Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पीएम ने लांच किया “वन नेशन वन कार्ड” स्कीम, अब एक ही कार्ड से करें सारे भुगतान

One Nation One Card : सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड में एक खास फीचर जोड़ा जाएगा.

One Nation One Card : देश को डिजिटल युग की तरफ ले जाने की दिशा में प्रधानमंत्री ने एक और कदम बढाया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक देश एक कार्ड(One Nation One Card) योजना की शुरूआत करी है.
इस योजना के तहत लांच किए गए कार्ड से आप पैसे निकालना,शॉपिंग करना,मेट्रो या अन्य ट्रांसपोर्ट के टिकट का भुगतान सब कुछ इस एक ही कार्ड से कर सकते हैं.
बता दें की फिलहाल के लिए ये कार्ड अभी अहमदाबाद में ही चलेगा लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.
पढ़ेंअब ग्राफिक्स की मदद से यात्री घर बैठे ही देख सकेंगे ट्रेनों की खाली सीटें
गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने इसे लांच किया, उन्होंने इस मौके पर कहा की कई प्रयासों के बाद अब देश में ‘एक देश-एक कार्ड’ का सपना सच होने जा रहा है.
पीएम ने कहा की स्वदेश निर्मित इस नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड से आप पैसे भी निकाल पाएंगे,शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में भी वही कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा.
स्मार्ट कार्ड की तरह करेगा काम
दरअसल इस सुविधा को अमल में लाने के लिए सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड में एक खास फीचर जोड़ा जाएगा.
बैंक द्वारा अब जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) फीचर होगा. ये किसी और वॉलेट की तरह ही काम करेगा.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा था की यह यात्रा करते समय आपकी तमाम दिक्कतों को दूर करेगा
पढ़ेंगृहमंत्री ने पूरे देश के लिए एकल आपातकालीन नंबर ‘112’ किया लांच
यहां कर सकते हैं उपयोग
इस कार्ड का इस्तेमाल मेट्रो, बस,मॉल, उप नगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग, स्मार्ट सिटी और खुदरा दुकानों में भी किया जा सकेगा.
इन देशों में पहले से है सुविधा
बता दें की अभी सिंगापुर, लंदन, पेरिस, सिडनी, पर्थ, मेलबर्न जैसे दुनिया के अन्य शहरों में इस तरह का कार्ड पहले से इस्तेमाल हो रहा है.

The post पीएम ने लांच किया “वन नेशन वन कार्ड” स्कीम, अब एक ही कार्ड से करें सारे भुगतान appeared first on HumanJunction.

Share the post

पीएम ने लांच किया “वन नेशन वन कार्ड” स्कीम, अब एक ही कार्ड से करें सारे भुगतान

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×