतने अंक के पूछे जाएंगे सवाल
  • फिजिक्स: 60 सवाल
  • केमेस्ट्री : 60 सवाल
  • बायोलॉजी: 60 सवाल
  • जनरल नॉलेज- 10 सवाल

The post बस कुछ ही देर में जारी होगा Aiims Mbbs Admit Card 2019, ऐसे करें डाउनलोड appeared first on HumanJunction.

Share the post

बस कुछ ही देर में जारी होगा AIIMS MBBS Admit Card 2019, ऐसे करें डाउनलोड

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×