Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Padma Award List 2019 : राष्ट्रपति कोविंद ने प्रदान किए पद्म अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

Padma Award List 2019 : इस वर्ष भारत के राष्ट्रपति ने 112 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है

Padma Award List 2019 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को एक समारोह में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.
बता दें की इस वर्ष भारत के राष्ट्रपति ने 112 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है.जिसमें 21 महिलाएं व विदेशी, प्रवासी भारतीय, पीआईओ, ओसीआई श्रेणी के 11 व्यक्ति, 3 मरणोपरांत और 1 ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी शामिल हैं.
ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, प्रशासनिक सेवा आदि में उत्कृष्ट काम करने वाले को दिए जाते हैं.
जानकारी के लिए बता दें की पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाते हैं,पद्म भूषण’ उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और ‘पद्मश्री’ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं.
पढ़ेंभारतीय इतिहास के सबसे बड़े दानी बने अजीम प्रेमजी,अब तक दिए 1.45 लाख करोड़ रुपये
पद्मविभूषण अवार्ड
राष्ट्रपति ने 3 लोगों को पद्मविभूषण अवार्ड दिया है जिसमें छत्तीसगढ़ की रहने वाली लोकगायिका तीजन बाई, विदेशी धरती जिबूती से इस्माइल उमर गुलेह शामिल हैं.
वहीं व्यापार और उद्योग बुनियाद के लिए महाराष्ट्र के अनिल कुमार मणिभाई नाइक भी पद्मविभूषण से सम्मानित हुए हैं.
पद्मभूषण अवार्ड
भारत के तीसरा सबसे बड़ा नागरिक अवार्ड पद्मभूषण पाने वालों में पंजाब के राजनेता व राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा, सिस्को के पूर्व सीईओ यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष जॉन चैम्बर्स, मलयालम फिल्म अभिनेता विश्वनाथन मोहनलाल और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा का नाम है.
इसके अलावा आरएसएस नेता दर्शन लाल जैन, एमडीएच के संस्थापक सीईओ महाशय धर्म पाल गुलाटी, चिकित्सा पेशेवर अशोक लक्ष्मणराव कुकड़े, एन नारायणन, पर्वतारोही बछेंद्री पाल और पूर्व सीएजी वी के शुंगलु पद्म भूषण प्राप्त करने वालों में शामिल थे.
पढ़ें – सलाम ! इस भिखारन ने भीख में मिले 6 लाख शहीद CRPF जवानों को दिया दान
पद्मश्री अवार्ड
फुटबॉलर सुनील छेत्री, तीरंदाज एल बोम्बायला देवी, क्रिकेटर गौतम गंभीर, भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कप्तान प्रशांति सिंह को राष्ट्रपति ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है.
वहीं भोजपुरी गायक हीरा लाल यादव, तेजाब हमला पीड़ितों के लिए काम करने वाले प्लास्टिक सर्जन रामास्वामी वेंकटस्वामी, जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले किसान भरत भूषण त्यागी, पुरातत्वविद् एस श्रीनिवासन, पूर्व आईपीएस ज्योतिनिवास कुमार सिन्हा, मत्स्यपालन के क्षेत्र में सक्रिय सुल्तान सिंह, संस्कृत विद्वान बृजेश कुमार शुक्ल और मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री को भी पद्मश्री प्रदान किया गया.
पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पाने वाले लोगों के नामों की पूरी लिस्ट पाने के लिए इस लिंक Please click here for list of Awardees पर क्लिक करें.


The post Padma Award List 2019 : राष्ट्रपति कोविंद ने प्रदान किए पद्म अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट appeared first on HumanJunction.

Share the post

Padma Award List 2019 : राष्ट्रपति कोविंद ने प्रदान किए पद्म अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×