Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

NIOS DElEd परीक्षा के 1st सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

NIOS DElEd 2018 1st Semester Result : 31 मई से लेकर 2 जून 2018 तक आयोजित हुई थी परीक्षा

NIOS DElEd 2018 1st Semester Result : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) 2018 1st सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

बता दें कि Nios द्वारा ये परीक्षा 31 मई से लेकर 2 जून 2018 तक आयोजित कराई गई थी.
जानकारी के मुताबिक 1st सेमेस्टर में करीब देशभर के 13 लाख इन सर्विस शिक्षकों ने ये परीक्षा दी थी,जिसमें सबसे ज्यादा परीक्षार्थी 2.6 लाख बिहार के थे. अब देखना होगा कि इन लाखों बच्चों में कितने सफल हुए हैं.
पढ़ें – 1 सिंतबर से देश में हुए ये 4 बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ रहा सीधा असर
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक http://dled.nios.ac.in/ या  www.nios.ac.in पर क्लिक करें
2. इसके बाद होम पेज पर ऊपर की तरफ दिख रहे Result of the D.El.Ed Examination held in May-June 2018 के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक बॉक्स खुल जाएगा जिसमें आप अपना पंजीकरण संख्या(enrolment number),जन्मतिथि(DOB) डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. ऐसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट शो हो जाएगा जिसका आप चाहें तो भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
हेल्प डेस्क – गौरतलब है कि रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी या समस्या संबंधित पूछताछ के लिए उम्मीदवार विभाग के [email protected]’ इस मेल आईडी पर मेल भेज सकते हैं.
या फिर अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001809393 पर भी कॉल किया जा सकता है.
पढ़ें – वीजा से जुड़े नए नियम जारी, भारतीयों का विदेश जाना अब हुआ आसान
 क्या होती है NIOS D.El.Ed परीक्षा
ये एक डिप्लोमा प्रोग्राम है जो 3 वर्ष का होता है इसे विशेष तौर पर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्‍कूल में सर्विस कर रहे अध्‍यापकों के लिए तैयार किया गया है.
इस प्रोग्राम में टीचर्स के स्किल्‍स और अधिक विकसित करने के साथ ही उन्‍हें टीचिंग में और परिपक्व बनाया जाता है.

The post Nios Deled परीक्षा के 1st सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परिणाम appeared first on HumanJunction.

Share the post

NIOS DElEd परीक्षा के 1st सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×