Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एक क्लिक में डाउनलोड करें AAI मैनेजर/जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के एडमिट कार्ड

AAI Junior Executive Admit Card 2018 : 29 व 30 नवंबर 2018 और 02 व 03 दिसंबर 2018 को होगी परीक्षा

AAI Junior Executive Admit Card 2018 :  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एयरपोट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) नई दिल्ली विभाग ने 908 मैनेजर/जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों को भरने के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने एयरपोट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर/जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन किया हो वो अपना एडमिड कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है

आपको बता दें कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का समय 16 जुलाई 2018 से लेकर 15 सितंबर 2018 तक था.

परीक्षा की तिथि – 29 व 30 नवंबर 2018 और 02 व 03 दिसंबर 2018

जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों की भर्ती ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2018 के माध्यम से की जाएगी.

पढ़ें – रिजर्व बैंक ने नौकरी से सेवानिवृत्त लोगों के लिए विभिन्न राज्यों में निकाली भर्ती
कुल पदों की संख्या – 908

पदों के नाम – मैनेजर , जूनियर एग्जीक्यूटिव

# पदों के नाम और संख्या

मैनेजर फाइनेंस – 18
मैनेजर फायर सर्विस – 16
मैनेजर टेक्निकल – 01
मैनेजर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल – 52
मैनेजर इंजीनियर सिविल – 71
मैनेजर ऑफिसियल लैंग्वेज – 03
मैनेजर ह्यूमन रिसोर्स – 06
मैनेजर कमर्शियल – 05
मैनेजर इलेक्ट्रॉनिक्स – 324
जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोल – 200
जूनियर एग्जीक्यूटिव फाइनेंस – 25
जूनियर एग्जीक्यूटिव फायर सर्विस – 15
जूनियर एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट आपरेशन – 69
जूनियर एग्जीक्यूटिव टेक्निकल – 10
जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसियल लैंग्वेज – 06
जूनियर एग्जीक्यूटिव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 27
जूनियर एग्जीक्यूटिव कॉरपोरेट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट सर्विस – 03
जूनियर एग्जीक्यूटिव ह्यूमन रिसोर्स – 32
जूनियर एग्जीक्यूटिव कमर्शियल – 25

ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की जानकारी

दिल्ली, मुंबई,कोलकाता,चेन्नई,गुवाहाटी,अहमदाबाद, हैदराबाद,नागपुर,तिरुवनंतपुरम,इलाहाबाद

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (साक्षात्कार), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और वॉइस टेस्ट,फिजिकल टेस्ट (कुछ पदों के लिए) के आधार पर किया जाना है.

पढ़ें – UPPCL ने विभिन्न ट्रेडों में निकाली असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती, पढें पूरी डिटेल
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस लिंक  https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/56785/login.html पर लॉग ऑन करें.

2. इसके बाद उम्मीदवार खुले हुए पेज पर CANDIDATE LOG IN के नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी यूजर आई.डी और पासवर्ड की जानकारी देकर LOG IN ऑप्शन पर क्लिक करे.

3. LOG IN ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदनकर्ता का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नज़र आ जायेगा जिसका उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल लें.

4. ध्यान रहे उम्मीदवार यूजर आई.डी और पासवर्ड वही जानकारी देंगे जो उनको आवेदन के दौरान मिली हो.

The post एक क्लिक में डाउनलोड करें AAI मैनेजर/जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के एडमिट कार्ड appeared first on HumanJunction.

Share the post

एक क्लिक में डाउनलोड करें AAI मैनेजर/जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के एडमिट कार्ड

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×