Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

1 मई से हवाई,रेलवे,मोबाइल सिम और बैंक सेवाओं में हो रहे नए बदलाव, जानें

Rules Changes From May 1st : ये बदलाव आम आदमी को दे सकते हैं बड़ी राहत

Rules Changes From May 1st : मई महीने की शुरूआत होते ही कुछ क्षेत्रों में देश नए बदलाव से आज रूबरु हो रहा है.

ये बदलाव बैंक, रेलवे,मोबाइल सिम और हवाई सेवाओं में मुख्य रुप से देखा जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
आइए फिर जानते हैं इन क्षेत्रों में कौन से नए बदलाव हो रहे 1 मई से शुरू..
पढ़ें – वोट डालने वाले मतदाताओं को मिलेगा 5 हजार तक का इनाम, चुनाव आयोग की पहल
सिम खरीदने में आधार जरूरी नहीं
1 मई से मोबाइल का नया सिम खरीदने के लिए अब से आधार की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसके लिए रसंचार कंपनियों ने डिजिटल केवाईसी (KYC) सिस्टम तैयार किया है, जिसके जरिए सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक का वेरिफिकेशन कर उसका नंबर 1-2 घंटे में चालू कर दिया जाएगा.
रेल यात्री 4 घंटे पहले भी बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन
ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अब रिजर्वेशन चार्ट बनने से 4 घंटे पहले तक अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे.बता दें कि अभी ये सुविधा 24 घंटे पहले तक की थी.
हालांकि अगर यात्री बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव के बाद भी यात्रा नहीं करते हैं और टिकट को कैंसल कराते हैं तो उन्हें रिफंड का कोई पैसा नहीं मिलेगा.
एयर इंडिया नहीं वसूलेगा केंसिलेशन चार्ज
1 मई यानी की आज से देश की सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया की टिकट कैंसिल कराने पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा.
हालांकी एयरलाइन ने ये सुविधा टिकट बुक करने के 24 घंटे के अंदर उसे कैंसिल करने या बदलाव करने के लिए दी है.
इस बारे में एअर इंडिया के CMD ने खुद इस बात की पुष्टी की है.
एसबीआई की तरफ से अच्छी और बुरी खबर
दरअसल भारतीय स्टेट बैंक एक लाख से ज्यादा के ​सेविंग्स डिपॉजिट पर ब्याज दर घटाने जा रही है, इसकी वजह रिजर्व बैंक द्वारा अप्रैल में रेपो रेट में की गई कटौती है.
गौरतलब है की SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्किंग नियम को अपनाते हुए सेविंग्स डिपॉजिट और अल्पकालिक कर्ज दरों को RBI रेपो रेट से जोड़ दिया है.
पढ़ें – एक शहर जिसकी तकदीर सोशल मीडिया ने पूरी तरह बदल दी
PNB बंद कर रहा किटी वॉलेट
पंजाब नेशनल बैंक अपनी पेमेंट वॉलेट सर्विस PNB Kitty Wallet को आज से हमेशा के लिए बंद कर रहा है.
PNB ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और अपने ग्राहकों से अपील करी कि वो अपने वॉलेट के पैसे या तो खर्च कर लें या फिर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर IMPS के जरिए ट्रांसफर कर लें.

The post 1 मई से हवाई,रेलवे,मोबाइल सिम और बैंक सेवाओं में हो रहे नए बदलाव, जानें appeared first on HumanJunction.

Share the post

1 मई से हवाई,रेलवे,मोबाइल सिम और बैंक सेवाओं में हो रहे नए बदलाव, जानें

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×