Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रोटेटिंग कैमरे से लैस Samsung Galaxy A80 लांच , जानें स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A80 Launch : इसका रोटेटिंग कैमरा फ्रंट और रियर दोनों का काम करता है.

Samsung Galaxy A80 Launch : टेक कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन A80 को बुधवार यानी की आज लांच कर दिया है.

थाइलैंड के एक इवेंट में लांच किए गए इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने तो बताया लेकिन कीमत को लेकर उसने कुछ साफ नहीं किया.
बता दें कि इस SAMSUNG A80 की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिए जाने वाला रोटेटिंग कैमरा जो की फ्रंट और रियर दोनों का काम करता है.
आइए फिर जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर और उसकी खासियतों के बारे में..

पढ़ेंसैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल फोन किया लांच, इसमें बहुत कुछ है खास

Samsung Galaxy A80 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A80 में 6.7 इंच का फुल-एचडी +सुपर एमोलेड ‘न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले’ दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है जिसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है.
बात करते हैं इसके सबसे अहम फीचर के बारे में तो इसमें तीन कैमरा सेटअप वाला रोटेटिंग कैमरा दिया गया है.
इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है.यही नहीं फोन में 3D डेप्थ कैमरा भी दिया गया है.
बता दें कि इस स्मार्टफोन में इंस्टाल कैमरों का AI सेंसर इतना जबरदस्त है कि सेल्फी के लिए जैसे ही यूज़र सेल्फी मोड को चुनेंगे, तीनों कैमरे अपने आप पॉप-अप होकर फ्रंट पैनल पर रोटेट हो जाएंगे.
वहीं स्टोरेज की बात करें तो फिलहाल ये 8GB रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी के साथ लांच किया गया है और अलग से माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं दिया गया है.
पढ़ें जानें 2019 की देश की टॉप यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम
A80 की बैटरी 3,700 एमएएच की है जो की 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
इसके दाम के बारे में हमने पहले ही बता दिय़ा है की अभी इसे लेकर कंपनी ने कोई अधिकारिक सूचना नहीं जारी की है, वही भारत में ये कब तक लांच होगा इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

The post रोटेटिंग कैमरे से लैस Samsung Galaxy A80 लांच , जानें स्पेसिफिकेशन appeared first on HumanJunction.

Share the post

रोटेटिंग कैमरे से लैस Samsung Galaxy A80 लांच , जानें स्पेसिफिकेशन

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×